UP Anti Bhu Mafia Portal 2024 : रजिस्ट्रेशन, शिकायत पंजीकरण

UP Anti Bhu Mafia Portal : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दवारा राज्य मे अबैध रुप से जमीन पर कब्जा करने वालो पर लगाम लगाने और प्रदेश मे भ्रष्टाचार मे कमी लाने के लिए एंटी भू माफिया पोर्टल को लॉंच किया गया है। जिसके दवारा पात्र लाभार्थी अपनी जमीन को बापिस लेने के लिए ऑनलाइन शिकायत के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। कैसे इस मिलेगा इस पोर्टल का लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पोर्टल के वारे मे।      

Anti Bhu Mafia Portal

UP Anti Bhu Mafia Portal 2024

उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य मे शांति व्यवस्था वनाए रखने और भ्रष्ट्राचार पर लगाम लगाने के लिए एंटी भू माफिया पोर्टल की शुरुआत की गई है। जिसके जरिए भूमि के अवैध तरीके से किये गए कब्ज़े से जुडी शिकायतों का समाधान किया जाएगा। पोर्टल का लाभ राज्य के किसान तथा आम नागरिको को मिलेगा और वे अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकेगें। इस सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारी आपकी सेवा के लिए 24*7 उपलब्ध रहेंगे तथा आपकी समस्या का समाधान करने के लिए सदा तैयार रहेगें ।

About of Anti Bhu Mafia Portal

पोर्टल का नामएंटी भू माफिया 
किसके दवारा शुरू किया गया उत्तर प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक 
प्रदान की जाने वाली सहायता भू-माफियाओ के चुंगल से मुकित दिलाना 
आवेदन प्रक्रिया

आधिकारिक वेवसाइट 

ऑनलाइन 

https://jansunwai.up.nic.in/

उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पोर्टल का मुख्य उद्देश्य 

भूमि के अवैध तरीके से किये गए कब्ज़े से जुडी शिकायतों का समाधान एंटी भू माफिया पोर्टल के जरिए ऑनलाइन करना है।   

एंटी भू माफिया पोर्टल शिकायत पंजीकरण 

भू माफिया से सम्बन्ध रखने वाले लोग भोले-भाले लोगों अपने जाल मे फंसा कर उनकी निजी सम्पतियो तथा सरकारी भूमि को अपने कब्जे मे ले लेते है। इन भू माफिया से जुडे लोगो की पहुँच बहुत ऊपर तक होती है। जिससे कि ये आम नागरिको के हितो से खिलवाड कर उन्हे ह्मेशा परेशान करने मे लगे रहते हैं। इन लोगो की समस्याओ को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एंटी भू माफिया पोर्टल (https://jansunwai.up.nic.in/) को शुरु किया है। जिसके जरिए आम आदमी को पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करने का अवसर मिलता है।

इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के लोग अवैध रूप से कब्ज़ा की गयी ज़मीन को वापस लेने के लिए अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते है इसके अलावा वे विडियो बना कर पोर्टल पर अपलोड भी कर सकते है। इसके लिए लाभार्थी घर बैठे ऑनलाइन ही अपनी शिकायत संबंधित विभाग के विरुद्ध दर्ज करा सकते हैं। इससे उनका समय वचेगा और प्रणाली मे पारदर्शिता आएगी।

टास्क फोर्स का किया जाएगा गठन

  • प्रदेश स्तर पर मुख्य सचिव, मंडल स्तर पर मंडलायुक्त, जिला स्तर पर जिलाधिकारी तथा तहसील स्तर पर SDM की अध्यक्षता मे टास्क फॉर्स वनाई जाएगी। ये फॉर्स अवैध कब्जो को हटाने की मानीटरिंग करेगी। 
  • यहा टास्क फॉर्स जमीन पर कब्जा करने बाले भू-माफियाओं को चिन्हित करेगी और दोषी पाए जाने की सिथति मे उनके खिलाफ सख्त कार्यावाही की जाएगी।
  • जिला स्तरीय टास्क फॉर्स शिकायतों के आधार पर मात्र 15 दिनो मे अबैध कब्जे हटा दिए जाएगें और उम्मीदवारों की जमींन से जुडी सारी परेशानियों का समाधान कुछ ही समय में किया हो जाएगा।

Anti Bhu Mafia Portal

उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पोर्टल के लाभ 

  • एंटी भू माफिया पोर्टल का लाभ उत्तर प्रदेश के स्थायी नागरिको को मिलेगा।
  • राज्य के नागरिको को ऑनलाइन सुविधा मिलने से वे अपनी शिकायत घर बैठे ऑनलाइन दर्ज करा सकेगें।
  • इससे उनका समय और पैसे दोनो की वचत होगी।
  • अब उम्मीदवार को अपनी शिकायत को लेकर किसी भी विभाग में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • लाभार्थीयो द्वारा की गई शिकायत का पंजीकरण करने के बाद ही उनकी समस्या का समाधान किया जाता है।
  • पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने के बाद मात्र 15 दिनो मे ही अबैध कब्जे हटा दिए जाते हैं।
  • इस पोर्टल पर लाभार्थी शिकायत दर्ज करने के अलावा विडियो को भी अपलोड कर सकते हैं।
  • उन सभी की जमीन वापस मिलेगी जिनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था।
  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर तहसील और हर मंडल में भू माफिया टास्क फ़ोर्स को बनाया गया है ताकि भू-माफियाओं के खिलाफ कडी कार्यावाही की जा सके।   

Uttar Pradesh Anti Bhu Mafia Portal की मुख्य विशेषताएं 

  1. प्रदेश के नागरिको को मिलेगी भू-माफियाओ के चुंगल से मुकित
  2. अब प्रदेश के नागरिको की जमीन को अबैध रुप से कब्जे मे नही लिया जा सकेगा।
  3. लाभार्थीयो दवारा उनकी जमीन अबैध रुप से कब्जे मे लेने पर वे ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेगें।
  4. एंटी भू माफिया पोर्टल को प्रदेश के नागरिको के हित के लिए चलाया गया है।
  5. इस पोर्टल के चलते नागरिको की जमीन से संवधित समस्याओ का समाधान होगा।
  6. ये पोर्टल प्रदेश के नागरिको को आत्म-निर्भर व जागरुक वनाता है।

Uttar Pradesh Anti Bhu Mafia Portal के लिए पात्रता 

  • उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी
  • वे लाभार्थी जिनकी जमीन अवैध रुप से कब्जे मे ली गई है।

एंटी भू माफिया पोर्टल के लिए महत्वपूर्ण दस्त्तावेज 

  1. स्थायी प्रमाण पत्र
  2. ईमेल-आइडी
  3. खाता खतौनी संख्या
  4. मोबाइल नम्वर

Anti Bhu Mafia Portal पर शिकायत रजिस्ट्रेशन कैसे करें 

Anti Bhu Mafia Portal registration

  • अब आपको शिकायत पंजीकरण वाले वटन पे किल्क करना है। 
  • यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।

Anti Bhu Mafia Portal registration

  • अब आपको मोबाइल नम्वर / ई-मेल आइडी / केप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको ऑटीपी भेजे वाले वटन पे किल्क कर देना है।
  • OTP भेजे के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टड मोबाइल नम्वर पर OTP भेजा जाएगा। आपको ये OTP दर्ज करने के बाद आपको “सबमिट करे लिंक” पर क्लिक कर देना है।
  • यहां किल्क करने के बाद आपके सामने एंटी भू माफिया शिकायत पंजीकरण का पेज खुल जायेगा।
  • आपको यहाँ अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी। सारी जानकारी देने के बाद आपको अंत मे “सन्दर्भ सुरक्षित करे” वाले लिंक पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार आपके दवारा ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
  • उसके बाद आपको शिकायत पंजीकरण का नंबर आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा। जिसकी  सहायता से आप अपनी एंटी भू माफिया शिकायत की स्थिति की जाँच कर सकते हो।

शिकायत पंजीकरण की स्थिति कैसे देखे 

  • सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना है। 

registration status the Anti Bhu Mafia Portal

  • अब आपको शिकायत की सिथति वाले वटन पे किल्क करना है। 
  • यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।

registration status the Anti Bhu Mafia Portal

  • अब आपको इस पेज मे शिकायत संख्या ,मोबाइल नंबर , ई मेल आईडी तथा कैप्चा कोड आदि जानकरी भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • सबमिट बटन पे किल्क करते ही आपके सामने कम्प्यूटर स्क्रीन पर शिकायत पंजीकरण की स्थिति आ जाएगी ।

पोर्टल पर शिकायत का समाधान में देरी होने पर क्या करे 

  • सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना है। 

resolving the complaint on the Anti Bhu Mafia Portal

  • अब आपको अनुस्मारक भेजें वाले वटन पे किल्क करना है। 
  • यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे पहुंच जाओगे।

resolving the complaint on the Anti Bhu Mafia Portal

  • इस पेज मे आपको शिकायत पजीकरण संख्या दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद आपको खोजे बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • खोजे बटन पर क्लिक करते ही आपके द्वारा दर्ज कराई गयी शिकायत की स्थिति आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • इस तरह आप यहाँ से दर्ज की गई शिकायत पर हुई कार्यवाही की जानकारी ले सकते हो।

पोर्टल पर फीडबैक देने की प्रक्रिया 

  • सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना है। 

Feedback on the Anti Bhu Mafia Portal

  • अब आपको आपकी प्रतिक्रिया वाले वटन पे किल्क करना है। 
  • यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे पहुंच जाओगे।  

Feedback on the Anti Bhu Mafia Portal

  • अब आपको शिकायत पंजीकरण संख्या, मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड भरना होगा।
  • उसके बाद आपको OTP प्राप्त करें वटन पे किल्क करना है। अब आपको ये OTP दर्ज करने के बाद फीडबैक की जांच करने के लिए “दर्ज करे” वाले वटन पर क्लिक करना होगा ।
  • यहां किल्क करने के बाद आपके दवारा फीडबैक दर्ज कर ली जायेगी।

एंटी भू माफिया मोबाइल ऐप डाउनलोड

  • सवसे पहले लाभार्थी को Google Play store मे जाना होगा।

mobile app Anti Bhu Mafia Portal

  • अब आपको search बटन पे anti bhu mafia portal up टाइप करके एंटर कर देना है।

mobile app Anti Bhu Mafia Portal

  • इसके बाद आपके सामने app की लिस्ट आ जाएगी।
  • यहां आपको दिए गए लिंक पर किल्क करना है।

mobile app Anti Bhu Mafia Portal

  • उसके बाद आपको ये ऐप डाउनलोड और इंस्टाल कर लेनी है।
  • इस तरह आपके दवारा एंटी भू माफिया मोबाइल ऐप डाउनलोड कर दी जाएगी।

UP Ganna Parchi Calendar Portal

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरुर करें।