बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी योजना | Uttar Pradesh Banking Sakhi yojana | BC Sakhi | बैंक सखी | How to apply
लॉकडाउन के चलते उत्तर प्रदेश सरकार दवारा ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देने के लिए बैंकिंग सखी योजना को शुरु किया गया है। इस योजना के जरिए ग्रामीण महिलाओं दवारा घर-घर जाकर पैसे का लेनदेन करवाया जाएगा। जिससे लोगों को बैंको के चक्कर नहीं काटने पडेग़ें। क्या है ये योजना और कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ। आइए जानते हैं।
बैंकिंग सखी योजना | Banking Sakhi yojana
ग्रामीण महिलाओं को आत्म-निर्भर और रोजगार उपलव्ध करवाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी दवारा बैंकिग सखी योजना को शुरु किया है। इस योजना से राज्य में बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सखी की नियुक्ति की जाएगी। इन सखियों को तत्काल तैनात करने की व्यवस्था की गई है। जिससे 58,000 ग्रामीण महिलाओं को सीधा रोजगार मिलेगा। यह ग्रामीण महिलाएं बैंकों से जुड़कर पैसे के लेनदेन को घर घर जाकर करवाएंगी। जिससे ग्रामीणों का सारा लेनदेन डिजिटल होगा और उन्हें बैंक जाने की आवश्यकता ही नहीं होगी। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा तो कम होगा और लाभार्थीयों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। इन संखियो को महिने में वेतन दिया जाएगा| इसके अतिरिक्त बैंक भी उनको लेनदेन पर कमिशन देगा, और उनकी हर महीने में एक निश्चित आए बन जाएगी। जिससे अब लोगों को बैंकों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। बल्कि अब बैंक ग्रामीणों तक खुद पहुंचेंगे। ये मत्वकांशी योजना है, जिसे कोरोना काल के समय में ग्रामीणों की भलाई के लिए ही शुरु किया गया है।
योजना का कार्यन्वयन | Scheme Implementation
यूपी बैंकिंग संवाददाता सखी योजना को लागू करने के लिए लगभग 35,938 स्वयं सहायता समूहों को 218.49 करोड़ रुपये की धनराशि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के तहत जारी की गई है। जिसके माध्यम से उन गैर-सरकारी संगठनों में काम करने वाली महिलाओं को मदद मिलेगी जो मास्क, प्लेटें, मसाले पैदा कर रही हैं और सिलाई / क्राफ्टिंग का काम करती हैं।
BC सखी योजना के कार्य | BC Sakhi Scheme Functions
- जनधन सेवाएं उपलव्ध करवाना
- लोगो को लोन मुहैया कराना
- लोन रिकवरी कराना
- स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की सेवाएं प्रदान करना
- बीसी सखी का मुख्य कार्य बैंक खाते से घर -घर जाकर जमा व् निकासी करवाना
BC सखी योजना के तहत 640 ग्राम पंचायतों में तैनाती की जाएगी | Deployment will be done in 640 gram panchayats under BC Sakhi scheme
682 में से 640 ग्राम पंचायतों में BC सखी योजना की तैनाती की जाएगी। तैनाती होने के बाद उन्हे प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। जिसके जरिए प्रत्येक गांव में योजना के अंतर्गत एक महिला को BC सखी के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। जो गाव के नागरिकों को बैंक से जुडी सुविधाएं उपलव्ध करवाएगी।
लेटेस्ट अपडेट | Latest update
बैंकिंग सखियों के माध्यम से प्रदेश के नागरिको को बैंकिंग सुविधाएं मिलने से उनके समय की वचत होगी और लेनदेन में भी आसानी होगी। BC Sakhi योजना के लिए ग्रामीण इलाकों में 58000 बैंकिंग सखियां तैनात की जाएगी। जिन्हे आजीविका मिशन द्वारा वेतन भी दिया जाएगा तथा उनके लिए जरूरी उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा इन सखियों को हार्डवेयर खरीदने के लिए 75000/- रुपये का ऋण भी प्रदान किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया | Selection Process
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 58000 महिलाओं का चयन BC योजना के अंतर्गत किया गया है। जिसमे पहले चरण में 56,875 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। चयन प्रक्रिया के बाद लाभार्थीयो के लिए प्रशिक्षण भी शुरू कर दिया गया है । उसके बाद सर्टिफिकेशन के लिए IIBF द्वारा एक ऑनलाइन परीक्षा करवाई जाएगी। यदि लाभार्थी परीक्षा मे पास नहीं होता है तो उसका नाम वेटिंग लिस्ट में भेजा जाएगा और उन्हें प्रशिक्षण पर दोवारा भेजा जाएगा। सर्टिफिकेशन के बाद अभ्यर्थी का पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जाएगा और उसके बाद उन्हें कार्यस्थल पर तैनात किया जाएगा। जिसके माध्यम से ग्राम स्तर पर महिलाओ को रोजगार मिलेगा और वे पंचायत भवन से अपना काम करेंगी और ग्रामीणो तक बैंकिग सुविधाएं पहुंचाएगी ।
महत्वपूर्ण जानकारी | Important information
उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जहां महिलाओं को रोजगार प्रदान करने और उन्हे आत्म-निर्भर वनाने के लिए BC Sakhi योजना को शुरु किया गया है। इस योजना से सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा 8.18 लाख से अधिक इकाइयां काम कर रही हैं।
महत्वपूर्ण तथ्य | important facts
लाभार्थी को योजना का लाभ देने के लिए 1 साल में 500 और आंगनवाड़ी केंद्रों को उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्रों में बदला जाएगा। अमेठी जिले में 1 हजार 943 आंगनवाड़ी केंद्र है। जिसमें से पहले चरण में 151 आंगनवाड़ी केंद्रों को उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्र में विकसित किया गया है। जविक जगदीशपुर में 30, तोलाई ब्लॉक 30, बहादुरपुर ब्लाक में 12, भेदुआ में 11, सिंहपुर ब्लाक में 11, अमेठी बाजार शुक्ल में 10, गौरीगंज में 10, मुसाफिरखाना में 10, शाहगढ़ के हैर ब्लॉक में 10, तथा भादर ब्लॉक ब्लॉक में 06 आंगनवाड़ी केंद्रों को उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्र में विकसित किया गया है। जिससे कि आंगनबाड़ी BC सखी योजना की सभी सुविधाएं घर-घर तक प्रदान की जाएगी।
योजना के तहत मिलने वाला वेतनमान | Scale of pay under the scheme
- BC सखी योजना के अंतर्गत पहले 6 महीने तक लाभार्थीयो को 4000/- रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।
- इसके अलावा लाभार्थीयो को बैंकिंग डिवाइस खरीदने के लिए अलग से 50000 रुपये दिए जाएंगे।
- बैंकिंग कार्यों के लिए लाभार्थीयो को एक कमीशन भी प्रदान की जाएगी।
- 6 महीने पूरे होने के बाद उस कमीशन के माध्यम से लाभार्थी कमाई भी कर सकेगें।
BC सखी मोबाइल ऐप | BC Sakhi Mobile App
लाभार्थीयो को योजना का लाभ देने के लिए BC सखी मोबाइल ऐप को लॉंच किया गया है। इस ऐप के माध्यम से आंगनबाड़ी BC Sakhi योजना के अंतर्गत आने वाली सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
उद्देश्य | An Objective
बैंकिंग सखी योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सशक्त वनाने के लिए रोजगार देने और इन महिलाओं के माध्यम से लोगों को घर बैठे बैंकिग सुविधाएं उपलध करवाना है।
पात्रता | Eligibility
- उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी
- ग्रामीण महिलाएं
- 10/12 वीं पास
- महिलाओं को बैंकिंग सेवाओ की समझ होनी चाहिए ।
- लाभार्थी महिलाएं पैसो का लेन-देंन करने में सक्षम होनी चाहिए।
- लाभार्थीयो को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलाने की समझ होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- रजिस्टड मोबाइल नम्वर
लाभ | Benefits
- बैंकिंग सखी योजना का लाभ उत्तर प्रदेश की ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा।
- इस योजना से राज्य की 58,000 ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मिलेगा।
- इससे ग्रामीण महिलाओं का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
- लाभार्थीयों को 4,000/- रुपये का वेतन 06 महीने तक दिया जाएगा।
- इसके अलावा बैंक भी उनको लेनदेन पर कमिशन देगा।
- लाभार्थीयों को दी जाने वाली धनराशी उनके बैंक खाते में सीधी ट्रांसफर की जाएगी।
- यह ग्रामीण महिलाएं बैंकों से जुड़कर पैसे का लेनदेन के लिए घर-घर जाएगीं।
- बैंकों से जुडी सभी प्रकार की सुविधएं इन महिलाओं दवारा लोगों को उपलध करवाई जाएगी।
- इससे लोगों के समय की बचत होगी।
- ये योजना लोगों की सुरक्षा को देखते हुए शुरु की गई है, ताकि कोरोना संकट के समय में लोगों की जिंदगी को वचाया जा सके।
विशेषताएं | Features
- लाभार्थी महिलाओ को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना
- महिलाओ को रोजगार से जोडना
- लाभार्थी महिलाओ के आर्थिक पक्ष को मजबूती प्रदान करना
- राज्य सरकार दवारा मिलेगी सहायता
बैंकिंग सखी योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Banking Sakhi Scheme
हमारे समाज की ग्रामीण महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए बैंकिंग सखी योजना अच्छी पहल है। जिससे हर महिला VLE पहचान और महिला SHG सदस्य के CSC ID निर्माण पर अच्छा कमीशन कमा सकती है। उन्हें कैसे मिलेगा लाभ आइए जानते हैं।
- बैंकिंग सखी योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी अधिकारिक वेव्साइट पे जाएं।
- अब आपको आवेदन करने के लिए Apply वाले वटन पे किल्क कर New registration वाले ऑप्श्न पर किल्क कर देना है।
- यहां किल्क करते ही आप अगले पेज में आ जाएगें।
- अब आपको दी गई जानकारी भरने के बाद Submit बटन पे किल्क कर देना है।
- यहां किल्क करते ही आपके दवारा आवेदन प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।
- इसके अलावा लाभार्थी नजदीकी बैंक में जाकर इस योजना के वारे में जानकारी ले सकते हैं।
BC सखी मोबाइल ऐप डाउनलोड और आवेदन प्रक्रिया | BC Sakhi Mobile App Download and Application Process
- सवसे पहले लाभार्थी को Google Play Store मे जाना होगा।
- उसके बाद आपको Search Box मे BC App टाइप कर enter कर देना है।
- अब आप अगले पेज मे आ जाओगे।
- यहां आपको दिए गए लिंक पे किल्क करना है।
- अब आपको इस ऐप को डाउनलोड और इंस्टाल करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- यहां आपको अपना फोन नंबर दर्ज करना होगा। उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा आपको ये OTP दिए गए बॉक्स मे दर्ज करना होगा।
- OTP दर्ज करने के बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ दिशा -निर्देश आएगें । आपको सारे दिशा -निर्देश ध्यान से पढ़ने होंगे उसके बाद आप next बटन पे क्लिक करना है।
- यहां किल्क करने के बाद आप नए पेज मे आ जाओगे ।
- अब आपको Basic profile पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप दी गयी सारी जानकारी दर्ज करने के बाद सब्मिट बटन पे किल्क कर देना है।
- इसी प्रकार आपको सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पे किल्क करते रहना है।
- अब आपको आव्श्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- सारी प्रक्रिया होने के बाद आपके दवारा योजना के अंतर्गत आवेदन कर दिया जाएगा।
- जो चयनित उम्मीदवार या जो चयनित नहीं हो पाएंगे उन्हें एप्प के माध्यम से सूचना दे दी जाएगी।
हेल्पलाइन नम्वर | Helpline Number
- 8005380270
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।