उत्तर प्रदेश आसान किस्त योजना | upenergy.in | पूरी जानकारी | ऑनलाइन आवेदन

मुख्यमंत्री आसान किस्त योजना | Uttar Pradesh Asan Kist Yojana | आसान किस्त योजना | Asan Kist Yojana | लाभ / पात्रता / उद्देश्य | Registration | Application Form

 

उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य मे आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लोगो को बिजली का बिल भरने के लिए आसान किस्त योजना को लागु किया गया है। इस योजना के जरिए लाभार्थी किस्तों में बिजली का बकाया बिल जमा कर सकते हैं। कैसे मिलेगा योजना का लाभ और आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपकोये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – मुख्यमंत्री आसान किस्त योजना के वारे मे।

UP Easy Installment Scheme

 

उत्तर प्रदेश बिजली बिभाग दवारा उपभोक्ताओं को बिजली सुविधा देने के लिए आसान किस्त योजना को शुरु किया गया है।  जिसके लिए चार किलोवाट तक के उपभोक्ता योजना केे लिए पंजीकरण कर सकते हैं। जिसमें शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। योजना के अंतर्गत पंजीकरण के समय उपभोक्ता को बकाया धनराशि का 5% अथवा न्यूनतम 1500/- रुपए के साथ महीने का वर्तमान बिल जमा करना होगा। जिसके अंतर्गत शहरी उपभोक्ताओं के लिए 12 किस्तों में बकाया बिल का भुगतान किया जाएगा और ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए 24 किस्तों में बकाया बिल का भुगतान किया जाएगा।

पर उसमें शर्त ये रखी गई है कि आवेदक को प्रत्येक माह मासिक किस्त के साथ उस माह का बिजली बिल भी जमा करना होगा। यदि किन्हीं कारणों से उपभोक्ता एक माह अपनी मासिक किस्त और वर्तमान बिल को जमा नहीं करता है, तो उसे अगले माह में दो मासिक किस्त और दोनों माह का बिजली बिल जमा करना अनिवार्य होगा । अगर कोई आवेदक लगातार दो मासिक किस्त और दो महीने का बिजली बिल जमा नहीं कर पाता, तो उस सिथती में उपभोक्ता का पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा।   

 

ये भी पढे — बिजली का बिल कैसे भरेंं

 

आसान क़िस्त योजना लेटेस्ट अपडेट 

आसान क़िस्त योजना के लिए राज्य के जिन लोगो ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए बाद बकाया किश्तों को जमा नहीं किया है उन लाभार्थीयों के कनेक्शन को काट दिया जायेगा। विभाग के अनुसार डिवीजन क्षेत्र के नगर में आसान क़िस्त योजना के लिए 3035 और ग्रामीण क्षेत्र में 14050 उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराया था जिसके बाद विभाग ने इन बकायादार उपभोक्ताओं के बकाया की राशि को किस्तों में कर दिया था परन्तु कुछ उपभोक्ताओं द्वारा इन मासिक किस्तों को जमा नहीं किया गया है जिसके चलते विभाग ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं से वसूली के साथ ही कनेक्शन के लिए अभियान शुरू करने की तयारी कर दी है।

योजना के अंतर्गत पैसों का भुगतान 

उत्तर प्रदेश आसान किस्त योजना सभी घरेलू शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो के लिए 4 किलोवाट तक के लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए है। इस योजना के अंतर्गत मूल धन राशि का 5% या न्यूनतम 1500/- रुपए के साथ बिल का भुगतान करना अनिवार्य है। यदि मूल धन राशि का 5% जिसमे ये 1500 रुपए से कम है तो इस सिथति मे उपभोक्ता को कम से कम 1500 रुपए जमा करने होंगे। जिसमे किस्त की राशि के साथ उपभोक्ता को वर्तमान बिल का भी भुगतान करना होगा।

उत्तर प्रदेश आसान किस्त योजना का मुख्य उद्देश्य 

बिजली उपभोक्ता पर बकाया जैसी समस्या को खत्म करने के उद्देश्य से इस योजना को शुरु किया गया है।

Easy Installment Scheme के लिए पात्रता

  • उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी
  • आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लाभार्थी
  • योजना के लिए सिर्फ घरेलू 4 किलो वाट के कनेक्शनों को पात्र माना गया है।
  • यदि उपभोक्ता ने सभी किश्त एवं बिल का भुगतान समय से किया है तभी ब्याज माफ किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश आसान किस्त योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • खाता नम्वर 
  • सर्विस अकांउट नम्वर
  • मोबाइल नम्वर 

आसान किस्त योजना के लाभ

  • आसान किस्त योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना से गरीब उपभोक्ता अपना बकाया बिजली बिल आसान किस्तों में जमा कर बिजली कनेक्शन कटने जैसी कार्रवाई से बचगें।
  • इस योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को मिलेगा।
  • इस योजना से बिजली का बिल उपभोक्ता द्वारा आसान किस्तों में पेय किया जाएगा।

  • इस योजना के तहत चार किलोवाट तक के शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता 12 किस्तों में और ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता 24 किस्तों में अपना बकाया बिजली बिल जमा करेगें।
  • योजना के तहत मासिक किस्त की कम से कम राशि 1500 रुपए होगी।
  • इस योजना का लाभ उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा, जो किस्तों की भुगतान अवधि में अपने वर्तमान मासिक विद्युत बिलों का भुगतान नियमित रूप से करते हैं।
  • उपभोक्ता दवारा सभी किस्तें समय से जमा करने पर 31 अक्टूबर तक का सरचार्ज को समाप्त किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ 11 नवंबर से 31 दिसंबर तक उपभोक्ता को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दवारा प्राप्त होगा।    
  • यदि किसी उपभोक्ता ने दो महीने तक किस्त एवं वर्तमान बिल का भुगतान नहीं किया है तो उसका रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जाएगा।
  • वह सभी लाभार्थी जिन का पंजीकरण निरस्त हो गया है उन्हें सर चार्ज में कोई छूट नहीं दी मिलेगी।
  • इस योजना के लिए हर महीने मासिक किस्त के साथ वर्तमान बिल देना अनिवार्य होगा।

उत्तर प्रदेश आसान किस्त योजना के लिए आवेदन कैसे करें

Rural – Registration

  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज मे आ जाओगे।

  • अब आपको Login वाले वटन पे किल्क करना है।
  • लॉगिन वटन पे किल्क करने के बाद नया पेज ऑपन होगा।

  • यहां आपको Account Number / Password डालने के बाद Generate OTP वटन पे किल्क करना है।
  • उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फार्म भरने के लिए Registration Now वटन पे किल्क करना है।
  • यहां आपको रजिस्ट्रेशन फार्म मे दी गई सारी जानकारी भरनी है।

  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको Register वटन पे किल्क कर देना है।
  • यहां किल्क करते ही आपका योजना के लिए पंजीकरण कर दिया जाएगा।

Urban – Registration

  • यहां किल्क करने के बाद आपको अपने अकाउंट नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है।
  • उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस फॉर्म में आपको दी गई सारी जानकारी भरने के बाद Register बटन पे क्लिक कर देना है।
  • यहां किल्क करते ही आपका उत्तर प्रदेश आसान किस्त योजना में पंजीकरण कर दिया जाएगा।

UP आसान किस्त योजना Toll Free Number

अगर आवेदक को इस योजना के वारे में कोई भी दिक्क्त आ रही है, तो इसके लिए बिजली विभाग दवारा 1912 की सुविधा दी गई है, जहां पे आप संपर्क कर इस योजना के वारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और ये भी जान सकते हैं, कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें।     

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।