Alpsankhyak Samuday Shadi Anudan Yojana 2024 : ऑनलाइन आवेदन

Alpsankhyak Samuday Shadi Anudan Yojana : अल्पसंख्यक समुदाय वर्ग के कल्याण और उनकी सिथति को बेहतर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार दवारा अल्पसंख्यक समुदाय शादी अनुदान योजना को लागु किया गया है। जिसके माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय वर्ग की कन्याओं को राज्य सरकार दवारा शादी के लिए प्रोत्साहन राशि उपलव्ध करवाई जाएगी, ताकि कन्याओं के परिवारवालों को आर्थिक परेशानी का सामना न करना पडे। कैसे मिलेगा योजना का लाभ और आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ़ना होगा। तो आइए जानते हैं – अल्पसंख्यक समुदाय शादी अनुदान योजना के बारे मे।     

Alpsankhyak Samuday Shadi Anudan Yojana

Alpsankhyak Samuday Shadi Anudan Yojana 2024

उत्तर प्रदेश सरकार दवारा अल्‍पसंख्‍यक समुदाय वर्ग के उत्थान और उन्हे शादी के दौरान आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाने के लिए अल्‍पसंख्‍यक समुदाय शादी अनुदान योजना को शुरु किया गया है। योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय की बेटियों को शादी के लिए 20000/- रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। राज्य की गरीब कन्याओं को योजना से जोडकर उन्हे शादी के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, और उन्हे आर्थिक रुप से मजबूत किया जाएगा। इस योजना से निर्धन कन्याओं को शादी मे पैसे को लेकर अडचन का सामना नहीं करना पडेगा। जिससे गरीब वर्ग के लोगो को शादी मे होने वाले खर्च के झंझट से मुकित मिलेगी। योजना के लिए सरकार दवारा गरीब अभिभावकों की बेटियों के विवाह के लिये अनुदान के मद में 05 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की गई है। योजना का लाभ लाभार्थी को ऑनलाइन आवेदन करके मिलेगा।     

About of Alpsankhyak Samuday Shadi Anudan Yojana

योजना का नामअल्‍पसंख्‍यक समुदाय शादी अनुदान योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के अल्‍पसंख्‍यक समुदाय वर्ग
प्रदान की जाने वाली सहायताशादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन 
हेल्पलाइन नम्वर  http://shadianudan.upsdc.gov.in/

अल्‍पसंख्‍यक समुदाय शादी अनुदान योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य अल्‍पसंख्‍यक समुदाय वर्ग की कन्याओं को शादी के दौरान राज्य सरकार दवारा आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाना है। 

Alpsankhyak Samuday Shadi Anudan Yojana के लिए पात्रता

  1. उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी
  2. अल्पसंख्यक समुदाय वर्ग की कन्याएं
  3. परिवार की अधिकतम दो पुत्रियां योजना के लिए पात्र होगीं
  4. आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में रूपये 46080/- रुपये
  5. और शहरी क्षेत्र में रूपये 56460/- रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  6. शादी के लिए अनुदान के तहत, आवेदक को विवाह की तारीख से 90 दिन पहले या 90 दिनों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है।

अल्‍पसंख्‍यक समुदाय शादी अनुदान योजना के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर

Alpsankhyak Samuday Shadi Anudan Yojana के लाभ

  1. योजना का लाभ अल्पसंख्यक समुदाय वर्ग की कन्याओं को मिलेगा।
  2. योजना के जरिए कन्याओं की शादी के लिए राज्य सरकार दवारा 20,000/- रुपये की आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाई जाएगी।
  3. लाभार्थी को मिलने वाली धनराशी सीधे उनके बैंक खाते मे ट्रांसफर की जाएगी।
  4. इस योजना से कन्याओ को शादी मे किसी तरह की रुकावट का सामना नही करना पडेगा।
  5. योजना का लाभ परिवार की 2 कन्याओं को मिलेगा।
  6. अब लाभार्थी के परिवारवालो को शादी के लिए किसी से भी आर्थिक सहायता नहीं लेनी पडेगी।
  7. इस योजना से कन्याओं की शादी अब धुम-धाम से होगी।
  8. इस योजना से अभिभावको को वेटियों के विवाह पर होने वाले खर्च के झंझट से भी निजात मिलेगी।
  9. लाभार्थीयो का समाज मे मान-सम्मान वढेगा।    
  10. योजना के लिए सरकार दवारा 05 करोड रुपये खर्च किए जाएगे।                    

अल्‍पसंख्‍यक समुदाय शादी अनुदान योजना की विशेषताएं

  • कन्याओ को शादी के लिए प्रोत्साहित करना
  • अल्पसंख्यक समुदाय की कन्याओं को शादी के लिए राज्य सरकार दवारा आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाना
  • परिवार की आर्थिक सिथति मजबूत बनेगी।
  • अब शादी मे नहीं आएगी कोई रुकावट
  • लाभार्थीयो को जागरुक व आत्म-निर्भर वनाना

Alpsankhyak Samuday Shadi Anudan Yojana Registration

  • अब आपको आवेदन करने के लिए “अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी आवेदन” वाले वटन पे किल्क करना है।
  • यहां किल्क करने के वाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।

  • अब आपको यहां दी गई सारी जानकारी भरनी होगी।
  • सारी प्रक्रिया होने के वा आपको अंत मे Save वटन पे किल्क कर देना है।

आवेदन पत्र को सबमिट कैसे करें 

  • यहां किल्क करने के वाद आपको दी गई जानकारी भरनी होगी।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपके दवारा योजना के लिए भरा हुआ फार्म सफलतापूर्वक सबमिट कर दिया जाएगा।

सिथति की जांच कैसे करें

  • सिथति की जांच करने के लिए लाभार्थी को दिए गए –लिंक पर किल्क करना है। 
  • यहां आपको दी गई जानकारी भरनी होगी।
  • उसके बाद आपको आवेदन पत्र की सिथति की जानकारी मिल जाएगी।

Alpsankhyak Samuday Shadi Anudan Scheme Helpline Number

जो आवेदक योजना के वारे मे विस्तार से जानकारी लेना चाहते हैं तो वे दिए गए नंबर पे संपर्क कर सकते हैं – 0522-2286199

Pashu Upchar Pashupalko ke Dwar Yojana

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।