ओ-लेवल और ccc कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना | backwardwelfareup.gov.in | पूरी जानकारी | कैसे करें आवेदन

मुफ्त ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना | O-level and ccc computer training Yojana | पिछड़ा वर्ग मुक्त ओ लेवल कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना | Uttar Pradesh Free O Level Computer Training yojana | आवेदन कैसे करें  

 

गरीव वर्ग यानि पिछड़े वर्ग के युवाओं को फ्री में कंप्यूटर का प्रशिक्षण देने के लिए ओ-लेवल और ccc कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना को लागु किया गया है। इस योजना से लाभार्थीयों को कंप्यूटर के वारे में जानकारी उपलव्ध करवाई जाएगी, जिससे उन्हें रोजगार पाने में सहायता मिलेगी। सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – ओ-लेवल और ccc कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के वारे में।                   

ओ-लेवल और ccc कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना | O-level and ccc computer training Yojana

 

पिछड़े वर्ग के युवक व युवतियों को कंप्यूटर की ट्रेंनिग उपलव्ध करवाने और उनके भविष्य को संवारने के लिए उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग दवारा ओ-लेवल और ccc कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना को शुरु किया गया है। इस योजना के तहत लाभार्थीयों को फ्री में ट्रेंनिग मिलेगी, ताकि कंप्यूटर का ज्ञान उन्हें स्वरोजगार के जरिए आर्थिक संकट से निजात दिलाएगा । ये योजना उन बेरोजगार युवाओं और युवतियों के लिए शुरु की गई है, जिन्हें शिक्षा प्राप्त होने के बाद रोजगार नहीं मिलता था। जो लाभार्थी पैसे के आभाव के कारण कंप्यूटर की जानकारी नहीं ले पाते थे, अब उन्हें योजना के जरिए लाभ प्राप्त होगा। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थीयों को आवेदन फार्म भरना होगा। यह आवेदन प्रक्रिया 20 जून से शुरू होगी और 25 जुलाई से लाभार्थीयों को प्रशिक्षण मिलने लगेगा। इस योजना से लाभार्थीयों के परिवार पर आर्थिक संकट की मार नहीं पडेगी और लाभार्थीयों दवारा प्रशिक्षण प्राप्त होने पर उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार मिलेगा। जिससे उनका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और परिवार की पैसों को लेकर परेशानियां भी खत्म होंगी।    

                

योजना को 7 स्तरों में विभाजित किया गया है | The plan is divided into 7 levels

ओ-लेवल और ccc कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना को 7 स्तरों में वांटा गया है। जिनका विवरण इस प्रकार है –

  • स्तर-1 – में 20 जून से 26 जून 2020 तक प्रशिक्षण हेतु विभागीय वेबसाइट पर आवेदन किया जाएगा।
  • स्तर-2 – में 27 जून से 6 जुलाई के मध्य प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों का अभिलेखीय व भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
  • स्तर-3 – में 7 से 20 जुलाई तक जनपद स्तर पर प्रशिक्षण हेतु संस्थाओं का चयन होगा।
  • स्तर-4 – में 21 जुलाई से 5 अगस्त तक प्राप्त आवेदन पत्रों एवं अभिलेखों में आय, जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य शैक्षिक अभिलेखों का ऑनलाइन सत्यापन की जॉच होगी।
  • स्तर-5 – में 6 से 14 अगस्त के मध्य चयनित लाभार्थियों को सत्यापित कर डिजिटली लॉक एवं वेटिंग लिस्ट तैयार की जायेगी।
  • स्तर-6 – में 16 से 24 अगस्त तक चयनित अभ्यार्थियों का सम्बन्धित संस्था में प्रवेश होगा ।
  • स्तर-7 – में 25 अगस्त से प्रदेश स्तर से जनपदवार चयनित प्रशिक्षाथियों का संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जाएगा।

उद्देश्य | An Objective

ओ-लेवल और ccc कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना का मुख्य उद्देश्य पिछड़े वर्ग के युवक व युवतियों को कंप्यूटर की फ्री में ट्रेंनिग उपलव्ध करवाना है, ताकि उनके लिए रोजगार के अवसर वढ सके।

पात्रता | Eligibility

  • उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी
  • पिछड़े वर्ग
  • बेरोजगार युवा
  • परिवार की वार्षिक आय 01 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • रोजगार प्राप्त कर चुके युवाओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

आयु सीमा | Age Range

  • न्युनतम – 18 वर्ष
  • अधिकतम – 35 वर्ष

महत्वपूर्ण दिनांक | Important Dates

  • आवेदन करने की तिथि -20 जून 2020
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 26 जून 2020
  • आवेदनों का अभिलेखीय व भौतिक सत्यापन – 27 जून से 6 जुलाई 2020

महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नम्वर          

लाभ | Benefits

  • ओ-लेवल और ccc कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के वेरोजगार युवाओं को मिलेगा।
  • ये योजना गरीव वर्ग/ पिछ्डा वर्ग के लाभार्थी के लिए चलाई गई है।
  • योजना का लाभ युवक और युव्तियां दोनों उठा सकते हैं।
  • इसके लिए लाभार्थीयों को इंटरमीडिएट पास होना भी अनिवार्य है।
  • 1995-96 तक यह कार्यक्रम प्रदेश के समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाया जा रहा है, जिससे कई लाभार्थी योजना का लाभ भी ले चुके हैं।           
  • योजना के जरिए लाभार्थीयों को फ्री में कंप्यूटर प्रशिक्षण मिलेगा।
  • लाभार्थी घर बैठे ही योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने के बाद ही लाभार्थीयों को प्रशिक्षण मिलेगा।
  • योजना के जरिए हर गांव पंचायत में 250 विद्दार्थीयों को ही प्रशिक्षण मिलेगा।
  • लाभार्थीयों को शिक्षा के क्षेत्र में नई-नई सुविधाएं भी मिलेगी।                     
  • प्रशिक्षण मिलने के बाद युवाओं के लिए रोजगार पाने की संभावना वढ जाएगी।
  • रोजगार प्राप्त होने पर उनकी आर्थिक दशा मजबूत होगी।

ओ-लेवल और ccc कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for O-level and ccc computer training scheme

  • ओ-लेवल और ccc कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी अधिकारिक वेव्साइट पे जाएं।
  • अब आपको ऑनलाइन “कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना” वाले वटन पे किल्क करना है।

  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज में आ जाएगें।
  • यहां आपको Student Registration वाले वटन पे किल्क करना है।

  • यहां किल्क करते ही आपको Registration फार्म भरना है।

  • आपको दी गई सारी जानकारी भरने के बाद Send OTP वटन पे किल्क करना है।
  • यहां किल्क करते ही आपको OTP Msg दर्ज करना है।
  • अब आप अगले पेज में आ जाएगें।
  • यहां आपको आवेदन फार्म भरना होगा। सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पे किल्क कर देना है।
  • इस तरह आपके दवारा आवेदन फार्म भर दिया जाएगा, उसके वाद आपको योजना का लाभ प्राप्त हो जाएगा।

महत्वपूर्ण डाउनलोड | Important Downloads

आशा करता हूं आपको आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।