अनुसूचित जाति युवा रोजगार योजना (Part -II) | पूरी जानकारी | कैसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति युवा रोजगार योजना | Uttar Pradesh Scheduled Caste Youth Employment Scheme

 

उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य में अनुसूचित जाति युवा वर्ग को रोजगार देने हेतु युवा रोजगार योजना को शुरु किया गया है। इस योजना के तहत राज्य के 18 मंडलीय जनपदों के शहरी व विकसित न्याय पंचायतों के 500 युवा बेरोजगारों को अच्छादित करते हुए उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। जिसका चयन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति दवारा किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से कंप्यूटर संचालन में प्रशिक्षित युवाओं को वरीयता दी जाएगी। जिसमें चयनित युवक-युवतियों को राष्ट्रीयकृत बैंकों से संबद्ध कर जनसेवा केंद्र खोलवाया जाएगा। उसके बाद विकास निगम इन लोगों को जिले में कई जगह कंप्यूटर, प्रिटर, इनवर्टर, फर्नीचर इत्यादि उपलब्ध करवाएगें। फिर चयनित युवाओं को अल्प अवधि का प्रशिक्षण दिया जाएगा, और कंप्यूटर, हार्ड वेयर साफ्टवेयर, एक फिगर प्रिट मशीन, स्वैपिग मशीन, इनवर्टर खरीदने के लिए आर्थिक मदद भी की जाएगी, जो ब्याजमुक्त होगी। व्यवसाय संवाददाता राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकृत एजेंट के रूप में कार्य करेंगे। जिनमें से संबंधित बैंकों को 15,000/- रुपये सिक्योरिटी के रूप में जमा किया जाएगा, जिसका ब्याज देय होगा। व्यवसाय संवाददाता ग्राहकों का बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, किसान क्रेडिट कार्ड, नामांकन कार्ड, आइडी कार्ड, पैसा जमा करना व निकालना आनलाइन धनराशि स्थानांतरित करना आदि बैंकिग सुविधा ग्राहकों को प्रदान करेगा। इस योजना के तहत लाभार्थी को एक लाख रुपये का लोन दिया जाएगा। जिसमें 10,000/- रुपये अनुदान होगा। 25000/- रुपये पर ही 4% ब्याज लगेगा। 65000/- रुपये पर आवेदक को कोई ब्याज नहीं देना होगा। इस योजना के लिए इच्छुक युवक-युवतियां समाज कल्याण विकास कार्यालय में संपर्क कर लाभ उठा सकते हैं।  

      

उद्देश्य | An Objective

अनुसूचित जाति युवा रोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति युवा वर्ग के लोगों को प्रशिक्षिण देकर रोजगार उपलव्ध करवाना है।

महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • रजिस्टड मोबाइल नम्वर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल-आइडी

पात्रता | Eligibility

  • अनुसूचित जाति युवा वर्ग
  • वेरोजगार युवा
  • आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग

उत्तर प्रदेश रोजगार 2020

लाभ | Benefits

  • अनुसूचित जाति युवा रोजगार योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के स्थायी लोगों को प्राप्त होगा।
  • इस योजना के तहत राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को प्रशिक्षिण देकर रोजगार दिया जाएगा।
  • इस योजना से राज्य के 18 मंडलीय जनपदों के शहरी और विकसित न्याय पंचायतों के 500 युवा बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।
  • इस योजना से आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के युवाओं का भविष्य संवरेगा।
  • इस योजना के तहत युवाओं को बैंक से 1 लाख रुपये तक का लोन उपलव्ध करवाकर उन्हें अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ आवेद्क को समाज कल्याण विकास कार्यालय से प्राप्त होगा।
  • रोजगार मिलने से युवाओं को भविष्य में व्यवसाय को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी।
  • रोजगार प्राप्त होने पर युवाओं का आर्थिक पक्ष मजवूत होगा।
  • इस योजना से अनुसूचित जाति वर्ग के परिवार की हालत में भी सुधार होगा।
  • इस योजना से अब युवाओं को रोजगार की तलाश में भटकना नहीं पडेगा।

उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति युवा रोजगार योजना के लिए आवेदन कैसे करें | How to apply for Uttar Pradesh Scheduled Caste Youth Employment Scheme

  • उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति युवा रोजगार योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक अपने नजदीकी समाज कल्याण विकास कार्यालय में जाएं।
  • यहां पर आवेदक को इस योजना का फार्म भरने के लिए दिया जाएगा।
  • आवेदक को इस फार्म में सारी जानकारी भरनी होगी।
  • अब आपको दिए गए दस्तावेज जमा करवाने हैं।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आवेदक को ये फार्म वहां के कर्मचारी/ अधिकारी को जमा करवाना होगा।
  • उसके बाद वहां का अधिकारी आपके दवारा भरे हुए फार्म की जांच करेगा।
  • उसके बाद आपको फोन करके या ईमेल-आइडी के दवारा सूचित किया जाएगा कि आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • उसके वाद आपको प्रशिक्षत कर रोजगार उपलव्ध करवाया जाएगा।

महत्वपूर्ण डाउनलोड | Important Downloads

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी, आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।