Bhulekh Uttarakhand 2024 : खसरा खतौनी ऑनलाइन, भूमि रिकॉर्ड चेक

Bhulekh Uttarakhand : जमीन का सारा रिकॉर्ड देखने के लिए उत्तराखंड सरकार दवारा भूलेख उत्तराखंड पोर्टल को जारी किया गया है । इस पोर्टल की मदद से राज्य के नागरिक भूमि से जुड़ी सारी जानकारी (उत्तराखंड भूलेख, देवभूमि भू-नक्शा, खसरा-खतौनी, जमाबंदी और भू-अभिलेख) आसानी से प्राप्त कर सकेंगे| राज्य के नागरिको को ऑनलाइन सुविधा मिलने से अब उन्हे पटवारखाने के चक्कर नही काटने पड़ेंगे| कैसे मिलेगा इस सुविधा का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – भूलेख उत्तराखंड के वारे मे|

Bhulekh Uttarakhand

Bhulekh Uttarakhand 2024

उत्तराखंड सरकार दवारा प्रदेश के नागरिको को ऑनलाइन सुविधा उपलव्ध करवाने और उन्हे डिजिटल वनाने के लिए भूलेख उत्तराखंड पोर्टल को लॉन्च किया गया है| जिसके माध्यम से राज्य के नागरिको को जमीन से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी अब ऑनलाइन मोड के जरिये प्रदान की जाएगी| राज्य के लोग कही से भी कभी भी अपनी जमीन की पूरी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे और ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकेंगे। इस सुविधा से लोगो के समय की बचत होगी और प्रणाली मे पारदर्शिता भी आएगी|

उत्तराखंड भूलेख ऑनलाइन

जो इच्छुक लाभार्थी अपनी ज़मीन से जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो वे Bhulekh Uttarakhand Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड के जरिए देख सकते है और जमीन से सम्बंधित सभी प्रकार के ब्योरा आदि सुविधाओं का लाभ भी उठा सकते है | राज्य के लोगो को ऑनलाइन सुविधा मिलने से अब उन्हे अपनी ज़मीन या खेती से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए अब सरकारी कार्यालय या पटवारखाने के चक्कर नहीं काटने नहीं पड़ेगे | अब लोग घर बैठे ही इंटरनेट के जरिये ये सारी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे|

Bhulekh Uttarakhand का अवलोकन

योजना का नामभूलेख उत्तराखंड
किसके दवारा शुरू की गईउत्तराखंड सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताराज्य के नागरिकों को भूमि से सवन्धित जानकारी ऑनलाइन उपलव्ध करवाना|
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटbhulekh.uk.gov.in

उत्तराखंड भूलेख का उद्देश्य

उत्तराखंड सरकार दवारा राज्य के नागरिको को जमीन से जुड़ी सारी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल के जरिये उपलव्ध करवाना है|

Bhulekh Uttarakhand के लिए पात्रता

  • आवेदक को उत्तराखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • सभी वर्ग के लोग इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|

उत्तराखंड खसरा-खतौनी/ भू अभिलेख के लाभ

  1. उत्तराखंड सरकार दवारा राज्य के नागरिको को जमीन से जुड़ी सुविधा ऑनलाइन प्रदान करने के लिए भू अभिलेख पोर्टल को शुरु किया गया है|
  2. इस पोर्टल के जरिये नागरिको को जमीन से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन प्रदान की जाएगी|
  3. इस पोर्टल का प्रयोग करके राज्य के नागरिक घर बैठे ही जमीन से जुड़ी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे|
  4. इस सुविधा से अब नागरिकों को सरकारी कार्यालय या पटवारखाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
  5. राज्य का कोई भी नागरिक इस पोर्टल पर अपना खाता नंबर डालकर भूमि का संपूर्ण रिकॉर्ड आसानी से प्राप्त कर सकेगा|
  6. इस पोर्टल के उपयोग से राज्य के नागरिकों के पैसे और समय दोनों की बचत होगी और प्रणाली मे पारदर्शिता भी आएगी|
  7. भूमि से संबन्धित जानकारी नागरिको दवारा अपने मोबाईल फ़ोन, कम्प्यूटर या लैपटॉप का प्रयोग करके भी प्राप्त की जा सकेगी|
  8. इस सुविधा से नागरिको को डिजिटल वनाया जाएगा|
  9. किसी भी भूमि को खरीदने या बेचने से पूर्व आवेदक उस भूमि के असली मालिक का पता लगा सकेगा, जिससे धोखाधड़ी की संभावना को खत्म किया जा सकेगा|
  10. कोई भी व्यक्ति किसी और की भूमि पर कब्ज़ा नहीं कर सकेगा | क्यूंकि लाभार्थीयों को ऑनलाइन सुविधा मिलने से रिकॉर्ड में भूमि का मालिकाना हक़ भूमि के असली मालिक को ही दिया जाएगा।
  11. आधिकारिक वेबसाइट पर राज्य के सभी जमीनों के रिकॉर्ड शामिल हैं।
  12. जमीन से जुडी सभी जानकारी आवेदक दवारा निशुल्क प्राप्त की जा सकेगी|

Bhulekh Uttarakhand, Jamabandi ऑनलाइन कैसे देखे

Uttarakhand Bhulekh online

  • अब आपको Public ROR के ओप्शन पे किलक करना है| 

UK Bhulekh online

  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
  • जिसमे आपको जनपद का चयन करना होगा और फिर अपनी तहसील और ग्राम का चयन करना होगा । इसके अलावा आवेदक अपने ग्राम के पहले अक्षर के द्वारा भी ग्राम के नाम की खोज कर सकते है।

UK Bhulekh online check

  • अब आप खसरा/गाटा द्वारा/ खाता संख्या द्वारा/ खातेदार के नाम द्वारा/ क्रेता द्वारा/ विक्रेता द्वारा/ म्युटेशन दिनांक द्वारा/ रजिस्ट्री द्वारा खतौनी नकल देख सकते है।

Bhulekh online UK

  • अगर आप खातेदार के नाम से खाते की नकल देखना चाहते हैं तो “खातेदार के नाम द्वारा” लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपको अक्षर तालिका से अपने नाम के अक्षर लिखकर खोजे वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

UK Bhulekh search

  • उसके बाद आप PDF Format में Bhulekh UK (ROR) विवरण ऑनलाइन देख पाएंगे जिसे आप डाउनलोड अथवा प्रिंट भी कर सकते है।

लॉगिन कैसे करे

  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपके सामने कई विकल्प दिखाई देंगे|

land record uk

  • यहाँ आपको अपनी सुविधा के अनुसार दिए गए विकल्प पे किलक करना है|
  • अब आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा|

UK Bhulekh login

  • इस फॉर्म मे आपको User Name / Password / capcha Code दर्ज करके लॉगिन कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकोगे|

डाटा रूपांतरण एवं अपलोड करने की प्रक्रिया

UK Bhulekh Conversion and Upload

  • फिर आपको User Name / Password / capcha Code दर्ज करके लॉगिन कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप कोई भी डाटा का रूपांतरण एवं डाटा अपलोड कर सकोगे|

Ekosh Pay Slip

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|