सौभाग्यवती योजना | पूरी जानकारी | कैसे मिलेगा लाभ

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना | Uttarakhand Saubhagyavati Yojana | मुख्यमंत्री सौभाग्यवती योजना | Mukhyamantri Saubhagyavati Scheme | पात्रता / उद्देश्य / विशेषताएं | How to get Benefits

 

गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए सौभाग्यवती योजना को लागु करने की घोषणा की गई है। जिसके माध्यम से गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओं को पोष्टिक किट उपलव्ध करवाई जाएगी। इस किट मे लाभार्थीयो के स्वास्थय से संवधित सारा सामान मौजुद होगा। क्या है ये योजना और कैसे मिलेगा योजना का लाभ। इसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – सौभाग्यवती योजना के वारे मे।

सौभाग्यवती योजना | Saubhagyavati Yojana

 

उत्तराखंड सरकार दवारा राज्य मे गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के स्वास्थय का ध्यान रखने के लिए सौभाग्यवती योजना को शुरु करने की घोषणा की गई है। जिसके तहत गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओं के पोषण के लिए उन्हे पोष्टिक किट प्रदान की जाएगी, इस किट मे गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए दैनिक उपयोग की सामग्री मौजूद होगी। इसके अलावा इस किट मे स्थानीय पहनावों एवं मौसम के अनुकूल वस्त्र तैयार कर दिये जाने की भी व्यवस्था रहेगी। इससे उनके स्वास्थ्य एवं रहन सहन में निश्चित रूप से बदलाव आएगा। इस योजना से महिलाओ और शिशुओ कि अच्छे से देखभाल होने से वे बिमार भी नहीं पडेगें।

गर्भवती महिलाओं को किट मे मिलने वाली सामग्री | to be met material in the Kit to Pregnant women

योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को दिये जाने वाली किट में 250 बादाम गिरी, सुखी खुमानी, अखरोट, 500 ग्राम छुआरा, 02 कॉटन गाउन, साड़ी, सूट, 01 शॉल गर्म फुल साईज, 01 स्कॉर्फ कॉटन, गर्म स्टेन्डर्ड साईज, 02 जोड़े जुराब स्टैण्डर्ड साईज, 01 तौलिया बड़े साइज का, 02 पैकेट सैनिटरी नैपकिन (08 प्रति पैकेट), 02 जोड़े बेड शीट (तकिये के कवर सहित), 01 नेल कटर, 01 नारियल, तिल, सरसों, चुलू का तेल, 200 एम.एल हैण्डवाश लिक्विड, 02 कपड़े धोने का साबुन 02 नहाने का साबुन दिया जाएगा।

नवजात शिशुओं को किट मे मिलने वाली सामग्री | to be met material in the Kit to Newborn Baby

शिशुओं को इस किट में 02 जोड़े शिशु के कपड़े (सूती या गर्म-मौसम के अनुसार) टोपी और जुराब सहित, 01 पैकेट (10 पीस) कॉटन डाइपर, 01 बेबी तौलिया कॉटन सॉफ्ट, 03 बेबी साबुन, 01 तेल, 01 पाउडर, 02 बेबी ब्लैंककेट गर्म अथवा कॉटन (मौसम अनुसार), 01 रबर शीट, 01 समस्त सामग्री पैक करने हेतु सूती बैग शामिल रहेगा। किट में स्थानीय पहनावों एवं मौसम के अनुकूल वस्त्र तैयार कर दिये जाने की भी व्यवस्था रहेगी।

उद्देश्य | An Objective

योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और नवजात शिशुओ के स्वास्थय की देखभाल के लिए उन्हे पोषिटक आहार उपलव्ध करवाना है।

पात्रता | Eligibility

  • उत्तराखंड राज्य के स्थायी निवासी
  • गर्भवती महिलाएं और नवजात शिशु
  • सरकारी अधिकारी, कर्मचारी एवं आयकर देने वालो के आश्रित पात्र नहीं होगें।

महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नम्वर

लाभ | Benefits

  • सौभाग्यवती योजना का लाभ उत्तराखंड राज्य के स्थायी निवासियो को प्राप्त होगा।
  • योजना के जरिए गर्भवति महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थय का ख्याल रखा जाएगा।
  • लाभार्थी बिमार न पडे इसके लिए उन्हे पोष्टिक किट प्रदान की जाएगी।
  • इस किट मे दैनिक उपयोग मे काम आने वाला सारा सामान मौजुद होगा।
  • योजना की देखरेख महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग दवारा की जाएगी।
  • योजना का विस्तार करने के लिए इसे पूरे राज्य मे शुरु किया जाएगा।

विशेषताएं | Features

  • महिलाओं व वच्चों के स्वास्थय का रखा जाएगा ध्यान
  • लाभार्थीयों को पोषिटक आहार उपलव्ध करवाने के लिए किट प्रदान की जाएगी
  • साफ-सफाई का भी खास ध्यान रखा जाएगा
  • लाभार्थीयो को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाया जाएगा

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरुर करें।