[60,000/- Rs.] वास स्थल क्रय सहायता योजना | आवेदन प्रोसेस | पात्रता व उद्देश्य

 

|| Mukhyamantri Vaas Sthal Kray Sahayata Scheme | बिहार वास स्थल क्रय सहायता योजना | Vaas Sthal Kray Yojana | Online Registration | Application Form || बिहार सरकार दवारा राज्य के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के परिवारों को आवासीय सुविधा प्रदान करने के लिए वास स्थल क्रय सहायता योजना को लागू किया गया है| जिसके माध्यम से पात्र परिवारों को आवसीय निर्माण हेतु जमीन खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है| जिसकी मदद से नागरिको को आवास निर्माण के लिए दूसरो पर निर्भर नही रहना पडेगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – वास स्थल क्रय सहायता योजना के वारे मे|

Vaas Sthal Kray Sahayata Yojana

Vaas Sthal Kray Sahayata Yojana

वास स्थल क्रय सहायता योजना को बिहार के मुख्यमंत्री जी दवारा राज्य के नागरिको को आवास की सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत निर्धन परिवारों को घर वनाने हेतु जमीन खरीदने के लिए सरकार दवारा 60,000/- रूपए की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी| इस योजना का लाभ उन परिवारों को मिलेगा, जिनके पास घर बनाने के लिए किसी भी प्रकार की भूमि उपलब्ध नहीं है| ये सहायता राशि लाभार्थी के बैंक खाते मे सीधे जमा की जाएगी| इस योजना का लाभ लाभार्थी ऑनलाइन मोड के जरिये प्राप्त कर सकेंगे| वास स्थल क्रय सहायता योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 22,000 से अधिक लाभार्थीयों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि गरीब लोग आर्थिक परेशानी का सामना किए सरकार दवारा सहायता प्राप्त कर सकें|

Bihar SSPMIS Payment Status

योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली आर्थिक मदद

  • मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना के जरिये राज्य के पात्र निवासियों को जमीन खरीदने के लिए 60,000/- रूपए की सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही जमीन की रजिस्ट्री में भी किसी तरह का खर्चा नहीं होगा।
  • इसके बाद यह लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए 1 लाख 20 हजार रूपए की अतरिक्त सहायता भी प्राप्त कर सकेंगे।
  • इसके अलावा मीटिंग में यह भी तय हुआ है कि अगर किसी व्यक्ति को इंदिरा आवास उपलब्ध है और वह जर्जर स्थिति में है तो उसे भी घर निर्माण हेतु 20,000/- रूपए की सहायता प्रदान होगी|

योजना का अवलोकन

योजना का नामवास स्थल क्रय सहायता योजना
किसके दवारा शुरू की गईबिहार सरकार दवारा  
लाभार्थी

SC, ST, OBC, Other Backward Classes के सभी परिवार

प्रदान की जाने वाली सहायता

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिको को आवास हेतु सहायता प्रदान करना|

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटstate.bihar.gov.in/rdd

वास स्थल क्रय सहायता योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य पिछड़ा वर्ग के नागरिको को रहने के लिए सरकार दवारा आर्थिक मदद उनके बैंक खाते मे पहुचाना है, ताकि इन नागरिको को आवास निर्माण के लिए दूसरों पर निर्भर न रहना पडे|

बिहार हर घर बिजली योजना

मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना के लिए पात्रता

  • लाभार्थी को बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • एसटी ,एससी ,ओबीसी ,अन्य पिछड़े वर्ग के नागरिक योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|
  • जिन नागरिको के पास अपना घर बनाने के लिए भूमि नही है केवल वही नागरिक योजना का लाभ ले सकेंगे|

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • शपथ पत्र
  • मोबाइल नम्बर

वास स्थल क्रय सहायता योजना के लाभ

  • वास स्थल क्रय सहायता योजना का लाभ बिहार राज्य के स्थायी निवासियों को प्रदान किया जाएगा|
  • योजना के जरिये जिन लोगो के पास घर नही है, उन्हे सरकार दवारा घर वनाने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करेगी|
  • ये आर्थिक मदद 60,000 से 120,000/- रूपए तक निर्धारित की गई है|
  • लाभार्थीयो को मिलने वाली ये मदद उनके बैंक खाते मे लाभार्थी परिवारों को 40,000 रूपए की 03 किस्तों में प्रदान की जाएगी|
  • योजना के जरिये लाभार्थी परिवारों के द्वारा खरीदी गयी भूमि की रजिस्ट्री मुफ्त में की जाएगी|

बिहार गेहूं अधिप्राप्ति योजना

मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना की मुख्य विशेषताएँ

  • राज्य के पात्र परिवारों को आवास की सुविधा प्रदान करना
  • अब नागरिको को घर वनाने के लिए आर्थिक तंगी का सामना नही करना पडेगा|
  • इस योजना से पिछड़े वर्ग के लोगों को अपना खुद का घर बनाने और जमीन खरीदने का मौका मिलेगा।
  • इस योजना से लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाया जाएगा|

बिहार वास स्थल क्रय सहायता योजना के लिए कैसे करे आवेदन

  • सबसे पहले लाभार्थी को अपने नजदीकी ग्रामीण विकास विभाग के कार्यालय में जाना होगा|
  • अब आपको वहाँ से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है|
  • उसके बाद आपको इस फॉर्म मे आवश्यक जानकारी भरनी है, और जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करने होंगे|
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको ये फार्म वहाँ पे जमा करवाना है, जहाँ से आपने ये फॉर्म लिया हुआ था|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|   

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|