Bir Chandra Garhwali Paryatan Swarojgar Yojana : रजिस्ट्रेशन

Bir Chandra Garhwali Paryatan Swarojgar Yojana : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री दवारा राज्य मे बेरोजगारी दर को कम करने के लिए वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना को लागु किया गया है| जिसके माध्यम से पात्र लाभार्थीयों को सरकार दवारा खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण दिया जाता है| ताकि उनकी आर्थिक सीथति मे सुधार किया जा सके| इस योजना का लाभ कैसे प्राप्त होगा, योजना के लिए कौन-कौन पात्र हैं और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के वारे मे|

Bir Chandra Garhwali Paryatan Swarojgar Yojana

Bir Chandra Garhwali Paryatan Swarojgar Yojana

उत्तराखंड सरकार दवारा राज्य के नागरिको को सशक्त वनाने और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना को शुरू किया गया है| जिसके अंतर्गत राज्य के बेरोजगार नागरिको को इलेक्ट्रिक बस खरीदकर स्वयं का रोजगार शुरू करने मे मदद मिलती है| जिसमे लाभार्थियो को इलेक्ट्रिक बस खरीदने के लिए सरकार द्वारा 50 % या 15 लाख रूपए की सब्सिडी दी जाती है। इसके अतिरिक्त अन्य वाहनो पर लाभार्थीयों को 25% की सब्सिडी दी जाएगी।

गैर वाहन की सूरत में आवेदको को पर्वतीय क्षेत्रों में 33% या 15 लाख रूपए तक की छूट मिलेगी और मैदानी क्षेत्रों में पात्र लाभार्थीयों को 25 % या 10 लाख रूपए तक की सब्सिडी दी जाएगी| इस योजना से राज्य मे बेरोजगारी दर मे कमी आएगी और बेरोजगारो को रोजगार मिलेगा| योजना का लाभ लाभार्थीयों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त होगा|  

योजना के तहत वित्त पोषण और राजकीय सहायता

भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से समय-समय पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के लिए देश मे जारी ब्याज दरों के अंतगर्त ही ब्याज तय किया जाता है, और नागरिको को केंद्र सरकार दवारा दिया जाने वाला लोन प्रस्तावित योजना की आर्थिक परिपुष्टता सम्बंधित बैंक के माध्यम से सुनिश्चित किया जाता है । योजना के तहत सरकार द्वारा 12.5% लागत के बराबर धनराशि उद्यमी / मालिक के माध्यम से मार्जिन मनी के रूप में उपयोग की जाएगी| जविक वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के माध्यम से गैर वाहन लोन के लिए 33%, वाहन लोन एवं मैदानी क्षेत्रों में गैर वाहन तथा वाहन ऋण के तहत 25% का अनुदान दिया जाएगा|

Tourism Self Employment Yojana का अवलोकन

योजना का नामवीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तराखंड सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताव्यवसाय चलाने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटvcsgscheme.uk.gov.in

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में आरक्षण

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के जरिये राज्य के पिछड़े वर्ग के अनुसचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग आदि के लोगो को इस योजना के द्वारा सही रूप से लाभ दिए जाने का प्रावधान है जिसके तहत राज्य सरकार के माध्यम से समय-समय पर जारी शासनादेश के अनुसार आरक्षण दिया जाएगा| जिसके जरिये राज्य सरकार की सहायता से उत्तराखंड के नागरिक खुद का रोजगार शुरू कर सकेगें। जिसमे लाभार्थीयों को इलेक्ट्रिक बस या अन्य वाहनों खरीदने पर सहायता के रूप में सब्सिडी दी जाएगी।

Uttarakhand VCSG Scheme के अंतर्गत आने वाले व्यवसाय

योजना के तहत सरकार द्वारा निम्नलिखित व्यवसायों के लिए लोन लिया जा सकता है।

  1. बस / टैक्सी परिवहन
  2. मोटर गैराज / वर्कशॉप
  3. फास्टफूड सेण्टर की स्थापना,
  4. साधना कुटीर / योग ध्यान केंद्रों की स्थापना,
  5. टेंट आवासीय सुविधा के विकास हेतु
  6. क्षेत्र विशेष के आकषर्णों एवं विशेषताओं के अनुरूप पर्यटन अभिनव परियोजना हेतु
  7. 8 – 10 कक्षीय मोटेलनुमा आवासीय सुविधाओं की स्थापना / होटल / पेइंग गेस्ट योजना,
  8. स्थानीय प्रतीकात्मक वस्तुओं के विक्रय केंद्रों की स्थापना,
  9. साहसिक क्रियाकलापन / एडवेंचर स्पोर्ट हेतु उपकरणों के लिए,
  10. पीसीओ सिविधायुक्त पर्यटन सूचना केंद्र की स्थापना

उत्तराखंड पर्यटन स्वरोजगार योजना के लिए चयन प्रक्रिया

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अनुसार लाभार्थियों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जाता है। इस समिति में मुख्य विकास अधिकारी, पर्यटन विभाग अधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, परिवहन विभाग का प्रतिनिधि सदस्य के रूप में सम्मिलित होते हैं।

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य मे बेरोजगार नागरिको को रोजगर से जोड़ने के लिए सरकार दवारा आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाना है|

Bir Chandra Garhwali Paryatan Swarojgar Yojana के लिए पात्रता

  • उत्तराखंड राज्य के स्थायी निवासी  
  • बेरोजगार लाभार्थी
  • आवेदक जो भी कारोबार करना चाहता है, सब्सिडी के अलावा बची हुई रकम खुद जुटानी होगी।
  • आवेदक के पास राज्य में स्वयं की थोड़ी बहुत जमीन होनी चाहिए।
  • आवेदक किसी भी बैंक अथवा संस्था मे डिफाल्टर नहीं होना चाहिए|

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  1. स्थायी प्रमाण पत्र
  2. जन्मतिथि या आयु प्रमाण पत्र
  3. शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  4. पूर्व अनुभव प्रमाण पत्र
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. भूमि सम्बन्धी दस्तावेज
  7. परिशिष्ट-1 पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  8. नोटरी द्वारा शपथ पत्र
  9. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र
  10. तकनिकी / पर्यटन विषयक विशेष ज्ञान के प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  11. मोबाइल नम्वर

Veer Chandra Garhwali Tourism Self Employment Scheme के लाभ

  • वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना का लाभ उत्तराखंड राज्य के स्थायी निवासियों को प्राप्त होगा|
  • योजना के जरिये राज्य के नागरिको को सब्सिडी पर सरकार दवारा लोन प्रदान किया जाएगा|
  • राज्य के बेरोजगार नागरिको को इलेक्ट्रिक बस खरीदने के लिए 50% से लेकर 25% तक सब्सिडी दी जाएगी|
  • लाभार्थीयों को दी जाने वाली लोन की राशि सीधे उनके बैंक खाते मे जमा की जाएगी|
  • इस योजना से राज्य के वेरोजगार युवाओं को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का मौका मिलेगा।
  • पर्यटन सेवा में सुधार होने से अधिक संख्या में पर्यटक राज्य में आना शुरू हो जायेंगे।
  • इस योजना से राज्य मे बेरोजगारी दर मे कमी आएगी|
  • लोगो के लिए रोजगार के अवसर पैदा होगें|
  • राज्य मे रोजगार मिलने से लोगो को अब दूसरे राज्य मे नौकरी की तलाश मे नहीं जाना पडेगा|
  • इस योजना से राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सकेगा।

VCSG Scheme की मुख्य विशेषताएं

  1. राज्य के बेरोजगार नागरिको के लिए रोजगार के अवसर उपलव्ध करवाना
  2. रोजगार मिलने से होगी आय मे वढ़ोतरी|
  3. खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए मिलेगी सरकार दवारा आर्थिक सहायता
  4. लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाया जाएगा|

Bir Chandra Garhwali Paryatan Swarojgar Yojana Registration

Uttarakhand VCSG Scheme apply Online

  • अब आपको “पंजीकरण करें” वाले विकल्प पे किलक करना होगा| 

11

  • इसके बाद आपको योजना का चुनाव करना है और उसपे किलक करना है|

12

1

  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|

10

  • इस पेज मे आपको मोबाइल नम्वर और OTP दर्ज करना है, फिर आपको लॉग इन करे के विकल्प पे किलक कर देना है|
  • अब आप अगले पेज मे आ जाओगे|
  • इस पेज मे आपको प्रयोजन का चयन करना है|

13

  • उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा|

form

  • आपको ये फॉर्म ध्यान पूर्वक भरना है|

form 2

  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको अंत मे रक्षित करे और आगे वढे के विकल्प पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
  • इससे आगे की सुचना आपको विभाग द्वारा प्रदान कर दी जाएगी।

Bir Chandra Garhwali Paryatan Swarojgar Yojana Helpline Number

जो आवेदक इस योजना के सबंध मे हेल्पलाइन से सवंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वे दिए गए लिंक पे किलक करके संपर्क कर सकते हैं |

RTE Uttarakhand Admission

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|