Jeevan Pramaan Patra : ऑनलाइन आवेदन, सर्टिफिकेट डाउनलोड

Jeevan Pramaan Patra : देश के उन नागरिको के लिए राहत की बात होगी, जिन्हे जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पडते थे। अब सरकार दवारा इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। जिसके जरिए लाभार्थी घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र को प्राप्त कर सकते हैं। इसके लाभार्थी को क्या लाभ पहुंचेगे और इसे कैसे डाउनलोड किया जाता है। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ़ना होगा। तो आइए जानते हैं – जीवन प्रमाण पत्र के बारे मे।

Jeevan Pramaan Patra

Jeevan Pramaan Patra

देश के नागरिको को आत्म-निर्भर वनाने और उन्हे घर बैठे ऑनलाइन सुविधा उपलव्ध करवाने के लिए जीवन प्रमाण पत्र को ऑनलाइन उपलव्ध करवा दिया गया है। जीवन प्रमाण पत्र एक प्रकार का आधार बेस्ट डिजिटल सर्विस है। जिसका उपयोग सभी पेंशनभोगीयों दवारा किया जाता है। इस सर्टिफिकेट में बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन सिस्टम होता है। जिसे सभी पेंशन लेने वाले नागरिकों को एक महत्वपूर्ण  दस्तावेज के रूप में पेंशन प्राप्त करते समय जमा करना होता है।

अब भारत सरकार दवारा जीवन प्रमाण पत्र को ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया गया है| ताकि भारत का कोई भी नागरिक अपना जीवन प्रमाण पत्र को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकें। इस सुविधा का लाभ राज्य तथा केंद्र सरकारों के पेंशन प्राप्त करने वाले लाभार्थीयों को मिलेगा। इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए लाभार्थीयों को अब किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी। लाभार्थीयों को ऑनलाइन सुविधा मिलने से प्रणाली में भी पारदर्शिता आएगी।

जीवन प्रमाण पत्र का अवलोकन

योजना का नामजीवन प्रमाण पत्र
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार दवारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताऑनलाइन मोड के जरिए घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटjeevanpramaan.gov.in

Life Certificate – मुख्य तथ्य

वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। यह जीवन के इस पड़ाव में उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाकर उनकी ज़रूरतें पूरी करने और आपातकालीन परिस्थितियों में सहायता करती है। पेंशनभोगियों को सेवानिवृत्ति के बाद बैंक जैसे अधिकृत पेंशन संवितरण एजेंसी में अपना जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराना पड़ता है, जिसके बाद ही उन्हें पेंशन दी जाती है।

जीवन प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए पेंशनभोगी को अधिकृत पेंशन संवितरण एजेंसी में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहना पड़ता है या फिर जिस कार्यालय में वह काम करते थे वहाँ के प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया जीवन प्रमाण-पत्र संवितरण एजेंसी को उपलब्ध कराना पड़ता है। पेंशन प्राप्त करने के लिए संवितरण एजेंसी में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहना और जीवन प्रमाण-पत्र प्राप्त करना ही पेंशनभोगियों के लिए सबसे बड़ी समस्या है। यह भी देखा गया है कि इसके कारण ऐसे पेंशनभोगियों को समस्या होती है जो वृद्ध और शारीरिक रूप से कमज़ोर हैं और जो जीवन प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए हर समय प्रमाणन प्राधिकारी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं रह सकते।

Jeevan Pramaan Patra

 

इसके साथ ही बहुत से सरकारी कर्मचारी सेवानिवृत्ति के बाद अपने परिवार के साथ रहने के लिए एवं कई अन्य कारणों से कहीं और रहने लगते हैं जिसके कारण पेंशन प्राप्त करने में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अब इस प्रक्रिया को ऑनलाइन उपलव्ध करवाकर पूरी प्रक्रिया को डिजिटल बनाकर इसे आसान बनाया गया है। इस पहल के द्वारा अब पेंशनभोगियों को संवितरण एजेंसी और प्रमाणन प्राधिकारी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं रहना होगा जो उनके लिए लाभदायक है एवं इस तरह उन्हें अनावश्यक बाधाओं का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

जीवन प्रमाण पत्र का मुख्य उद्देश्य 

देश के नागरिको को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र प्रदान करना है, ताकि उन्हे इस प्रमाण पत्र के जरिए सेवाओं का लाभ आसानी से मिल सके |

Jeevan Pramaan Patra के लिए पात्रता

  1. देश के स्थायी निवासी
  2. पेंशन लेने वाले नागरिक
  3. लाभार्थी रिटायर सरकारी कर्मचारी होना चाहिए।

जीवन प्रमाण पत्र के लिए महत्वपूर्ण दस्त्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता नंबर
  • PPO नंबर  
  • मोबाइल नम्वर
  • आधार नंबर पेंशन डिसबर्सिंग एजेंसी के साथ पंजीकृत होना चाहिए।

जीवन प्रमाण पत्र के लाभ

  1. जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन उपलब्ध होने की वजह से अब नागरिकों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  2. ऑनलाइन सुविधा मिलने से लाभार्थी के समय तथा पैसे दोनों की बचत होगी।
  3. जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन उपलब्ध होने से प्रणाली में पारदर्शिता आएगी।
  4. वृद्धजनों को किसी कार्यालय में जाकर ज्यादा समय तक खड़े नहीं रहना पड़ेगा। ताकि बुजुर्ग आदमी को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
  5. जो पेंशनधारक है अगर वे रहने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान चले जाते है, तो वे जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन ही जमा कर सकते है।
  6. आधार-बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का उपयोग  करके वैरिफिकेशन किया जाता है जो धोखाधड़ी गतिविधियों की संभावना को समाप्त करता है
  7. Jeevan Pramaan Patra के सफलतापूर्वक जनरेट होने के बाद पेंशनर को एक SMS नोटिफिकेशन भेजा जाता है
  8. पेंशनर की मंजूरी के बिना कोई भी डीएलसी इसको जनरेट कर सकता है।
  9. एक बार प्रस्तुत करने के बाद, पेंशनर को उसके पेंशन खाते में मासिक पेंशन मिलनी शुरु हो जाती है।

Jeevan Pramaan Patra की मुख्य विशेषताएं 

  • लाभार्थीयो को घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलव्ध करवाना
  • ऑनलाइन सुविधा मिलने से समय और पैसे की होगी वचत
  • सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने से मिलेगी मुकित
  • लाभार्थीयो को आत्म-निर्भर व जागरुक वनाया जाएगा।

जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवश्यक पहलू

  1. लाभार्थी के पास आधार नंबर होना चाहिए और एक रजिस्टड मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  2. पेंशनर की आधार नंबर की जानकारी पैशन जारी करने वाली संस्था जैसे बैंक का पोस्ट ऑफिस पहले ही दे दी जा चुकी होनी चाहिए।
  3. ऑनलाइन पेंशनर सर्टिफिकेट जनरेट और जमा करने के लिए आवेदक के पास बायोमेट्रिक डिवाइस होनी चाहिए।
  4. लाभार्थी के पास कंप्यूटर या एंड्राइड मोबाइल की भी आवश्यकता होनी चाहिए।
  5. इसके अलावा इंटरनेट कनेक्टिविटी का होना भी आवश्यक है।

जीवन प्रमाण पत्र को कैसे प्राप्त करें 

जीवन प्रमाण पत्र को ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड के दवारा प्राप्त किया जा सकता है। ये प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त होगा। इसकी सारी जानकारी नीचे दी गई है-

Jeevan Pramaan Patra Online Registration

Life Certificate apply online

  • अब आपको होमे पेज मे Get a certificate वाले ऑप्शन पे किल्क करना है।

Life Certificate apply online 

  • उसके वाद आपको अपनी डिवाइस के अनुसार ऐप को डाउनलोड करना होगा।
  • ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको इस ऐप को खोलना होगा।
  • आपको इस ऐप में दी गई सारी जानकारी जैसे कि आधार नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, PPO नंबर, पेंशन अकाउंट नंबर, बैंक डिटेल्स आदि दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद ऐप के माध्यम से आपका आधार ऑथराइज किया जाएगा।
  • फिर आपको PDF फॉर्मेट में प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहां किल्क करते ही ये प्रमाण पत्र आपकी डिवाइस पर डाउनलोड हो जाएगा।

जीवन प्रमाण पत्र ऑफलाइन प्रक्रिया 

life certificate locate centre

  • उसके बाद आपको Search Category सेलेक्ट करनी होगी।
  • फिर आपको पूछी गई जानकारी भरनी होगी।
  • उसके बाद आपकी नजदीकी CSC केंद्र की डिटेल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • अब आपको CSC केंद्र मे जाना होगा।
  • यहां आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज CSC केंद्र में जमा करवाने होगें।
  • उसके बाद आपको फीस का भुगतान भी करना होगा।
  • सारी प्रक्रिया होने के वाद CSC केंद्र द्वारा आपको जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त कर दिया जाएगा।

कंप्यूटर या लैपटॉप पर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करने की विधि 

  1. लाभार्थी को सवसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर जीवन प्रमाण पत्र सॉफ्टवेयर को खोलना है और रजिस्टर किए हुए बायोमैट्रिक डिवाइस पर अपना फिंगरप्रिंट लगाना है। अब आपको पेंशनर की जानकारी देनी होगी जैसे कि पेंशनर का मोबाइल नंबर और आधार नंबर।
  2. उसके बाद आपको Generate OTP पर क्लिक करना है और अपने अधिकृत मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को दर्ज करना है |
  3. ओटीपी भरने के बाद आपको जरूरी जानकारी जैसे पेंशनर का नाम, PPO नंबर पेंशन का प्रकार, सैंक्शन अथॉरिटी की जानकारी, ईमेल बैंक अकाउंट नंबर इत्यादि भरनी होगी।
  4. अब आपको टिक करना है और ये कन्फर्म करना होगा कि आपको पेंशन की जानकारी वेबसाइट पर दर्शाने में कोई दिक्कत नहीं है । उसके बाद आपको अपना फिंगरप्रिंट देना होगा।
  5. सही फिंगरप्रिंट दर्ज होने के बाद पेंशनर आईडी को जनरेट किया जाएगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS भेजा जाएगा |इस पेंशनर आईडी के माध्यम से आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर PDF File को डाउनलोड कर सकते हो।

मोबाइल फोन से घर बैठे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें 

अगर आपने अपने मोबाइल पर जीवन प्रमाण पत्र ऐप को डाउनलोड कर लिया है और एक बायोमैट्रिक डिवाइस अटैच करके इसे रजिस्टर कर लिया है तो आपको नीचे दी गई जानकारी पढ़कर जीवन प्रमाण पत्र को डाउनलोड करना होगा –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में जीवन प्रमाण पत्र ऐप को खोलना है।
  • ऐप खुलने के बाद आपको ऑथेंटिकेशन सेक्शन में जाकर आवेदक का आधार नंबर या वर्चुअल आईडी जो भी देना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करना है फिर आधार नंबर और ईमेल आईडी डालकर इसे सबमिट कर देना है।
  • उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा | आपको ये ओटीपी डालकर सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • अब आप अगले पेज मे आ जाओगे। यहां आपसे पेंशनर की जानकारी मांगी जाएगी सारी जानकारी सही से देने के बाद पेंशनर का फिंगर स्कैन करना होगा |
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आवेदक की जीवन प्रमाण पत्र आईडी जनरेट की जाएगी। जिसे स्क्रीन पर और SMS के माध्यम से भी प्राप्त किया जाएगा। इस आईडी को डालकर आपके दवारा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र PDF फाइल को डाउनलोड किया जा सकता है।

जीवन प्रमाण पत्र Helpline Number

  • 1800111555
  • Email Id- jeevanpraman@gov.in 

Marriage Registration

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।