Baal Aadhaar Card Yojana : आधार कार्ड हर नागरिक के लिए जरुरी है क्योंकि ये पहचान का काम करता है, इसी तरह बच्चे का आधार कार्ड भी बनाना आवश्यक है | कैसे बनेगा ये आधार कार्ड और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा| उसक्ले लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा |
Baal Aadhaar Card Yojana
आधार कार्ड हमारी पहचान के तौर पर कार्य करता है। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के अलावा इसका इस्तेमाल हर जगह होता है। हर घर में हर व्यकित का आधार कार्ड वना हुआ है। लेकिन 05 साल या इससे कम उम्र वाले बच्चों का आधार काफी कम संख्या में वने हुए हैं। जिनमें ऐसे बच्चों को आधार कार्ड के दवारा मिलने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। इस सिथति से निपटने के लिए बिहार में बाल आधार कार्ड योजना को शुरु किया गया है। इस योजना के तहत जिन वच्चों के आधार कार्ड नहीं वने हुए हैं, उन बच्चों का बाल आधार प्राथमिकता के तौर पर आधार पंजीयन केंद्र पर आधार कार्ड वनाए जाएगें । इस सुविधा का लाभ फरवरी महीने से मिलना शुरु हो जाएगा। जब वच्चों के आधार कार्ड वन जाएगें, तो उन्हे भी अन्य लोगों की भांति सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो जाएगा। इस योजना से अब माता-पिता को अपने वच्चों के आधार कार्ड वनवाने के लिए भटकना नहीं पडेगा।
Overview of Baal Aadhaar Card Yojana
योजना का नाम | बाल आधार कार्ड योजना |
शुरू किया गया | भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) दवारा |
लाभार्थी | 05 साल या इससे कम उम्र के बच्चे |
प्रदान की जाने वाली सहायता | आधार कार्ड बनाने की सुविधा देना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://uidai.gov.in/ |
बाल आधार कार्ड योजना का उद्देश्य
देश के 05 साल या इससे कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड बनाना है ताकि उन्हे कार्ड के जरिए उपलवध सेवाओं का लाभ आसानी से मिल सके |
बाल आधार कार्ड की विशेषताएं
- बाल आधार का रंग नीला होगा
- यह ब्लू आधार कार्ड 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जारी किया जाएगा।
- यह कार्ड वच्चों की पहचान पत्र के रुप में काम करेगा।
- बाल आधार के लिए बच्चों का कोई बायोमैट्रिक नहीं होगा।
- 15 साल की उम्र पूरी होने के बाद बच्चों का बायोमैट्रिक डाटा अपडेट किया जाएगा
- बायोमैट्रिक डेटा के साथ तस्वीर भी अपडेट की जाएगी।
- बच्चे का स्कूल में एडमिशन, ट्रेन और हवाई जहाज में सफर करना, सरकारी सेवाओं का लाभ, बैंकों में खाता खुलवाने जैसी अनेक सुविधाएं इस कार्ड के दवारा मिलेगी।
Baal Aadhaar Card Yojana के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- माता या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड
Baal Aadhaar Card Yojana के लिए पात्रता
- भारत के स्थायी निवासी
- ऐसे वच्चे जिनके आधार कार्ड नहीं वने हुए हैं।
- 05 साल या इससे कम आयु वाले वच्चे
बाल आधार कार्ड योजना के लाभ
- बाल आधार कार्ड योजना का लाभ उन वच्चों को प्राप्त होगा, जिन वच्चों के आधार कार्ड नहीं वने हुए हैं।
- इस योजना से राज्य में उन वच्चों को चिन्हित किया जाएगा, जिन्हे बाल आधार योजना का लाभ नहीं मिला है।
- इस योजना से आधार पंजीयन केंद्रों में वच्चों के आधार कार्ड वनाए जाएगें।
- ये योजना बिहार राज्य में शुरु होगी, बाद में पूरे देश में इसका विस्तार किया जाएगा।
- बाल आधार कार्ड जारी होने पर वच्चों को सरकारी सुविधाओं और अन्य सेवाओं का लाभ प्राप्त हो जाएगा।
- इस योजना से जगह-जगह आधार सेंटर खोले जाएगें।
- फरवरी के पहले सप्ताह तक कैंप मोड में सभी केंद्र पर बाल आधार बनेगें।
- जिससे आधार वनवाने के लिए वच्चों के माता-पिता को कोई परेशानी नहीं होगी।
Baal Aadhaar Card Yojana Registration
- बाल आधार कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए वच्चे को अपने माता या पिता के साथ अपने नजदीकी आधार पंजीयन केंद्र पर जाना है।
- अगर वच्चा छोटा है, तो यहां वच्चे के माता-पिता आवेदन फार्म भरेगें।
- आवेदन फार्म में वच्चे का नाम, माता-पिता का नाम जैसी जानकारी भरनी होगी।
- अब आपको वच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, फोटो और माता या पिता का आधार कार्ड की कॉपी जमा करवानी है।
- उसके बाद आपके दवारा भरे हुए फार्म को वहां के अधिकारी को जमा करवाना है।
- अब वहां का अधिकारी आपके दवारा भरे हुए फार्म की जांच करेगा।
- उसके बाद वच्चे का वायोमेट्रिक होगा।
- अगर वच्चे की आयु 05 साल से कम है, तो उसका बायोमेट्रिक नहीं होगा।
- सारी प्रक्रिया होने के वाद आपको आधार सिल्प जारी कर दी जाएगी।
- अब आपको वताई गई फीस का भुगतान करना है।
- सारी प्रक्रिया होने के वाद वच्चे का आधार कार्ड के लिए आवेदन कर दिया जाएगा।
- 60 दिनों के भीतर बाल आधार कार्ड आपके वताए गए पते पर पहुंच जाएगा।
Baal Aadhaar Card Yojana Important Download
- Official Website
- Enrollment form
- Aadhar Status
- Download Aadhar
- Verify Aadhar No.
- Verify mobile Number
- Update Address
- Aadhar update History
- Download m-aadhar App
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी, आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।