|| Chirag Yojana | हरियाणा चिराग योजना | Chirag Scheme Registration & Application Form || हरियाणा सरकार दवारा राज्य मे बच्चों के भविष्य को उज्जवल वनाने के लिए चिराग योजना को लागू किया गया है| इस योजना के जरिये बच्चों को वेहतर शिक्षा प्रदान की जाएगी| जिससे कम आय वाले परिवारों के छात्रो को निजी स्कूलों में भाग लेने का मौका मिलेगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – हरियाणा चिराग योजना के वारे मे|
Haryana Chirag Yojana
हरियाणा सरकार दवारा राज्य मे कम आय वाले परिवारों के बच्चों के लिए चिराग योजना को शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत उन परिवारों के बच्चों को शामिल किया जाएगा जिन परिवारों की वार्षिक आय ₹180000 से कम है तथा जो सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं| ऐसे बच्चों को योजना का लाभ प्रदान करने के लिए दूसरी कक्षा से 12वीं कक्षा तक की शिक्षा प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त मे दिलाई जाएगी| जिससे बच्चों को वेहतर शिक्षा प्रदान की जाएगी| इस योजना से प्राइवेट स्कूलों को प्राथमिकता मिलेगी और एडमिशन मे भी वढ़ोतरी देखने को मिलेगी|
योजना के मुख्य पहलु
- Chirag Yojana के अनुसार निजी स्कूलों में पढ़ने के लिए केवल बहुत गरीब पृष्ठभूमि के छात्रों को वित्तीय सहायता दी जाएगी।
- इस योजना के तहत सरकार ऐसे गरीब छात्रों की ओर से मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराएगी|
- अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त में पढ़ने का मौका मिलेगा|
- योजना के प्रारंभिक चरण में कक्षा 2 से कक्षा 12 वीं तक के लगभग 25,000 छात्रों को कवर किया जाएगा|
- चिराग योजना को शुरू करने के लिए सरकार ने नियम 134ए को खत्म कर दिया है।
- सरकार पहले ही हरियाणा में निजी स्कूलों के साथ काम कर चुकी है और कई निजी स्कूलों ने पहले ही योजना के तहत नए प्रवेशों को स्वीकार करने के लिए अपनी सहमति दे दी है।
- निदेशालय द्वारा प्रवेश की तिथि 21 जुलाई निर्धारित की गई है। छात्रों के लाभ के लिए उच्च अधिकारियों ने प्रवेश की समय सीमा बढ़ा दी है।
योजना का अवलोकन
योजना का नाम | चिराग योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | हरियाणा सरकार दवारा |
लाभार्थी | राज्य के विद्यार्थी |
प्रदान की जाने वाली सहायता | कम आय वाले परिवारों के बच्चों को मुफ्त निजी स्कूली शिक्षा प्रदान |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
हरियाणा चिराग योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिला दिलाना है| जिसमे दूसरी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों से निजी स्कूलों में मुफ्त में स्थानांतरित करने की अनुमति प्रदान की जाएगी|
चिराग योजना मे शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या (कक्षा 02 से लेकर 12 वीं तक)
- 02 कक्षा के लिए 2370
- 03 कक्षा के लिए यह 2411
- 04 कक्षा के लिए 2443
- 5 वीं कक्षा के लिए 2384
- 06 वीं कक्षा के लिए 2413
- 7 वीं कक्षा के लिए 2400
- 8 वीं कक्षा के लिए 2383
- 9वीं कक्षा के लिए 2211
- 10 वीं कक्षा के लिए 2174
- 11 वीं कक्षा के लिए 1858
- और 12वीं कक्षा के लिए 1940 विद्यार्थियों को योजना के तहत कवर किया जाएगा|
- इस योजना के अंतर्गत कुल 24987 सीट निश्चित की गई हैं।
मुख्यमंत्री चिराग योजना के लिए पात्रता
- आवेदक हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए।
- लाभार्थी छात्र-छात्रा होनी चाहिए|
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1,80,000 रुपये से कम होनी चाहिए।
- केवल अकादमिक रूप से उत्कृष्ट और प्रत्येक अनुभाग में लगातार उत्तीर्ण होने वाले छात्र ही हरियाणा चिराग योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे।
- राज्य के छात्र दूसरी कक्षा से शुरू होकर बारहवीं तक जारी रहने वाले निजी स्कूलों में भाग ले सकेंगे। हरियाणा अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के वारे मे यहाँ किलक करें
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्वर
Chirag Yojana के तहत कैसे मिलेगी स्कूल मे एडमिशन
- एडमिशन उस निजी स्कूल तक ही सीमित है जिसका नाम प्रपत्र 6 के निर्देशों पर अंकित है।
- यदि छात्र को उसके पिछले स्कूल द्वारा सुझाव दिया जाता है, तो प्रवेश केवल तभी दिया जा सकेगा, जब वे डेटा मिस्ट पोर्टल पर अपनी जानकारी अपडेट करते हैं।
हरियाणा चिराग योजना के लाभ
- हरियाणा सरकार दवारा राज्य मे बच्चों की वेहतरी के लिए चिराग योजना का शुभारम्भ किया गया है|
- इस योजना के जरिये सरकारी स्कूलो के बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ाई कर सकेंगे |
- निजी स्कूलों को फीस सरकार की ओर से दी जाएगी|
- बच्चों को निजी स्कूलों मे निशुल्क पढ़ने का अवसर मिलेगा।
- इस योजना के लिए दूसरी से 12वीं कक्षा में पात्र लाभार्थी को दाखिला मिलेगा।
- प्रदेशभर से मान्यता प्राप्त 381 निजी स्कूलों ने 24987 बच्चों के दाखिले के लिए सहमति दी है। वहीं जिले से 28 निजी स्कूलों ने 1160 विद्यार्थियों को दाखिला देने की हामी भरी है।
- इस योजना से विद्यार्थियों की निजि स्कूलो मे दाखिला लेने की रुचि वढ़ेगी|
- इस योजना से बच्चों को वेहतर शिक्षा मिलेगी|
- निजि स्कूलो मे एडमिशन वढ़ेगी|
- अब आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार अपने बच्चों को निजि स्कूलो मे पढाई के लिए भेजेंगे|
चिराग योजना की मुख्य विशेषताएँ
- गरीब आर्थिक पृष्ठभूमि के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा उपलव्ध करवाना
- आर्थिक रूप से वंचित समूहों के बच्चों का मनोबल बढ़ाना|
- निजी स्कूलो मे एडमिशन लेने वाले बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा प्रदान करना|
- राज्य मे शिक्षा का विस्तार करना|
- पात्र लाभार्थीयों को योजना से जोड़कर लाभ देना|
योजना के लिए आवश्यक दिशा-निदेश
- योजना में सिर्फ वहीं छात्र पात्र होंगे, जिन्होंने पिछले शैक्षणिक स्तर में अपनी शिक्षा सरकारी स्कूलों से पास की है।
- छात्र अपने खंड के स्कूलों में ही अरवेदन कर दाखिला पाने का पात्र होगा।
- मान्यता प्राप्त स्कूलों को कक्षा अनुसार सीटों का आंकड़ा वेबसाइट पर दर्शाना होगा।
- स्कूलों में सीटों की जानकारी नोटिस बोर्ड पर चस्पा करनी होगी।
- जिन स्कूलों में तय सीटों से ज्यादा आवेदन आते है। उनके लिए लाटरी सिस्टम रखा जाएगा|
- दाखिला अवधि में डीईओ, डीईईओ संबंधित स्कूलों में विभागीय मनोनित सदस्य नियुक्त होंगे। जिसमे से बीईओ या नजदीकी स्कूल के प्रधानाचार्य को नियुक्त किया जा सकता है।
- निजी स्कूलों की ओर से छात्र को रसीद देनी होगी।
- दाखिले के लिए बच्चे के पास PPP या स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- फीस प्रतिपूर्ति राशि के लिए वहीं मान्यता प्राप्त स्कूल मान्य होंगे, जिनके द्वारा फार्म 06 में स्कूल की फीस राशि पोर्टल पर दर्शाई गई है।
- स्कूलों में दाखिला करने वाले छात्रों की सूचना निदेशक सेकेंडरी निदेशक और निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग को एक सप्ताह में भेजनी होगी।
हरियाणा चिराग योजना के लिए कैसे करे ऑफलाइन आवेदन
- आवेदक को अपने खंड के निजी स्कूलों में आवेदन करना होगा|
- उसके लिए लाभार्थी को आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है|
- अब आवेदक को इस फॉर्म मे दी गई सारी जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी है|
- उसके बाद इस फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेज भी अटैच करने हैं|
- सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको ये फार्म वहाँ पे जमा करवाना है, जहाँ से आपने ये फॉर्म किया हुआ था|
- अब आपके भरे हुए आवेदन कि जांच की जाएगी| उसके बाद ही आपको निजी स्कूल में दाखिला मिल जाएगा|
- इस तरह आप योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर सकेंगे|
हरियाणा चिराग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
- उसके बाद आपको चिराग योजना के लिंक पे किलक करना है|
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म PDF मे खुलके आएगा|
- आपको ये फॉर्म डाउनलोड करना है, फिर इसका प्रिंट आउट ले लेना है|
- अब आपको इस फॉर्म मे दी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है, और जरूरी दस्तावेज भी फॉर्म के साथ अटैच करने हैं|
- सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको ये फॉर्म सवन्धित कार्यालय मे जाकर जमा करवा देना है|
- इस तरह आपके दवारा ऑनलाइन मोड के जरिये सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|