हरियाणा लाडली योजना | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

|| Haryana ladli Yojana | हरियाणा मुख्यमंत्री लाडली योजना | ladli Scheme Online Registration | Application Form | Claim Form | Helpline Number || हरियाणा सरकार दवारा राज्य की कन्याओं को शिक्षित और आत्म-निर्भर वनाने के लिए लाड़ली योजना को लागू किया गया है| जिसके माध्यम से कन्या के जन्म लेने पर उसके परिवारवालो को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है| जिसकी मदद से प्रदेश की कन्याओ को समाजिक सुरक्षा प्रदान होगी और उन्हे समान दर्जा मिलेगा| ये योजना बालिकाओं के उत्थान और उन्हे आगे वढने के लिए प्रेरित करेगी| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन और एप्लीकेशन फॉर्म कैसे करें| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – हरियाणा लाड़ली योजना के वारे मे|

Haryana ladli Yojana

Haryana ladli Yojana

हरियाणा के मुख्यमंत्री जी दवारा राज्य मे बालिकाओं की सीथति को वेहतर वनाने के लिए लाड़ली योजना को शुरू किया गया है| जिसके अंतर्गत सरकार दवारा वित्तीय प्रोत्साहन 5000/- रुपये पाँच साल तक प्रति वर्ष दूसरी बच्ची के पैदा होने पर लाभार्थी के परिवारों को प्रदान किए जायगे| योजना के जरिये मिलने वाली राशि किसान विकास पत्र के रूप में प्रदान की जाएगी। इस योजना से कन्या भ्रूण हत्या मे कमी लाने, बालिकाओं के प्रति लोगों के रवैये में बदलाव लाने, महिलाओं के घटते लिंगानुपात में सुधार और परिवारों में लड़कियों की संख्या में वृद्धि लाने मे मदद मिलेगी| आपको वता दे इस योजना का लाभ जीवन काल मे एक वार ही उठाया जा सकेगा| हरियाणा लाड़ली योजना का लाभ पात्र लाभार्थी आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त कर सकेंगे|

योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सहायता राशि का विवरण

  • लाड़ली योजना के तहत 5000/- रुपये प्रति परिवार प्रति वर्ष माता-पिता को उनकी दूसरी बेटी के जन्म पर या 20 अगस्त 2005 के बाद दूसरी बेटी के जन्म लेने पर 05 साल तक किसान पत्र के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस पैसे को किसान विकास पत्र में दूसरी लड़की और मां के संयुक्त नाम से निवेश किया जाएगा।
  • यदि माँ जीवित नहीं है तो यह धन राशि दूसरी लड़की और पिता के संयुक्त नाम पर जमा की जाएगी। यदि माता-पिता दोनों जीवित नहीं हैं, तो यह राशि दूसरी लड़की और अभिभावक के संयुक्त नाम से जमा होगी।
  • जुड़वां बेटियों के मामले में प्रोत्साहन तत्काल रूप से शुरू होगा। पहली किस्त 2 लड़की के जन्म के एक महीने के भीतर जारी की जाएगी और अन्य क़िस्त उनके हर जन्म दिवस पर प्रदान की जाएगी|
  • किसी भी लड़की की मृत्यु के मामले में, प्रोत्साहन को बंद कर दिया जाएगा। 02 बालिका के 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद जमा राशि जारी की जाएगी।

हरियाणा लाडली योजना का अवलोकन

योजना का नामहरियाणा लाडली योजना
किसके दवारा शुरू की गईहरियाणा सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य की बालिकाएँ
प्रदान की जाने वाली सहायता

लडकियो के उत्थान और उनके विकास के लिए सरकार दवारा आर्थिक सहायता प्रदान करना|

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwcdhry.gov.in

योजना के मुख्य तथ्य

कुछ लोग रूठीवादी विचारधारा के हैं, जो अभी भी बेटियो को बोझ समझते हैं| उन्हे उनके अधिकारों से वन्चित रखते हैं – जैसे की बेटियों को स्कूल न भेजना, उन्हे घर के कामो मे लगाए रखना, उनकी शादी समय से पहले कर देना या उन्हे दलाल के पास अपनी जरूरतो को पूरा करने के लिए वेच देना|

हमारा देश आजाद तो हो गया है, पर लडकियाँ अभी भी आजाद नही हैं, सुरक्षित नही हैं| देश मे लडकियो के प्रति कुरीतियो को दूर करने के लिए सरकार दवारा हर राज्य मे उनके विकास के लिए कई कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही है, ताकि लोगो की सोच को वदला जा सके और लडकियो को उनके अधिकार मिल सके| जिससे वे शिक्षित हो सकेगी और उंच-नीच के भेदभाव को भी खत्म किया जा सकेगा|

आज के युग मे लडकियाँ लडको से काफी आगे निकल चुकी हैं, चाहे वो पढाई के मामले मे हो या ट्रेनिग करते समय या फिर ऑफिसर, जज, IPS जैसे क्षेत्र मे उन्होने कई उपलव्धिया हासिल की हैं| ये तभी सम्भव हो सकेगा, जब लडकियों को माता-पिता या अभिभावक से सपोर्ट मिलेगी| उनकी सोच वदलेगी, तभी लडकियाँ आगे वढ सकेगी|

इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ही हरियाणा सरकार दवारा लाड़ली योजना को चलाया गया है, ताकि लडकियो की आर्थिक मदद की जा सके| इस योजना से प्रोत्साहित होकर लडकी के परिवारवाले लडकियो को सपोर्ट करेगे| जो उनकी विचारधारा को वदलेगे और लडको और लडकियो के भीतर भेदभाव को कम किया जा सकेगा| शुरुआत 01 से होगी, जिससे प्रभावित होकर दूसरे भी प्रोत्साहित होंगे| जो आगे चलकर लडकियों की उन्नित और उनकी तरक्की करने का कार्य करेंगे| जिससे समाज मे गलत विचारधारा खत्म होगी| तभी देश की प्रगति हो सकेगी|

हरियाणा लाडली योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की कन्याओं की वेहतरी और उन्हे सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार दवारा आर्थिक मदद पहुचाना है|

मुख्यमंत्री लाडली योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी कन्या होनी चाहिए|
  • एक परिवार की 02 वालिकाएँ योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|
  • 20 अगस्त 2005 या इसके बाद जन्म लेने वाली कन्याएँ योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगी|

लाडली योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • BPL राशन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • माता पिता का पासपोर्ट साइज फोटो
  • माता पिता का पहचान पत्र
Hr ladli Yojana
हरियाणा मुख्यमंत्री लाडली योजना के लाभ
  • हरियाणा सरकार दवारा राज्य मे बेटियों के भविष्य को उज्जवल वनाने के लिए लाडली योजना को शुरू किया गया है|
  • इस योजना के जरिये बेटियों को हर साल आर्थिक मदद के रूप में 5000 रुपये प्रदान किए जाएंगे|
  • योजना का लाभ उस परिवार को मिलेगा जिसमें 2 बेटियां हैं|
  • योजना के नियम के अनुसार, जिनकी बेटी का जन्म 20 अगस्त 2005 के बाद हुआ होगा, उन्हे ही योजना के तहत राशि प्रदान की जाएगी|
  • योजना माध्यम से आर्थिक सहायता ‘किसान विकास पत्र’ के जरिए दी जाएगी| यानी जब बेटी की उम्र 18 साल हो जाएगी तब उसको ये पैसे दिए जाएंगे|
  • यह योजना महिला और बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से हरियाणा मे चलाई गयी है|
  • इस योजना से बेटियो को शिक्षित और उन्हे श्सक्त बनाया जाएगा|
  • योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड के जरिये स्वीकार किए जाएंगे|
हरियाणा लाडली योजना की मुख्य विशेषताएँ
  • राज्य मे कन्याओं की सिथती को वेहतर वनाना|
  • बालिकाओ के उत्थान के लिए सरकार दवारा आर्थिक मदद पहुचाना|
  • कन्या भ्रूण हत्या जैसे मामलो मे कमी लाना|
  • बालिकाओं के प्रति लोगों के रवैये में बदलाव लाना|
  • महिलाओं के घटते लिंगानुपात में सुधार लाना
  • परिवारों में लड़कियों की संख्या मे वढ़ोतरी लाना|
  • वालिकाओं को शिक्षित करने के लिए प्रेरित करना
  • कन्याओं की सुरक्षा के लिए माता-पिता को प्रोत्साहित करना|
हरियाणा लाडली योजना के लिए कैसे करे आवेदन

Haryana ladli Yojana online

Haryana ladli Yojana form

  • जिसे आपको डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट ले लेना होगा|
  • अब आपको इस फार्म मे पुछी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है, और जरूरी दस्तावेज फार्म के साथ अटैच करने हैं|
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको ये फार्म सवन्धित कार्यालय मे जाकर जमा करवा देना है|
  • उसके बाद आपके भरे हुए फार्म की जांच की जाएगी|
  • अगर आपके दवारा फार्म मे जानकारी को सही-सही भरा गया है, तब आपको योजना के अंतर्गत राशि प्रदान की जाएगी|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
हरियाणा लाडली योजना क्लेम फॉर्म
  • योजना के तहत लड़की की आयु 18 साल हो जाने के बाद, पैसे की निकासी की जा सकती है| जिसके लिए आपको Maturity Claim Form भरकर जमा करना होगा|
  • क्लेम फॉर्म भरने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजो की जरूरत होगी – बिजली का बिल, राशन कार्ड, लड़की की 10वीं या 12वीं की मार्कशीट, बैंक खाता, मोबाइल नम्वर आदि|
  • आवेदक को जरुरी है कि वह किसी भी भी स्टेट बैंक में जीरो बैलेंस में एक सेविंग खाता खुलवा ले|
  • सारे दस्तावेज़ की जांच पड़ताल हो जाने के बाद लाभार्थी के खाते में योजना के तहत राशि को स्थानातरित कर दिया जाएगा|
Helpline Number
  • 1800229090

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|

Last Updated on November 18, 2023 by Abinash