HP आरंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षक योजना 2022 | ऑनलाइन आवेदन | पात्रता व उद्देश्य

 

|| Himachal Pradesh Early Childhood Care Tutor Scheme | प्रारंभिक बचपन देखभाल एवं शिक्षक योजना | Early Childhood Care Tutor Registration|| हिमाचल प्रदेश सरकार दवारा राज्य मे आरंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षक योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए राज्य के 3 से 6 साल के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और उनके शारीरिक व मानसिक विकास किया जाएगा| जिसके लिए शिक्षको को भी सरकार दवारा सहायता प्रदान की जाएगी| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – आरंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षक योजना के वारे मे|  

Early Childhood Care Tutor Scheme    

Himachal Pradesh Early Childhood Care Tutor Scheme

आरंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षक योजना को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी दवारा राज्य के बच्चों और शिक्षकों के कल्याण के लिए शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत प्रदेश मे 3 से 6 साल के बच्चों का समर्ग विकास किया जाएगा| जिसके लिए सरकार दवारा सरकारी स्कूलों में 4700 प्री प्राइमरी शिक्षक की भर्ती करेगी| नर्सरी टीचर एजुकेशन/प्री स्कूल एजुकेशन/पूर्व बाल्यकाल शिक्षा कार्यक्रम में 01 वर्ष का डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए योग्यता के आधार पर ब्रिज पाठ्यक्रम को तैयार किया जाएगा। जिसके तहत शिक्षको को प्रतिमाह 9,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। सामाजिक-आर्थिक रूप से सुविधाओं से वंचित जिलों और क्षेत्रों को विशेष रूप से इस योजना के तहत कवर किया जाएगा|

योजना के मुख्य बिन्दु

  • ये योजना बच्चोंको शिक्षित करने मे मुख्य भूमिका निभाती है| 
  • यह बचपन में एक अनुकूल वातावरण प्रदान करती है|
  • ये स्वस्थमस्तिष्क विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रारंभिक मस्तिष्क देखभाल और उत्तेजना को प्रोत्साहित करती है|
  • सुविधाओं से वंचित जिलों और क्षेत्रों मे ये योजना कारगार सावित होगी।
  • बच्चों को शिक्षित करने के लिए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी|
  • सरकार नर्सरी शिक्षण, पूर्व-विद्यालय शिक्षा, या प्रारंभिक बचपन शिक्षा में एक साल के प्रमाण पत्र वाले व्यक्तियों के लिए ब्रिज कोर्स बनाएगी|
  • इन शिक्षको को प्रतिमाह 9,000 रुपये का भुगतान भी किया जाएगा।

प्रारंभिक बचपन देखभाल एवं शिक्षक योजना का अवलोकन

योजना का नामआरंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षक योजना
किसके दवारा शुरू की गईहिमाचल प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीस्कूली छात्र-छात्राएं व शिक्षक
प्रदान की जाने वाली सहायताबच्चों को शिक्षा से जोड़ना और शिक्षको की भर्ती करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन

आरंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षक योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य मे 3 से 6 साल के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना है, इस कार्य के लिए राज्य मे शिक्षको की योग्यता के आधार पर भर्ती करना है, ताकि बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा सके|

Himachal Pradesh Early Childhood Care Tutor Scheme

 

हिमाचल आरंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षक योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को हिमाचल प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • 3 से 6 साल के बच्चे योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|
  • उन शिक्षको को योजना का लाभ मिलेगा, जिनके पास प्रारंभिकबचपन की शिक्षा में 01 साल का प्रमाण पत्र, प्रीस्कूल शिक्षा डिप्लोमा या प्रारंभिक बचपन शिक्षा कार्यक्रम का प्रमाण पत्र है|

आवश्यक दस्तावेज (शिक्षक के लिए)

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

आरंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षक योजना के लाभ

  • आरंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षक योजना का लाभ हिमाचल प्रदेश के बच्चों व शिक्षको को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए राज्य के 03 से 06 साल के बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी|
  • इस काम के लिए राज्य मे शिक्षको को योग्यता के आधार पर नियुक्त किया जाएगा|
  • लाभार्थी शिक्षको को सरकार दवारा हर महीने 9,000/- रूपए का वेतन भी प्रदान करेगी|
  • लाभार्थीयों को मिलने वाली ये राशि सीधे उनके बैंक खाते मे जमा की जाएगी|
  • इस योजना से बच्चों को प्रारम्भिक शिक्षा मिलेगी, साथ मे शिक्षको की भर्ती होने से राज्य मे बेरोजगारी दर को कम करने मे भी काफी हद तक मदद मिलेगी|
  • ये योजना खास तोर पर उन क्षेत्रों मे चलाई जाएगी, जहाँ पर लोगों को पर्याप्त सुविधाएं नही मिल पाती है|
  • योजना का विस्तार करने के वाद इसे पूरे राज्य मे चलाया जाएगा|

आरंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षक योजना की मुख्य विशेषताऐं

  • राज्य मे बच्चों को शिक्षित करना
  • योग्यता के आधार पर शिक्षको की भर्ती करना
  • शिक्षको को सरकार दवारा मानदेय प्रदान करना
  • वेरोजगारी दर मे कमी लाना
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

HP आरंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षक योजना के लिए कैसे करे आवेदन

जो आवेदक योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे थोड़ा इंतजार करना होगा| अभी योजना की शुरुआत की गई है| आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट अभी शुरू नही की गई है| वेबसाइट के शुरू होने के बाद ही आप आवेदन कर सकेंगे| जिसकी जानकारी हम आपको आर्टीकल के जरिये प्रदान करेंगे|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|

Last Updated on September 25, 2022 by Abinash