Himcare Yojana 2024 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | @hpsbys.in

Himcare Yojana : हिमकेयर योजना हिमाचल प्रदेश सरकार दवारा चलाई गई वह योजना है, जिसके तहत मात्र 1000/- रुपये का शुल्क देकर आप हेल्थ कार्ड वना सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के लिए आवेदन करने पर आपको 5,00,000/- रुपये तक की निशुल्क इलाज सुविधा मिलती है। ऑनलाइन हेल्थ कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नया वेब-पोर्टल @hpsbys.in तैयार किया है। यहां आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसके वाद ही आप Himcare Yojana 2024 का लाभ उठा सकते हैं। 

Himcare Yojana 2024

Table of Contents

Himcare Yojana 2024

हिमकेयर योजना में राज्य के वे सभी परिवार शामिल किए गए हैं, जो आयुष्मान भारत योजना के तहत शामिल नहीं हैं। करीब 33 लाख लोगों को इस योजना में कवर किया गया है। Himcare Yojana के बाद प्रदेश में अब ऐसा कोई मरीज नहीं बचेगा, जो पैसे के कारण अपना इलाज न करवा पाए। इस योजना में शामिल होने के बाद पांच लाख तक का केश लैस स्वास्थ्य बीमा प्राप्त होता है। हिम केयर योजना के तहत पहली जनवरी से अब तक 4.34 लाख परिवारों ने पंजीकरण करवाया है, जिनमे से 16 हजार से अधिक लाभार्थियों ने 15.32 करोड़ रुपये के नि:शुल्क उपचार की सुविधा प्राप्त की है।

हिम केयर योजना का अवलोकन

योजनाहिम केयर योजना
किसके दवारा शुरू की गईहिमाचल प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक 
प्रदान की जाने वाली सहायतानिशुल्क इलाज की सुविध औउपलवध करवाना 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://hpsbys.in/

हिम केयर योजना का उद्देश्य 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में रह रहे उन लोगों को निशुल्क इलाज सुविधा प्राप्त करवाना है, जो आर्थिक तंगी के कारण अपना इलाज नहीं करवा पाते।

हिम केयर योजना के लिए लेटेस्ट अपडेट 

वर्ष 2022-23 के बजट मे हिमकेयर कार्ड के नविनीकरण की अवधि को 01 साल से वढाकर 03 साल कर दिया गया है| जिसमे से लाभार्थीयों को हिमकेयर कार्ड  वनाने की सुविधा हर वर्ष प्रदान की जाएगी| इसके अलावा कैदियों को भी इस कार्ड की सुविधा प्रदान की गई है|

Himcare Yojana 2024

Himcare Yojana – प्रीमियम | Premium 

लाभार्थी

प्रीमियम राशि
BPL (जो आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कवर्ड नहीं है) रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर (जो आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कवर्ड नहीं है)वह सभी मनरेगा वर्कर जिन्होंने पिछले साल या फिर इस साल कम से कम 50 दिन काम किया हो00/-
एकल नारी 40% से ज्यादा दिव्यांग नागरिक 70 वर्ष से ऊपर के नागरिक आंगनवाड़ी वर्कर आंगनवाड़ी हेल्पर आशा वर्कर मिड डे मील वर्करडेली वेज बर्गर (राज्य सरकार के नियंत्रण में सरकारी, ऑटोनॉमस बॉडीज, सोसाइटी, बोर्ड तथा कॉरपोरेशन),पार्ट टाइम वर्कर (राज्य सरकार के नियंत्रण में सरकारी, ऑटोनॉमस बॉडीज, सोसाइटी, बोर्ड तथा कॉरपोरेशन)कांट्रेक्चुअल एम्पलाई (राज्य सरकार के नियंत्रण में सरकारी, ऑटोनॉमस बॉडीज, सोसाइटी, बोर्ड तथा कॉरपोरेशन) आउट सोर्स एम्पलाई के लिए365/- (प्रति वर्ष)  
वह सभी आवेदक श्रेणी 1 और श्रेणी 2 के अंतर्गत शामिल नहीं है या वह जो खुद या फिर उनके परिवार के सदस्य सरकारी नौकर या पेंशनर नहीं है। उनके लिए

1000/- (प्रति वर्ष)  

हिम केयर योजना के पात्र लाभार्थी 

  1. BPL श्रेणी के नागरिक
  2. पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर
  3. मनरेगा मजदूर
  4. एकल महिला
  5. विकलांग
  6. वृद्ध नागरिक
  7. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
  8. आंगनवाड़ी हेल्पर
  9. आशा कार्यकर्ता
  10. मिड डे मील वर्कर
  11. दिहाड़ी मजदूर
  12. अंशकालिक श्रमिक
  13. संविदात्मक आयाम
  14. आउटसोर्सिंग नियोक्ता

हिम केयर स्वास्थ्य कार्ड 

हिमाचल प्रदेश हिम केयर योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ई-कार्ड प्रदान किए जाएगें। इस कार्ड के जरिए लाभार्थी का इलाज अस्पताल मे मुफ्त में किया जाएगा। इसके लिए लाभार्थी को ये कार्ड उस अस्पताल मे दिखाना होगा, जहां पर उसका ट्रीटमेंट किया जाएगा। योजना के अंतर्गत लाभार्थी के इलाज का सारा खर्च प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

Him Care Scheme Registration

हिम केयर योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खुद पंजीकरण कर सकते है, या फिर लोक मित्र केंद्र/ कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए लाभार्थीयो को लोक मित्र केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर पर मात्र 50/- रुपये का शुल्क ही देना होगा। इस योजना के लिए जनवरी से मार्च तक यानि 3 महीने आवेदन किया जाता है और योजना के लिए रिन्यूअल प्रक्रिया पूरे साल तक चलती रहती है। लाभार्थीयो को हिम केयर योजना के लिए अपनी श्रेणी के अंतर्गत ही आवेदन करना अनिवार्य है।

Himcare Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • BPL प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र (70 वर्ष की आयु से ज्यादा के नागरिक के लिए)
  • चिकित्सा विकलांगता प्रमाण पत्र (विकलांगो के लिए)
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नम्वर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर

हिमाचल हिम केयर योजना के लिए पात्रता

  1. हिमाचल प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी
  2. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग वाले लाभार्थी योजना के लिए पात्र हैं।
  3. इस योजना के तहत उन परिवारों को शामिल किया गया है, जिन्हे आयुष्मान भारत योजना में कवर नहीं किया गया था।
  4. सरकारी तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी इस योजना से वंचित रखा गया है।

हिम केयर योजना के लाभ 

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक हिमाचल प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का हेल्थ कार्ड वनाया जाता है।
  • इस कार्ड की सहायता से आवेदक को 5,00,000/- रुपये तक की निशुल्क इलाज सुविधा दी जाती है।
  • इस योजना के तहत 1800 उपचार प्रक्रियाओं को कवर किया गया है।
  • प्रदेश में 193 अस्पताल पंजीकृत हैं, जहां पर लाभार्थी का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा।
  • हिम केयर योजना का लाभ परीवार के 5 सदस्य उठा सकते हैं और यदि किसी परिवार में 5 से ज्यादा सदस्य हैं तो उस सिथति मे शेष सदस्यों का अलग से नामांकन किया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत प्रीमियम दरें श्रेणी के आधार पर तय की जाती हैं।
  • इस योजना को सेह भुगतान के आधार पर कार्यान्वित किया गया है।
  • योजना का लाभ देने के लिए लाभार्थीयो को ई-कार्ड प्रदान किए जाते हैं।
  • इस ई कॉर्ड को लाभार्थी अस्पताल में दिखा कर अपना मुफ्त मे इलाज करवा सकते है।
  • योजना के अंतर्गत इलाज का पूरा खर्च प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  • हिम केयर योजना के अंतर्गत क्लेम की राशि अस्पताल के बैंक अकाउंट में स्थानातरित की जाती है।
  • योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

Himcare Yojana की मुख्य विशेषताएं 

  1. लाभार्थीयो को मिलेगी मुफ्त इलाज सुविधा
  2. इस योजना से लाभार्थीयो का गंभीर से गंभीर बिमारियो का इलाज किया जाता है।
  3. 500000 तक का स्वास्थ्य बीमा लाभार्थी परिवार को प्रदान किया जाता है।
  4. योजना मे होने के लिए सारा खर्च सरकार दवारा उठाया जाएगा।
  5. ये योजना पात्र लाभार्थीयो को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाती है।

Himcare Yojana Online Registration

1

  • अब आपको Online Him care Enrollment वाले ऑप्शन पे किल्क करना है। 
  • यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।

2

  • अब आपको अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पे क्लिक कर देना है ।
  • सबमिट बटन पे किल्क करते ही आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस फॉर्म मे आपको दी गई सारी जानकारी जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, पता, जन्म तिथि आदि दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद आपको सभी आव्श्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • सबमिट बटन पे किल्क करते ही आपका हिम केयर योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा।

Himcare Yojana के लिए लॉगिन कैसे करें 

3

  • अब आपको Portal login वाले वटन पे किल्क कर देना है। 
  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज मे आ जाओगे।

4

  • अब आपको User name / Password / capcha code दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पे किल्क कर देना है।
  • यहां किल्क करने के बाद आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे।

एनरोलमेंट स्टेटस कैसे देखें 

5

  • अब आपको Him Care Enrollment वाले ऑप्शन मे जाकर Him care Enrollment status वाले वटन पे किल्क कर देना है।
  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज मे आ जाओगे।

6

  • अब आपको Reference number या फिर Ration card number दर्ज करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक कर देना है।
  • सर्च बटन पे किल्क करते ही इनरोलमेंट स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा।

पुराने कार्ड को हिम केयर पर माइग्रेट कैसे करें 

7

  • अब आपको Him Care Enrollment वाले ऑप्शन मे जाकर Migrate Old card to him care वाले वटन पे किल्क कर देना है। 
  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज मे आ जाओगे।

8

  • अब आपको अपना URN No. दर्ज करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • सर्च बटन पे किल्क करने के बाद आपके सामने आपका पुराना कार्ड खुलकर आ जाएगा।
  • यहां आपको माइग्रेट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गई सारी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह आपके दवारा पुराने कार्ड को हिम केयर पर माइग्रेट कर दिया जाएगा।

Him Care Card को रिन्यू कैसे करें 

  • सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना है।
  • अब आपको Him Care Enrollment वाले ऑप्शन मे जाकर Renewal of card वाले वटन पे किल्क कर देना है। 
  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज मे आ जाओगे।

9

  • आपको अपना URN No. दर्ज करने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां किल्क करते ही आपका कार्ड आपके सामने खुलकर आएगा।
  • अब आपको Renew के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको पूछी गई सारी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपका कार्ड रिन्यू हो जाएगा।

रिन्यू एप्लीकेशन स्टेटस करने की प्रक्रिया 

  • सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना है।
  • अब आपको Him Care Enrollment वाले ऑप्शन मे जाकर renew application status वाले वटन पे किल्क कर देना है। 
  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज मे आ जाओगे।

10

  • अब आपको हिमकेयर नंबर दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक कर देना है।
  • सर्च बटन पे किल्क करते ही आपके सामने आपकी हिम केयर एप्लीकेशन खुल जाएगी ।
  • अब आपको Renew बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आपके दवारा एप्लीकेशन स्टेटस रिन्यू कर दिया जाएगा।

हिम कार्ड डाउनलोड कैसे करें

  • सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना है। 
  • अब आपको Him Care Enrollment वाले ऑप्शन मे जाकर Get my him care card वाले वटन पे किल्क कर देना है। 
  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज मे आ जाओगे।

11

  • अब आपको Search category का चयन करके URN, Ration card या फिर Aadhaar card का चुनाव करना है।
  • उसके बाद आपको अपनी Search category के अनुसार जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • फिर आपको Search बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने आपका हिम केयर कार्ड खुलकर आ जाएगा।
  • आपको इसे डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आपके दवारा हिम केयर कार्ड डाउनलोड कर दिया जाएगा।

कार्ड बैलेंस कैसे चेक करें 

12

  • अब आपको check card balance वाले वटन पे किल्क कर देना है। 
  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज मे पहुंच जाओगे।

13

  • आपको इस पेज मे हिम केयर का चयन करना होगा।
  • उसके बाद URN No. दर्ज करने के बाद Search बटन पर क्लिक कर देना है।
  • Search बटन पे किल्क करते ही आपका कार्ड बैलेंस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा।

फैमिली मेंबर ऐड कैसे करें

  • सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना है। 
  • अब आपको Him Care Enrollment वाले ऑप्शन मे जाकर Add Family member him care वाले वटन पे किल्क कर देना है। 
  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज मे आ जाओगे।

14

  • अब आपको हिम केयर नंबर दर्ज करने के बाद search बटन पर क्लिक कर देना है।
  • search बटन पे किल्क करते ही आपका हिम केयर कार्ड आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब आपको Ad family member के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको इस फार्म में पूछी गई सारी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • इस तरह आपके दवारा हिम केयर में फैमिली मेंबर ऐड कने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

हिम केयर योजना के अंतर्गत पैकेज देखने की प्रक्रिया

15

  • अब आपको Packages वाले ऑप्शन पे किल्क करना है। 
  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज मे आ जाओगे।
  • अब आपको Health Benefit Package 0 under PMJAY and HIMCARE वाले लिंक पे किल्क करना है। 

16

  • यहां किल्क करने के बाद आपके सामने योजना पैकेज सूची PDF मे खुल जाएगी।

हिम केयर योजना के अंतर्गत हॉस्पिटल लिस्ट कैसे देखें

17

  • अब आपको Him care वाले ऑप्शन मे जाकर Hospital list Him care वाले लिंक पे किल्क कर देना है।

18

  • यहां किल्क करते ही आपके सामने PDF मे हॉस्पिटल लिस्ट खुल जाएगी।

एंपेनल्ड अस्पताल सूची कैसे देखें

  • सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना है। 
  • अब आपको View Hospital वाले ऑप्शन पे किल्क करना है। 
  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज मे आ जाओगे।

19

  • अब आपको District and specialty का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपको search बटन पर क्लिक कर देना है।
  • search बटन पे किल्क करते ही Empaneled hospital सूची आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

एडवांस्ड सर्च अस्पताल देखने की प्रक्रिया 

20

  • अब आपको दी गई जानकारी भरने के बाद search बटन पे किल्क कर देना है।
  • search बटन पे किल्क करते ही एडवांस्ड सर्च हॉस्पिटल देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ऐड फैमिली मेंबर् स्टेटस चेक कैसे करें 

  • सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना है। 
  • अब आपको Add family member Status वाले ऑप्शन पे किल्क करना है। 
  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज मे आ जाओगे।

21

  • यहां आपको दी गई जानकारी भरने के बाद search बटन पे किल्क करना होगा।
  • जैसे ही आप search बटन पे किल्क करोगे तो फैमिली मेंबर् स्टेटस की जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी।

hpsbys.in – हेल्पलाइन नम्वर

  1. Helpline Number- 0177-2629802, 8091773886
  2. Card Approvals- 9599156981, 9312046444
  3. Auth and claims- 9311407574
  4. Policy- 7307834131
  5. Email Id- technicalquerieshpsbys@gmail.com 

HP Startup Yojana

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।