|| Jan Samarth Portal | जन समर्थ पोर्टल | Jan Samarth Portal Online Registration | Login Process || भारत सरकार दवारा डिजिलाइजेशन को अधिक महत्व देने और लोगो तक योजनाओं की पहुंच को आसान वनाने के लिए जन समर्थ पोर्टल को लांच करने की घोषणा की गई है| जिसके माध्यम से देश के नागरिको को योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब अलग-अलग पोर्टल पर जाने की अवश्यकता नही होगी| अब लोगो को सभी योजनाओं का लाभ व उसके सवन्ध मे सारी जानकारी Jan Samarth Portal के जरिये उपलव्ध करवाई जाएगी| कैसे मिलेगा इस सुविधा का लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – जन समर्थ पोर्टल के वारे मे|
Jan Samarth Portal
‘न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन’ के दृष्टिकोण के अनुरूप नए पोर्टल की शुरुआत भारत सरकार दवारा की गई है जिसका नाम है – जन समर्थ पोर्टल| इस पोर्टल के अंतर्गत सभी सरकारी योजनाओं की पहुंच ऑनलाइन प्रदान की जाएगी| इससे लोग बिना किसी परेशानी के योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे| अब लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अलग-अलग पोर्टल पर लॉगइन के झंझट से मुकित मिलेगी| अब जन समर्थ पोर्टल के जरिए लाभार्थी अलग-अलग सरकारी योजना का लाभ उठा पाएंगे| जिसमे सारी योजनाएं सिर्फ एक क्लिक पर लाभार्थी को प्रदान होंगी| इस पोर्टल के दवारा सभी योजनाओं को एकल प्लेटफॉर्म लाया जाएगा, ताकि लाभार्थियों तक योजनाओं की पहुंच को आसान व सुविधाजनक वनाया जा सके|
पहले चरण में 15 योजनाओं को किया जाएगा शामिल
पहले चरण में ‘जन समर्थ पोर्टल’ (Jan Samarth Portal) के जरिए सरकार करीब 15 सरकारी योजनाओं को शामिल करेगी| जिसमे से ज्यादातर सरकारी योजनाएं कर्ज से जुड़ी हुई होंगी| इसके साथ ही सरकार की यह कोशिश होगी, कि वह Minimum Government Maximum Governance के तर्ज पर काम करें|
जन समर्थ पोर्टल का अवलोकन
पोर्टल का नाम | जन समर्थ पोर्टल |
किसके दवारा शुरू किया गया | भारत सरकार दवारा |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
प्रदान की जाने वाली सहायता | सभी योजनाओं का लाभ एक ही पोर्टल पर प्रदान करना| |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेवसाइट | jansamarth.in |
जन समर्थ पोर्टल के मुख्य पहलु
- Check Eligibility
- Apply Online
- Get Digital Approval
जन समर्थ पोर्टल का उद्देश्य
पोर्टल का मुख्य उद्देश्य योजनाओं को एकल प्लेटफॉर्म पर लाना है, इससे लाभार्थियों की योजनाओं तक पहुंच को आसान वनाया जा सकेगा|
Jan Samarth Portal के लिए पात्रता
- आवेदक (लाभार्थी)
- ऋणदाता और वित्तीय संस्थान
- केंद्र / राज्य सरकार के मंत्रालय
- नोडल एजेंसियां
- सूत्रधार
पोर्टल का विस्तार
इस पोर्टल का धीरे-धीरे विस्तार किया जाएगा। यह विस्तार पोर्टल के काम करने के आधार पर होगा, जिसमे से केंद्र सरकार दवारा प्रायोजित कुछ योजनाओं में कई एजेंसियों को शामिल करेगी| उदाहरण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना और ऋण से जुड़ी पूंजी सब्सिडी योजना अलग-अलग मंत्रालयों के तहत आती हैं।
पोर्टल का परीक्षण
इस पोर्टल का प्रायोगिक (पायलट) परीक्षण चल रहा है। पोर्टल में जो कमियां हैं उन्हें दूर किया जा रहा है। उसके बाद इस पोर्टल को पेश किया जाएगा। भारतीय स्टेट बैंक और अन्य ऋणदाता पोर्टल का परीक्षण कर रहे हैं। उसके बाद इस पोर्टल का ढांचा खोला जाएगा। जिसमे राज्य सरकारें और अन्य संस्थान भविष्य में इस पोर्टल पर अपनी योजनाएं डाल सकेंगे।
जन समर्थ पोर्टल के जरिये ऋण लेने मे होगी आसानी
इस पोर्टल पर सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (MSME) और अन्य लोगों के लिए ऋण को विभिन्न सरकारी बैंकों द्वारा 59 मिनट में ही मंजूरी दी जाएगी|
कर्ज की सैद्धान्तिक मंजूरी के लिए MSME को किसी तरह के दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी। इस मंच को कर्ज लेने वालों की पात्रता की जांच के लिए MSME के ऋण गारंटी कोष न्यास (CGTMSE) के साथ एकीकृत किया गया जाएगा|
जनसमर्थ पोर्टल पर योजनाओं की सूची
जन समर्थ पोर्टल पर शिक्षा ऋण, कृषि अवसंरचना ऋण, व्यावसायिक गतिविधि ऋण और आजीविका ऋण से संबंधित विभिन्न योजनाएं मौजूद हैं, जिनका विवरण इस प्रकार है –
1. शिक्षा ऋण
- केंद्रीय क्षेत्र ब्याज सब्सिडी (CSIS)
- पढो परदेश
- डॉ. अम्बेडकर केंद्रीय क्षेत्र योजना
2.कृषि अवसंरचना ऋण
- कृषि क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र योजना (ACABC)
- कृषि विपणन अवसंरचना (AMI)
- कृषि अवसंरचना कोष (AIF)
3.व्यावसायिक गतिविधि ऋण
- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP)
- स्टार वीवर मुद्रा योजना (SWMS)
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)
- प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मानिर्भर निधि योजना (PM Swanidhi)
- मैला ढोने वालों के पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना (SRMS)
- स्टैंडअप इंडिया योजना
4.आजीविका ऋण
- दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM)
जन समर्थ पोर्टल – भागीदार बैंक
- ICICI Bank
- Axis Bank
- IDBI Bank
- HDFC Bank
- State Bank of India (SBI)
- Punjab National Bank
- Canara Bank
- Bank of Baroda
- SIDBI
- Kotak Mahindra Bank
- National Bank for Agriculture and Rural Development
- Indian Bank
- Indian Overseas Bank
- Punjab & Sind Bank
- UCO Bank
- Union Bank
- Bank of India
- Central Bank of India
- Bank of Maharashtra
पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएं
- योजनाएँ – 13+
- ऋण की श्रेणियाँ – 04
- मंच पर ऋणदाता – 125+
जन समर्थ पोर्टल के लाभ
- जन समर्थ सरकार द्वारा प्रायोजित ऋणों और सब्सिडी को जोड़ने के लिए वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म है।
- यह सभी लाभार्थियों और संबंधित हितधारकों तक पहुंच में आसानी के लिए एक ही मंच पर विभिन्न क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं को ऑनलाइन पहुचाता है।
- इस पोर्टल पर एक ही मंच पर चौदह क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं को जोडा गया है|
- जनसमर्थ पोर्टल विभिन्न क्षेत्रों के समावेशी विकास, विकास को सरल और आसान डिजिटल प्रक्रियाओं के माध्यम से सही प्रकार के सरकारी लाभों के लिए मार्गदर्शन और प्रदान करता है।
- पोर्टल सभी लिंक्ड योजनाओं की सभी प्रक्रियाओं और गतिविधियों की संपूर्ण कवरेज को सुनिश्चित करता है।
- पोर्टल सब्सिडी पात्रता की जांच के लिए लाभार्थियों को सहज मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों और स्मार्ट एनालिटिक्स का उपयोग करता है|
- ऑटो सिफारिश प्रणाली लाभार्थी की आवश्यकताओं और क्रेडेंशियल के अनुसार सर्वोत्तम उपयुक्त योजनाएं प्रदान करती है।
- उन्नत प्रौद्योगिकियां पूरी प्रक्रिया को सरल, तेज और परेशानी मुक्त बनाने के लिए डिजिटल सत्यापन के आधार पर संपूर्ण उधार प्रक्रियाओं को स्वचालित करता है।
- जनसमर्थ पोर्टल, अपनी तरह का एक, यूआईडीएआई, सीबीडीटी, एनएसडीएल, एलजीडी आदि के साथ मंच के भीतर कई एकीकरण करता है।
- ये एकीकरण डेटा को प्रमाणित करने के लिए डिजिटल पहुंच की रीढ़ प्रदान करते हैं, साथ ही सदस्य ऋण संस्थानों (MLIS) की परेशानियों को कम करते हैं।
- समर्थ पोर्टल पर विभिन्न MLIS द्वारा पेश किए गए कई विकल्पों को चुनने में सक्षम बनाता है।
जन समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
- उसके बाद आपको Register के बटन पे किलक करना है|
- उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
- जिसमे आपको दी गई सारी जानकारी भरनी है|
- उसके बाद आपको अंत मे Register बटन पे किलक कर देना है|
- इस तरह आपके दवारा सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा|
लॉगिन कैसे करे
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
- उसके बाद आपको Login के बटन पे किलक करना है|
- उसके बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुलके आएगा|
- जिसमे आपको Email Address/ Mobile No. डालने के बाद Login कर देना है|
- इस प्रक्रिया का पालन करके आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे|
योजनाओं का लाभ ऑनलाइन कैसे ले
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
- अब आपको Schemes वाले ओप्शन पे किलक करना होगा|
- उसके बाद आपके सामने योजनाओं की सूची खुल के आएगी|
- यहाँ आपको उस योजना का चयन करना है, जिसका आप लाभ लेना चाहते हो|
- फिर आपको Check Eligibility के वटन पे किलक करके दी गई जानकारी भरनी है|
- उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
- जिसमे आपको दी गई जानकारी भरने के बाद Calculate Eligibility का चयन करना है|
- उसके वाद आपको अपनी पात्रता चेक कर लेनी है|
- फिर आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा| जिसमे आपको Apply Now के बटन पे किलक करना है|
- अब आपके सामने आवेदन फार्म खुलके आएगा| जिसमे आपको दी गई जानकारी भरने के बाद सबमिट के बटन पे किलक कर देना है|
- इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
Important Downloads
- Central sector interest subsidy
- Padho Pradesh
- Dr Ambedkar Central sector scheme
- Agri clinics and agri business Centre scheme
- Agriculture marketing infrastructure
- Agriculture infrastructure fund
- Prime Minister Employment generation program
- Weaver Mudra scheme
- Pradhanmantri mudra Yojana
- Pradhanmantri street vendor Atma nirbhar Nidhi scheme
- Self-employment scheme for rehabilitation of manual scavengers
- Stand up India scheme
- Dindayal antyoday Yojana National rural livelihood mission
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|