MP संबल योजना 2.0 | Sambal 2.0 Portal | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | एप्लीकेशन फॉर्म | पात्रता व कार्यानवयन प्रक्रिया

 

|| Madhya Pradesh Sambal Yojana 2.0 | Sambal Yojana Portal | मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री संबल योजना 2.0 | MP Sambal Scheme 2.0 Online Registration | Application Form || मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी दवारा राज्य मे संबल योजना को कई बदलावों के बाद फिर से शुरू करने और पात्र लाभार्थीयों को योजना का लाभ देने के लिए MP संबल योजना 2.0 को लागू किया गया है| जिसके तहत नए हितग्राहियो का पंजीयन किया जायेगा और छूटे हुए पात्र लोगो को फिर से जोड़ा जायेगा, ताकि योजना का लाभ समय-समय पर लाभार्थीयों तक पहुचाया जा सके| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – MP संबल योजना 2.0 के वारे मे|

Sambal Yojana 2.0

MP Sambal Yojana 2.0

मध्य प्रदेश सरकार दवारा राज्य के अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए योजना को नया स्वरूप देते हुए संबल 2.0 योजना को शुरू किया गया है| जिसके अंतर्गत प्रदेश के तेन्दूपत्ता संग्राहक श्रमिकों को भी असंगठित श्रमिकों की श्रेणी में सम्मिलित किया जायेगा| इसके अलावा सारे गरीब इस योजना में फिर से शामिल किए जाएंगे और नए हितग्राहियो का पंजीयन किया जायेगा | छूटे हुए पात्र लोगो को फिर से योजना से जोड़कर लाभ प्रदान किया जाएगा|

बच्चे को जन्म देने वाली गरीब महिलाओं को सरकार दवारा आर्थिक सहायता से लेकर गरीब के इलाज के लिए संपूर्ण व्यवस्था करने के लिए बेटा-बेटी के जन्म पर सहायता, पढ़ाई की सहायता, इलाज की व्यवस्था, बेटी की शादी आदि की सुविधा योजना के तहत लाभार्थीयों को प्रदान की जाएगी|

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना

Sambal 2.0 Portal

पात्र लाभार्थियो को डिजिटल वनाने के लिए Sambal 2.0 Portal को भी लॉन्च किया गया है| इस पोर्टल की मदद से आवेदक योजना के तहत आवेदन घर बैठे कर सकेंगे| अब लाभार्थीयों को योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर नही काटने पड़ेंगे| पोर्टल पर आवेदन करने वाले लाभार्थीयों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा|

योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन MP, ऑनलाइन केंद्र, नागरिक सुविधा केंद्र और लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से भी किए जा सकते हैं|     

मध्य प्रदेश संबल योजना 2.0 का अवलोकन

योजना का नामसंबल योजना 2.0
किसके दवारा शुरू की गईमध्य प्रदेश सरकार दवारा
विभाग

असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल, श्रम विभाग, मध्य प्रदेश सरकार

लाभार्थीराज्य के असंगठित क्षेत्र के श्रमिक
प्रदान की जाने वाली सहायता

कई वदलावों के साथ योजना को शुरू करके पात्र लाभार्थीयों को आर्थिक सहायता प्रदान करना|

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटsambal.mp.gov.in

योजना के मुख्य पहलु

  • संबल योजना (Sambal Yojana) से और अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए योजना को नया स्वरूप दिया गया है| जिसका नाम है – संबल 2.0 योजना । इस योजना में प्रदेश के तेन्दूपत्ता संग्राहक श्रमिकों को असंगठित श्रमिकों की श्रेणी में शामिल किया गया है।
  • संबल 2.0 में आवेदन MP ऑनलाइन अथवा लोकसेवा केन्द्रों से किये जाएंगे और आवेदन की जानकारी श्रमिक के मोबाईल पर SMS अथवा Whatsapp के जरिये दी जाएगी|
  • इस योजना में वे श्रमिक भी नये सिरे से आवेदन कर सकते हैं, जो पहले अपात्र घोषित किये गये थे।
  • प्रदेश के असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों एवं उनके परिवारो के लिए संबल योजना में सहायता राशि देने का भी प्रावधान है।
  • जिसके तहत योजना में दुघर्टना मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये एवं सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये की सहायता प्रदान की जाएगी|
  • इसी प्रकार स्थायी अपंगता पर 2 लाख रूपये एवं आंशिक स्थायी अपंगता पर 01 लाख तथा अंतिम संस्कार सहायता के रूप में 5 हजार रूपये प्रदान किये जाएंगे|
  • योजना में महिला श्रमिकों को प्रसूति सहायता के रूप में 16000/- रूपये दिये जाएंगे, वही श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा भी उपलब्ध करायी जाएगी|
  • प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए “संबल” अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें श्रमिक को जन्म से लेकर उनके पूरे जीवनकाल तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। ये योजना श्रमिकों के लिए संबल है। जिसे श्रमिकों के हितो का ध्यान रखते हुए पुन: शुरू किया गया है।

MP Sambal Yojana 2.0

मध्य प्रदेश देवारण्य योजना

MP संबल योजना 2.0 – लेटेस्ट अपडेट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी दवारा योजना को शुरू करते हुए 25 हजार 982 श्रमिक परिवारों को 551 करोड़ 16 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता और निर्माण श्रमिकों के 1036 परिवारों को 22 करोड़ 23 लाख रूपये की सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित की गई|

MP संबल योजना 2.0 का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य संबल योजना को नए सिरे से शुरू करना है, ताकि हितग्राहियो का पंजीयन किया जा सके और छूटे हुए पात्र लोगो को फिर से योजना से जोड़ा जा सके|

संबल योजना 2.0 के लिए पात्रता

  • आवेदक को मध्य प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • असंगठित श्रमिक योजन का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|
  • जो श्रमिक साधारण नौकरी करते है, या जिनके पास छोटा-मोटा स्वरोजगार हो, घरों मे काम करने वाले, इसके साथ ही किसी एजेंसी, ठेकेदार के माध्यम से या प्रयत्क्ष रूप से मजदूरी करने वाले लोग और जिन्हें बीमा, भविष्य निधि, ग्रेच्युटी, पेंशन आदि सामाजिक सुरक्षा प्रावधानों का लाभ नहीं मिल रहा हो| ऐसे लाभार्थी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|
  • आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के वीच होनी चाहिए|

संबल योजना 2.0 के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • BPL राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर

MP ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना

संबल योजना 2.0 के लाभ

  • संबल योजना को दोबारा से शुरू किया गया है|
  • इस योजना मे कई वदलाव किए गए हैं, ताकि पात्र लाभार्थीयों को योजना का लाभ मिल सके|
  • इस योजना को संबल योजना 0 का नाम दिया गया है|
  • संबल 2.0 योजना में बाहर किये गए लोग दोबारा जुड़कर योजना का लाभ ले सकेंगे|
  • योजना के री-लॉन्च के साथ ही इसे हाईटेक किया गया है, जिससे लोग आसानी से इससे जुड़ सकेगे|
  • संबल -2.0 योजना में बायोमेट्रिक और केवाईसी के आधार पर रजिस्ट्रेशन होगा, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी|
  • सम्बल योजना के तहत स्कूल फीस, बिलजी बिल माफ, निधन पर अनुग्रह राशि जैसे कई लाभ लाभार्थीयों को प्रदान किए जाएंगे|
  • ये योजना शिवराज सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है|
  • योजना का लाभ देने के लिए सरकार दवारा संबल -2.0 पोर्टल को भी लॉन्च किया गया है| जिसकी मदद से आवेदक घर बैठे आवेदन कर सकेंगे|
  • पोर्टल पर आवेदन करने से ये सुनिश्चित किया जा सकेगा, की पात्र लोगो को योजना का लाभ मिल रहा है या नही|

MP संबल योजना 2.0 की मुख्य विशेषताएँ

  • पात्र लाभार्थीयों को योजना का लाभ प्रदान करना|
  • सरकार दवारा आर्थिक सहायता प्रदान करना|
  • योजना का लाभ लेने वाले नागरिको के जीवन स्तर मे सुधार लाना|
  • लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

MP संबल योजना 2.0 के लिए कैसे करे आवेदन

jan kanyan sambal online

jan sambal registration

  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा| जिसमे आपको आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है|
  • उसके बाद आपको समग्र खोजे के बटन पे किलक कर देना है|
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा| इस फार्म मे आपको सारी जानकारी भरनी है|
  • फिर आपको आवेदन सुरक्षित करें के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

लॉगिन कैसे करे 

  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको Login के बटन पे किलक करना है|
  • उसके बाद आपके सामने Login Form खुल जाएगा|

jan sambal login

  • इस फॉर्म मे आपको User name / Password / capcha Code दर्ज करके Login के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे|

Important Downloads

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|