PAHAL Yojana 2024 : ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस

PAHAL Yojana : प्रधानमन्त्री मोदी जी दवारा घरेलू रसोई गैस (LPG) पर मिलने वाली सब्सिडी को सीधे उपभोक्ता के खाते में ट्रांसफर करने के लिए ‘पहल’ योजना की शुरुआत की है| पहल का अर्थ है प्रत्यक्ष हस्तांतरण लाभ| इस योजना के जरिये पात्र लाभार्थीयों को सीधा लाभ मिलता है जिससे काला बाजारी को समाप्त करने मे मदद मिली है| पहल’ योजना से 10 करोड़ उपभोक्ताओं को जोड़ा गया है| जोकि इस योजना की सवसे बड़ी सफलता है। इस तरह यह विश्व की सबसे बड़ी कैश ट्रांसफर स्कीम बन गई है।

PAHAL Yojana 2024

पहल योजना के माध्यम से लोगों को LPG गैस सिलेंडर खरीदने पर सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है। जिसमे से मिलने वाली सब्सिडी सिलेंडर की डिलीवरी के 4 दिन बाद ही कस्टमर के बैंक खाते में जमा की जाती है। ताकि पात्र लाभार्थी इस सुविधा का लाभ ले सके और अपने परिवार को हानिकारक धुएँ से वचा सके|  ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – प्रधानमंत्री पहल योजना के वारे मे|

PAHAL Yojana 2024

LPG सिलेंडर की सब्सिडी सीधे लोगों के बैंक खाते में ट्रांसफर करने हेतु भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री पहल योजना को शुरू किया गया है। पहल योजना के माध्यम से लोगों के बैंक खाते में डायरेक्ट धनराशि जमा करवाई जाती है, ताकि सब्सिडी का उपयोग करके लाभार्थी अपने अन्य काम आसानी से कर सकें। शुरुआत में इस योजना का नाम DBTL रखा गया। बाद में इसका नाम बदलकर MDBTAL रख दिया गया और अब इस योजना को पहल के नाम से जाना जाता है। इस योजना के तहत मार्केट रेट पर LPG सिलेंडर खरीदने पर जो सब्सिडी मिलेगी, वह सीधे ही उपभोक्ताओं के बैंक अकाउंट में जमा की जाती है। ताकि देश में LPG गैस उपभोक्ता में बढ़ोतरी की जाए और लोग पुराने तरीकों को छोड़कर घरेलू LPG गैस का उपयोग करके खाना बना सके| इस योजना से लोग अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकेगे और अपने जीवन स्तर को भी वेहतर वना सकेंगे|

पहल योजना का अवलोकन

योजना का नामपहल योजना
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार दवारा
लाभार्थीघरेलू गैस उपभोक्ता
प्रदान की जाने वाली सहायताघरेलू गैस खरीदने पर सब्सिडी प्रदान करना 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन, ऑफलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटhttp://petroleum.nic.in/dbt/index.php

PM पहल योजना का मुख्य उद्देश्य

घरेलू गैस उपभोक्ताओं को घरेलू गैस खरीदने पर दी जाने वाली सब्सिडी डायरेक्ट उनके बैंक खाते में जमा करना है|

पहल योजना के मुख्य पहलु

हमारे देश में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है और वे खाना बनाने के लिए पुराने तरीकों का उपयोग करते हैं। यह साधन उनके लिए काफी हानिकारक होते हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री पहल योजना का शुभारंभ किया गया है। जिसके माध्यम से पुराने साधनों को छोड़कर पात्र लाभार्थीयो को LPG गैस उपलव्ध करवाई जाती है। ताकि घरेलू गैस खरीदने पर लाभार्थीयों के खाते मे सब्सिडी सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जा सके |

PAHAL Yojana 2024

PAHAL Scheme Subsidy

प्रधानमंत्री पहल योजना के माध्यम से लोगों को LPG गैस सिलेंडर खरीदने पर सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है। मिलने वाली सब्सिडी सिलेंडर की डिलीवरी के 4 दिन बाद ही कस्टमर के बैंक खाते में जमा की जाती है। यदि किसी कारणवश PAHAL Scheme Subsidy पात्र लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर नहीं की गई है तो वे MY LPG की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने सब्सिडी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

  • PAHAL Scheme के अंतर्गत लगभग 10 करोड़ नागरिकों का पंजीकरण करवाया गया है।
  • PAHAL Scheme दुनिया भर की नकद हस्तांतरण योजनाओं में से सबसे बड़ी योजना बन चुकी है|
  • जिन लोगों के पास आधार नंबर नहीं है, सिलेंडर पर सब्सिडी उनके बैंक अकाउंट में भी सीधे ही मिल जाया करेगा। केवल गैस सिलेंडर उपभोक्ता को डिस्ट्रीब्यूटर के पास अपना बैंक अकाउंट तथा बैंक में कस्टमर आईडी ही देने की आवश्यकता होगी।

PAHAL Scheme Booking Process

  1. पहली बार स्कीम को ज्वाइन करने के बाद जो पहली बुकिंग की जाएगी| उसके लिए 568 रुपए का वन टाइम एडवांस उपभोक्ता को मिलेगा।
  2. LPG गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले सभी उपभोक्ताओं को 2 किलो के 12 सिलेंडर या फिर 5 किलोग्राम के 34 सिलेंडर की रीफिल के लिए नगद सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  3. जब सिलेंडर के लिए पहली बार बुकिंग की जाएगी, तो वर्तमान रियायती दर और ब्याज मूल्य के बीच अंतर करके बराबर धन की मात्रा स्वचालित रूप से उपभोक्ताओं के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदने पर रियायत के साथ-साथ ब्याज दर की धनराशि भी बैंक में जमा की जाएगी|
  4. उपभोक्ताओं को सिलेंडर का वितरण किया जाएगा, तो एक और अग्रिम सब्सिडी को उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा ।
  5. इस योजना से कंपनियां यह सुनिश्चित कर सकेंगी कि उपभोक्ताओं को LPG गैस निश्चित दर पर प्राप्त हो रहा है या नहीं।
  6. घरेलू गैस उपभोक्ता घर से ही LPG गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री पहल योजना के तहत आवेदन करने के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देश

  • इस योजना में शामिल होने के लिए सभी उपभोक्ताओं के पास अपना बैंक खाता होना चाहिए।
  • सब्सिडी का लाभ उपभोक्ताओं के बैंक खाते में सब्सिडी वाले सिलेंडरों के लिए उनकी पात्रता के अनुसार ही पहुंचाया जाएगा।
  • LPG गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को नकद सब्सिडी नहीं मिलेगी बल्कि सब्सिडी उनके बैंक खातों में ही जमा की जाएगी।
  • PAHAL योजना का लाभ केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिन्होंने इस योजना के तहत अपना नाम रजिस्टर किया हुआ है।
  • जो लोग प्रधानमंत्री पहल योजना के तहत आवेदन फॉर्म भरेंगे, केवल वही लोग योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|

PM पहल योजना के अंतर्गत महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री पहल योजना के लाभ

  1. ‘पहल’’ योजना के तहत लाभार्थी बाजार मूल्‍य पर LPG सिलेंडर की खरीद करते हैं और उसके बाद अपने बैंक खातों में सीधे सब्सिडी प्राप्‍त कर सकेंगे|
  2. अब तक 9.25 करोड़ ट्रांजैक्शन के जरिये LPG उपभोक्ताओं के खातों में 3,654 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं।
  3. तेल विपणन कंपनियां उपभोक्ता को गैस वितरित करने के लिए, उपभोक्ता ग्राहकों के साथ सीधे संपर्क में रहेगा, ताकि वे ग्राहक के साथ अच्छे संबंध बना सकें, और ग्राहक के रूप में उनका उपयोग कर सकें।
  4. इस योजना से आपके पुराने तरीके से खाना बनाने की प्रथा में कमी आएगी।
  5. पहल योजना से काला बाजारी समाप्त होगी|
  6. अधिक प्रभावी तरीके से अनुदान लोगों तक पहुंया जा सकेगा।
  7. इस योजना से लकड़ी, कोयले के हानिकारक धुएँ से घरेलू वातावरण एवं पर्यावरण को मुक्त किया जाएगा|
  8. BPL परिवारों की गृहणियों को भी स्वच्छ वातावरण में भोजन पकाने का लाभ मिलेगा|
  9. योजना के तहत LPG सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ पात्र उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए पेट्रोलीयम एंड नैचुरल गैस मंत्रालय द्वारा पहल -डिरेक्ट बेनेफ़िट  ट्रान्स्फ़र फ़ोर एलपीजी कस्टमर्स पोर्टल को लॉंच किया गया है।
  10. इस पोर्टल की मदद से ऑनलाइन सब्सिडी का लाभ लेने के फ़ॉर्म डाउनलोड, आधार कार्ड नम्बर से LPG उपभोक्ता नम्बर को जोड़ना एवं आधार कार्ड लिंक होने की स्थिति का पता लगाया जा सकेगा।
  11. इसके अतिरिक्त पहल योजना से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या के निवारण हेतु शिकायत दर्ज भी की जा सकती है।

PAHAL Yojana Online Registration 

pahal scheme online

pahal scheme form

  • अब आपको इस फॉर्म को आपको डाउनलोड करने के लिए Download के बटन पर क्लिक करना है|
  • फार्म डाउनलोड करने के बाद आपको इसका प्रिंट आउट लेना है|
  • उसके बाद इस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी आपको सही-सही दर्ज करनी होगी|
  • अब आपको अपने सभी दस्तावेजो को फार्म के साथ अटैच करना होगा|
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको ये फॉर्म एजेंसी संचालक के पास जमा करवा देना है|
  • फार्म जमा करवाने के बाद आपके दवारा प्रधानमंत्री पहल योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा।

जिलो की लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें

pahal scheme district wise list

  • जैसे ही इस विकल्प पे किलक करोगे तो आपके सामने एक PDF File खुलकर आएगी|
  • जिसमे आप प्रधानमंत्री पहल योजना के तहत पंजीकृत जिलों की सूची देख सकोगे|

आधार LPG कंज्यूमर नंबर से लिंक करवाने की प्रक्रिया

  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको आधार के सेक्शन मे जाकर Link Your Aadhar To LPG Consumer No. के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने तीन विकल्प खुलकर आएंगे

Link Through SMS/ IVRS 

Link Through Through Post 

Link Through Call Centre 

  • यहाँ आपको अपनी आवश्यकता अनुसार दिए गए विकल्प का चयन करना है|
  • चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा|

pahal scheme online

  • जिसमे आपको अपना आधार कार्ड लिंक कराने की पूरी प्रक्रिया प्राप्त हो जाएगी|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप अपना आधार कार्ड लिंक करा सकते हैं|

Aadhar linking status check करने की प्रोसेस

pahal status

  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा|
  • जिसमे आपको Aadhar Linking Status के विकल्प का चयन करना है
  • चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा|
  • जिसमे आपको Reference Number दर्ज करना होगा|
  • Reference Number दर्ज करने के बाद आपको Search के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपको Aadhar linking Status से सवंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी|

petroleum.nic.in Helpline Number

  1. IOCL/ HPCL/ BPCL- 1800-2333-555
  2. UIDAI- 18003001947

Pradhanmantri Awas Yojana

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|