Passport Kaise Banaye : ऑनलाइन आवेदन, आवेदन फीस

Passport Kaise Banaye : पासपोर्ट वह द्स्तावेज है, जो किसी व्यकित को अन्य देश मे प्रवेश करने की अनुमति देता है। दुसरे देशों मे जाने के लिए इस प्रतिंबध की शुरुआत मुख्य तौर पर प्रथम विश्व युद्द के बाद सामने आई थी। तव से लेकर आजतक पासपोर्ट की जरुरत हमें पडती है।

Passport Kaise Banaye

Passport | पासपोर्ट

पासपोर्ट किसी राष्ट्रीय सरकार द्वारा जारी वह द्स्तावेज है जो अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए उसके धारक की पहचान और राष्टीयता को प्रमाणित करता है। पहचान स्थापित करने के लिए नाम, जन्म तिथि, लिंग और जन्म स्थान का पूरा व्योरा इसमे सूचीत होता है।

पासपोर्ट कितने तरह के होते हैं –

आमतौर पर पासपोर्ट तीन तरह के होते हैं:

1. साधारण पासपोर्ट (नीले रंग का)
2. राजनयिक पासपोर्ट (मरुन रंग का)
3. ऑफिशल पासपोर्ट (सफेद रंग का)

पासपोर्ट वनाने के लिए जरुरी दस्तावेज 

पासपोर्ट वनवाने के लिए आपको जो डाक्युमेंट चाहिए वो इस प्रकार हैं ।
1. Proof of Identity
2. Proof of Address
3. Proof of date of birth

1. Proof of Identity मे आपको अपनी पहचान के तौर पर नीचे दिए गए डोक्युमेंटस मे कोई एक डोक्युमेंट चाहिए पासपोर्ट वनवाने के लिए।
• आधार कार्ड
• वोटर आईडी कार्ड
• ड्राइविंग लाइंसेस
• राशन कार्ड।

2. Proof of Address मे आपको अपना Address वताने के लिए नीचे दिए गए डोक्युमेंटस मे कोई एक डोक्युमेंट चाहिए Address verify करने के लिए जहां पे आप स्थायी तौर पे रहते हों।
• आधार कार्ड
• वोटर आईडी कार्ड
• टेलीफोन बिल
• इलेक्ट्रीसीटी बिल
• वाटर बिल
• बैंक पासपोर्ट

3. Proof of date of birth मे आपको नीचे दिए गए डाक्युमेंट्स मे कोई एक डाक्युमेंट मे चाहिए, जिसे birth certificate के तौर पर देकर आप अपना पासपोर्ट वनवा सकते हैं।
• आधार कार्ड
• वोटर आईडी कार्ड
• ड्राइविंग लाइंसेस
• पैन कार्ड
• जन्म प्रमाण पत्र
• स्कूल लिविंग सर्टीविकेट

पासपोर्ट कौन बनवा सकता है

• कोई भी भारतीय नागरिक।
• एक दिन की उम्र के बच्चे से लेकर किसी भी उम्र के लोग पासपोर्ट बनवा सकते हैं।
• पैरंट्स का पासपोर्ट होने पर बच्चे का पासपोर्ट सिर्फ ऐफिडेविट के आधार पर बनाया जा सकता है।

देश में पासपोर्ट बनाने के लिए कुल 114 केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें साल मे लगभग करीब 60 लाख तक पासपोर्ट बनाए जा रहे हैं। उनमें से 77 पासपोर्ट सेवा केंद्र और केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय के 37 पासपोर्ट ऑफिस हैं। इसके अतिरिक्त दिल्ली में पासपोर्ट की कागजी कारवाही, वेरिफिकेशन और फीस जमा कराने के लिए मुख्य तौर पर तीन केंद्र बनाए गए हैं।

1. पासपोर्ट सेवा केंद्र – हुडको, त्रिकूट-3, भीकाजी कामा प्लेस, आर. के. पुरम, नई दिल्ली-110066|
2. पासपोर्ट सेवा केंद्र ग्राउंड ऐंड फर्स्ट फ्लोर, हेराल्ड हाउस, 5ए, बहादुर शाह जफर मार्ग, नई दिल्ली-110002|
3. पासपोर्ट सेवा केंद्र- अग्रवाल ऑटो मॉल, प्लॉट नं. 2, डिस्ट्रिक्ट सेंटर शालीमार प्लेस, आउटर रिंग रोड, नई दिल्ली-110088|

(Timing: सोमवार से शुक्रवार- सुबह 9:30 से शाम 4:30 बजे तक, दोपहर 1:30 बजे से 2बजे तक।)

पासपोर्ट बनाने के लिए फीस 

पासपोर्ट बनाने के लिए फीस अलग-अलग हो सकती है | जिसकी जानकारी नीचे दी गई है –

1.तत्काल पासपोर्ट के लिए अतिरिक्त फीस 

• आवेदन की तारीख से 1-7 दिन के अंदर – 1500 रू. से 1000 रू. तक पासपोर्ट फीस है।
• आवेदन की तारीख से 8-14 दिन के अंदर- 1000 रू. पासपोर्ट फीस है।

2.डुप्लिकेट पासपोर्ट फीस (गुम या खराब होने पर) 

• आवेदन की तारीख से 1-7 दिन के अंदर – 2500 रू. तक डुप्लिकेट पासपोर्ट की फीस है।
• आवेदन की तारीख से 8-14 दिन के अंदर 1500 रू. से 2500 रू. तक डुप्लिकेट पासपोर्ट फीस है।

3.पासपोर्ट रिन्यूअल फीस 

• आवेदन की तारीख से तीन वर्किंग डे के अंदर- 1500 रू. से 1000 रू. पासपोर्ट फीस रखी गई है।
• पासपोर्ट 10 साल के लिए बनाया जाता है। लेकिन इसे कम वक्त के लिए भी बनवा सकते हैं।
• बच्चों का पासपोर्ट पांच साल या 18 साल की उम्र तक वनवा सकते हैं।

4.पासपोर्ट फीस

• 36 पेजों के पासपोर्ट के लिए-1000 रुपये पासपोर्ट फीस और 60 पेजों के पासपोर्टके लिए-1500 रुपए है।
• बच्चों के पासपोर्ट के लिए- 600 रुपए।
• 36 पेज के डुप्लिकेट पासपोर्ट के लिए- 2500 रुपए।
• 60 पेज के डुप्लिकेट पासपोर्ट के लिए- 3000 रुपए फीस रखी गई है।
• Address, Name, Birth date, Birth place बदलने के लिए और जीवनसाथी का नाम चढ़ाने पर फ्रेश पासपोर्ट बुकलेट के लिए- 1000 रुपए तक की फीस रखी गई है।

Passport Apply Online 

  • सवसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पे जाना है |
  • फिर आपको new user register पे क्लिक करना है। जैसा कि नीचे इमेज वताया गया है।

new user register now

• अब आपको user registration पे सारी डिटेल्स भरनी है-

user registration

  • उसके बाद आप capcha code भरने के बाद register पे क्लिक कर दें।
  • फिर आपको आपकी email id पे लिंक आया होगा, उसे आपको open करना है। अब आप login मे जाके सारी डिटेल्स भरनी है, जैसा कि नीचे दिए गए इमेज मे वताया गया है।

login

  • इसके बाद आपको login पे किल्क कर देना है।
  • अब आपको फोर्म भरने के लिए Services / Applicant home मे जाके apply for fresh passport/Re-issue of passport पे किल्क करना है।

fresh passport

• उसके बाद आपको alternative 2 मे जाके click here to fill the application form online पे क्लिक करना, जैसा कि नीचे वताया गया है।

alternative 2

• फिर आपको Passport type मे जाके नीचे दिए गए इमेज मे जहां-जहां टिक किया है, वहीं आपको टिक करने के वाद next पे किल्क कर देना है।

passport type

• अब आपको Applicant details मे सारी इनफोरमेश्न भरनी हैं, जैसा कि नीचे दिए गए इमेज मे वताया गया है।

applicant details

  • ये डिटेल्स भरने के बाद आपको next पे किल्क करना है |
  • अब family details मे जाके सारी इनफोरमेश्न भरने के बाद आपको next पे किल्क कर देना है |

family details

• अब आपको Present Residential Address मे सारी डिटेल्स भरनी है, जैसा कि नीचे गए इमेज मे वताया गया है।

residential address

  • अब आप emergency contact मे डिटेल्स भरें, जो नीचे इमेज मे वताया गया है।

emergency contact

  • ये फिल करने के बाद आपको next पे किल्क कर देना है।
  • अब आपको References मे जाके सारी डिटेल्स भरनी है।

references

  • उसके बाद आपको फिर से next पे किल्क कर देना है।
  • अब आप Previous Passport वाले option मे हैं, यहां आपको वहां टिक करना है, जैसा कि नीचे इमेज मे वताया गया है।

previous passport

  • फिर आपको आपको next पे किल्क करना है।
  • Other details मे 6questions पूछे गए हैं – यहां आपको सवपे no पे टिक करना है,

other details

  • फिर आप next पे किल्क करें |
  • Passport details verification मे आपको अपनी details check करनी है जो आपने भरी है, फिर next पे किल्क करना है।
  • verificationSelf Declaration मे नीचे दिए गए इमेज मे आपको डिटेल्स भरने के बाद submit form पे किल्क कर देना है।

self declaration

• अब आपको Pay and schedule appointment पे किल्क करना है।

Pay and schedule appointment Pay and schedule appointment

• फिर Choose payment mode मे जाके आपको ये select करना है कि आप पैमेंट कैसे करना चाहते हैं। अगर आप ऑनलाइन पैमेंट करना चाहते हैं तो आप online payment (internet banking, debit card, credit card) पे टिक कर दें।

Choose payment mode

• अब आप Schedule appointment मे जाके next पे किल्क करें।

Schedule appointment

• फिर आप देखेगें कि आपकी Schedule appointment की details आ गई है। यहां आपको PSK/PRO location फिल करने के बाद capcha code डालके next पे किल्क करना है।

appointment details

• अब आप pay and book appointment वाले option मे आ गए हैं, यहां आपको fees वताई जा रही है वो है — 1500 रुपये। अब आपको pay and book appointment पे किल्क करना है।

pay and book appointment

• फिर आपको ये वताया जाएगा कि आप पैमेंट कैसे करना चाहते हैं, अगर आप पैमेंट debit card के द्वारा करना चाहते हैं, तो आप other bank debit card – click here पे किल्क करें। जैसा कि नीचे दिए गए इमेज मे वताया गया है।

other bank debit card

• अब आपको debit card की details भरने के बाद pay पे किल्क करना है।

pay

• फिर आपके मोबाइल पे otp msg. आया होगा, आपको वो otp msg. यहां enter करना है।

OTP

  • आपकी जो ट्रांजेक्श्न थी वो successful हो गई है। आप इसका screen shot ले सकते हैं, या इसका printout भी ले सकते हो। ये 10sec. मे redirected कर देगा आपको मेन पेज पे।
  • अब आप देखेगें कि appointment confirmation की पूरी detail आ गई है, आप इसका printout ले सकते हैं,

appointment confirmation

या इसे pdf file के द्वारा download भी कर सकते हो।

Passport Kaise Banaye Important Download

PF Ka Paisa Kaise Nikale

इस तरह आप इन apps के द्वारा डिलीट हुए डाटा को रिकवर कर सकते हैं और डिलीट हुए डाटा को अपने फोन मे वापस पा सकते हैं।