पंजाब परिवर्तन योजना | Free Skill Training Program : रजिस्ट्रेशन | Application Form

पंजाब सरकार ने राज्य के युवाओ को रोजगार से जोड़ने के लिए परिवर्तन योजना की शुरुआत की है| इस योजना के जरिए युवाओं को मुफ़्त मे कौशल प्रशिक्षण उपलवध करवाया जाएगा, ताकि उन्हे रोजगार करने के लिए सक्षम वनाया जा सके| कैसे मिलेगा Parivartan Yojana का लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

Punjab Parivartan Yojana

PUNJAB PARIVARTAN YOJANA

पंजाब सरकार ने प्रदेश के युवाओं के कल्याण के लिए परिवर्तन योजना को शुरू किया है| इस योजना के अंतर्गत राज्य के युवक व युवतियों को ज़्यादा माँग वाले चुनिंदा 7 पाठ्यक्रमों के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। कोर्स का पाठ्यक्रम नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फेमवर्क (NSQF) के अनुसार होगा। इस योजना की खास वात यह है कि युवाओं को प्रशिक्षण फ्री मे दिया जाएगा| प्रशिक्षण मिलने के बाद उन्हे आसानी से रोजगार मिल सकेगा| ये योजना उन युवाओ के लिए कारगर सावित होगी, जो आर्थिक तंगी के चलते प्रशिक्षण लेने मे असमर्थ हैं| परिवर्तन योजना का लाभ पाकर युवा अपने सपने को साकार कर सकेंगे|

About of the Punjab Parivartan Yojana

योजना का नामपरिवर्तन योजना
किसके दवारा शुरू की गई

पंजाब के श्री अमन अरोड़ा (कौशल विकास मंत्री)

लाभार्थीराज्य के युवा
प्रदान की जाने वाली सहायता

फ्री मे कौशल प्रशिक्षण उपलवध करवाना

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

Punjab Parivartan scheme

परिवर्तन योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को रोजगार के लिए सक्षम वनाने हेतु फ्री मे कौशल प्रशिक्षण देना है|

युवाओं को मिलेगा 07 प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण

  • जनरल ड्यूटी एसिस्टेंट,
  • मेडिकल लैब टैक्नीशियन,
  • हॉस्पिटल फ्रंट डैस्क एग्जिक्यूटिव,
  • रिटेल सेल्ज़ एसोसिएट-कम-कैशियर,
  • अकाउँट एग्जिक्यूटिव,
  • जूनियर सॉफ्टवेयर डिवेल्पर,
  • सर्च इंजन मार्किटिंग एग्जिक्यूटिव 

पंजाब परिवर्तन योजना के लिए प्रशिक्षण देने हेतु की जाएगी केंद्र की स्थापना

इस मंतव्य के लिए प्लॉट नंबर 1-15, सेक्टर-101, अल्फा आईटी सिटी, एस.ए.एस. नगर में प्रशिक्षण देने के लिए अति-आधुनिक सुविधाओं से लैस एक केंद्र स्थापित जाएगा| जहाँ युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण मिलेगा|

प्रशिक्षण मिलने के बाद युवाओ को सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा

प्रशिक्षण के बाद उम्मीदवारों को उनके पाठ्यक्रम के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के अंतर्गत सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा, जो उन्हे रोजगार हेतु सहायता प्रदान करेगा|

पंजाब परिवर्तन योजना के मुख्य बिन्दु

  • नौजवानों को कुशल बनाकर रोजगार के योग्य वनाने के लिए कौशल विकास एवं प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने ‘परिवर्तन’ स्कीम की शुरुआत की है।
  • परिवर्तन स्कीम, जो पंजाब कौशल विकास मिशन और HDFC बैंक लिमिटेड की एक पहल है|
  • प्रशिक्षण पार्टनर मैसर्ज ओरियन एजुकेशनल सोसायटी के द्वारा लागू किया जाएगा।
  • राज्य भरके 2100 विद्यार्थियों को यह प्रशिक्षण मुफ़्त मे दिया जाएगा।
  • ये योजना सरकारके लिए संपर्क का सिंगल प्वाइंट बनाने के लिए लगातार यत्नशील है।

Punjab Parivartan Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को पंजाब राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • 10 वीं या 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राएं नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे|

परिवर्तन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नमवर

पंजाब परिवर्तन योजना के लाभ

  • परिवर्तन योजना का लाभ पंजाब राज्य के युवाओं को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए युवाओं को रोजगार के लिए फ्री मे प्रशिक्षण दिया जाएगा|
  • युवाओं को माँग वाले चुनिंदा 7 पाठ्यक्रमों के लिए प्रशिक्षण मिलेगा|
  • जिन युवाओं को प्रशिक्षण मिलेगा, उन्हेबाद मे प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा|
  • इस योजना का लाभ राज्य के 10 वीं व 12 वीं पास युवाओं को प्राप्त होगा|
  • पंजाब परिवर्तन योजना पूरे राज्य मे चलाई जाएगी|
  • Punjab Parivartan Yojana के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जा सकेंगे|

परिवर्तन योजना की मुख्य विशेषताएं

  • कौशल विकास
  • नि:शुल्क प्रशिक्षण
  • मांग वाले पाठ्यक्रम
  • प्रमाण पत्र (प्रशिक्षण मिलने के बाद)
  • रोजगार हेतु सहायता  
  • बेरोजगारी दर मे कमी लाना
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

Application Process for Parivartan Scheme

यह योजना HDFC बैंक की मदद से शुरू की गई है| जो आवेदक योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे HDFC बैंक से संपर्क करना होगा|

Parivartan Yojana – Helpline Number

योजना के शुरू होने के बाद लाभार्थीयों के लिए हेल्पलाइन नमवर भी शुरू किए जाएंगे, जिनके जरिए आवेदक योजना के सवंध मे जानकारी ले सकेंगे|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमएट और लाइक जरूर करे|

Last Updated on May 9, 2023 by Abinash

error: Content is protected !!