पंजाब पुलिस घर-घर राशन योजना | पूरी जानकारी | कैसे मिलेगा लाभ

पंजाब पुलिस घर-घर राशन योजना | Punjab Police door to door ration scheme

 

लॉकडाउन के समय में पंजाब की जनता को राशन पहुंचाने के लिए पंजाब पुलिस दवारा घर-घर राशन योजना को शुरु किया गया है। इस योजना के जरिए पुलिस अपनी कंटीन से लोगों को राशन का सामान मुहैया करवा रही है। जिसमें 1200 और 500 रुपये की 02 किट बनाई गई हैं। 1200 वाली किट का वजन 25 किलो 700 ग्राम है और 500 वाली कीट का वजन 10 किलो 450 ग्राम है। इसमें घर की जरूरत का पूरा राशन डाला गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को मात्र फोन के दवारा वताए गए पते पर ऑर्डर करना है। उसके बाद पुलिस दवारा बताई जगह पर राशन पहुंचाया जाएगा। इसके लिए पुलिस की ओर से टीम का गठन किया गया है, जो इस संकट की घडी में लोगों के घर पर राशन का सामान पहुंचाएगी। इस योजना के जरिए पुलिस नो प्रोफिट नो लॉस पर सामान को बेचेगी। लाभार्थी पेमेंट का भुगतान कैश या फिर ऑनलाइन के दवारा कर सकते हैं। उसके लिए फोन पर ही आपको पेमेंट का तरीका बताया जाएगा। जिन लोगों को क‌र्फ्यू के कारण राशन का सामान उपलव्ध नहीं हो रहा, या जहां पर सामान मिल रहा है वहां पर राशन का सामान महंगा दिया जा रहा है। ऐसे में ये योजना उन लोगों के लिए संजीबनी का कार्य करेगी।

उद्देश्य | An Objective

पंजाब पुलिस घर-घर राशन योजना का मुख्य उद्देश्य कोरोना संकट के समय लोगों के घरों तक राशन पहुंचाना है।  

पात्रता | Eligibility

  • पंजाब राज्य के स्थायी निवासी
  • सभी वर्ग के लोग
  • कोरोना वायरस के चलते लोगों को राशन न मिलना।

लाभ | Benefits

  • पुलिस घर-घर राशन योजना का लाभ पंजाब के स्थायी लोगों को मिलेगा।
  • इस योजना के जरिए पंजाब पुलिस दवारा लोगों के घर पर राशन का सामान पहुंचाया जाएगा।
  • जिन लोगों को कोरोना संकट के समय राशन नहीं मिल रहा है, उनके लिए ये योजना शुरु की गई है।
  • इस योजना को सुचारु रुप से चलाने के लिए पुलिस दवारा एक कमेटी का गठन किया गया है।
  • इस योजना के लिए 1200 और 500 रुपये की 02 किट बनाई गई हैं। जिसमें लाभार्थी को घर में इस्तेमाल होने बाला राशन डाला गया है।
  • फोन करने के बाद ही लाभार्थी को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • लोगों को समय पर राशन मिलेगा।
  • इस योजना से राज्य में कोई भुखा नहीं रहेगा।

राशन का सामान लेने के लिए दिए गए फोन नम्वर | Phone Number given to collect ration items

  • 91156-01159,
  • 91156-01160
  • 91156-01161

कौन सी किट में राशन का क्या सामान मिलेगा | Which kit will have ration items

1200 वाली किट में मिलने वाला सामान :-

आटा  5 किलो    125 रुपए
चावल 10 किलो  300 रुपए
चीनी 3 किलो     110 रुपए
दाल चना 3 किलो180 रुपए
रिफाइंड 1         100 रुपए
चायपत्ती 250 ग्राम45 रुपए
लाल मिर्च 200 ग्राम38 रुपए
हल्दी 200 ग्राम      39 रुपए
गर्म मसाला 100 ग्राम38 रुपए
नमक 1 किलो18 रुपए
तेल 1 105 रुपए
कपड़े धोने का सर्फ 145 रुपए
नहाने का साबुन 4 पीस42 रुपए

पैकिंग के पैसे 15/- रुपये अतिरिक्त लिए जाएगें।

500 वाली किट में मिलने वाला सामान :-

आटा 5 किलो125 रुपए
चावल 1 किलो30 रुपए
चीनी 1 किलो40 रुपए
दाल चना 1 किलो60 रुपए
रिफाइंड 1100 रुपए
चायपत्ती 250 ग्राम45 रुपए
लाल मिर्च 100 ग्राम25 रुपए
हल्दी 100 ग्राम23  रुपए
नमक 1 किलो18 रुपए
नहाने का साबुन 2 पीस24 रुपए

पैकिंग के पैसे 10/- रुपये अतिरिक्त लिए जाएगें।

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।