Rajasthan Gyan Sankalp Portal 2024 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Rajasthan Gyan Sankalp Portal : राजस्थान सरकार दवारा राज्य में शिक्षा क्षेत्र को मजबूत करने और सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए Gyan Sankalp portal को लागू किया गया है। जिसके अंतर्गत राज्य में शिक्षा के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए राजस्थान में स्कूलों की मदद करने के लिए आर्थिक सहायता प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। यह पोर्टल शाला दर्पण का एक हिस्सा है जहाँ कोई भी कुछ राशि दान करके योगदान प्रक्रिया में मदद कर सकता है। इस प्रक्रिया से राज्य के सभी बच्चों को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान होगी और प्रणाली मे पारदर्शिता लाई जाएगी| कैसे मिलेगा पोर्टल का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टिकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – ज्ञान संकल्प पोर्टल राजस्थान के वारे मे|

Rajasthan Gyan Sankalp Portal 2024

Rajasthan Gyan Sankalp Portal 2024

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में स्कूलों और शिक्षा की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए ज्ञान संकल्प पोर्टल को लॉन्च किया गया है| ये एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है, जो सरकारी पहल को व्यक्तिगत / CSR दाताओं से जोड़कर शिक्षा फंडिंग गैप को व्यवस्थित रूप से संबोधित करने का प्रयास करता है| इस पोर्टल के जरिये राज्य मे शिक्षा का स्तर उपर उठाने और स्कूलों का विकास करने के लिए वितीय कोष का निर्माण किया गया है । राज्य के अनेक सरकारी स्कूलों के बच्चों की व्यवहारिक जरूरतों और स्कूल की सहायता करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से पब्लिक फंडिंग एकत्र की जाती है । जिससे राजस्थान में स्थित सभी राजकीय विद्यालयों की संरचना को मजबूती प्रदान की जाएगी । इस पोर्टल की सहायता से अब कोई भी व्यक्ति स्कूल को गोद ले सकता है और किसी भी स्कूल को बाहरी सपोर्ट भी दे सकता है।

Rajasthan Gyan Sankalp Portal का अवलोकन

पोर्टल का नामज्ञान संकल्प पोर्टल
किसके दवारा शुरू किया गया राजस्थान सरकार दवारा
लाभार्थीसरकारी स्कूलों मे पढ़ने वाले बच्चे  
प्रदान की जाने वाली सहायता

शिक्षा स्तर मे सुधार लाना 

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://gyansankalp.nic.in/Home/HomePage.aspx#

ज्ञान संकल्प पोर्टल के महत्वपूर्ण तथ्य

ज्ञान संकल्प पोर्टल को शिक्षा विभाग द्वारा विकसित किया गया है, जिससे पिछले कुछ सालों में राजस्थान राज्य के स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा कई योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा के रूप से सुधार किया गया है। इसी प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए  और स्कूलों के सामने आने वाले बड़े आर्थिक घाटे को दूर करने के लिए ये पोर्टल कार्य करता है|

Rajasthan Gyan Sankalp Portal मुख्य बिन्दु 

  • राजकीय सरकारी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किया गया ज्ञान संकल्प पोर्टल फंडिंग गेप को कम करता है|
  • सरकारी विद्यालयों की मूलभूत आवश्यकताओं एवं प्राथमिकताओं के अनुसार CSR, भामाशाहों, संस्थाओं व क्राउड फंडिंग के माध्यम से आवश्यक धनराशि का संग्रहण व प्रबंधन करना हैं।
  • इस पोर्टल के जरिये सरकारी विद्यालयों के विकास करने के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट्स हेतु दानदाताओ का सहयोग प्राप्त करना हैं।
  • शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे नवविचार और आधारभूत सुविधाओं को बढ़ाने के लिए इस ऑनलाइन पोर्टल से भामाशाह और औद्योगिक घराने CSR के तहत जुड़कर सीधे अपना सहयोग दे सकते हैं।
  • भामाशाह व औद्योगिक घराने राज्य के विद्यालयों को सहयोग प्रदान करने के लिए गोद ले सकते हैं।
  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद के माध्यम से दानदाता अथवा CSR कम्पनी परियोजना गतिविधि हेतु आवश्यक धनराशि जमा करवाकर परियोजना को क्रियान्वित कर सकती हैं।

Rajasthan Gyan Sankalp Portal

ज्ञान संकल्प पोर्टल की श्रेणियाँ

  1. किसी भी स्कूल का चयन करके उसको गोद लेना|
  2. स्कूल को सहयोग देना
  3. मुख्यमंत्री कोष में सहयोग करना
  4. किसी स्कूल को प्रोजेक्ट बना कर उसमें वित्तीय सहयोग या कोई नया प्रोजेक्ट स्कूल के लिए बनाना

Gyan Sankalp Portal पर दान करने पर मिलेगी छूट

पोर्टल के जरिये लाभार्थी Vidyadaan Kosh में दान कर सकते हैं| इस कोष में दी गयी धनराशि पर लाभार्थी को 80G के तहत टैक्स में छूट मिलेगी। पोर्टल पर मिलने वाला दान राज्य के स्कूलों और पढ़ने वाले बच्चों के विकास पर व्यय किया जाता है। इस पोर्टल को पारदर्शी बनाने के लिए दान से एक -एक रूपये का लेखा जोखा ऑनलाइन रूप में उपलब्ध होता है । इस पोर्टल से प्राप्त डोनेशन को स्कूल के विकास जैसे:- स्कुल परिसर निर्माण ,पुनर्निर्माण , प्रांगन पुनरुत्थान इत्यादि में निवेश किया जा सकता है।

ज्ञान संकल्प पोर्टल का मुख्य उद्देश्य

ज्ञान संकल्प पोर्टल का मुख्य उद्देश्य दानदाताओं को राजस्थान के सरकारी स्कूलों में बच्चों की मौलिक जरूरतों को पूरा करना है ताकि प्रदेश के स्कूलों का विकास किया जा सके । साथ ही साथ इस पोर्टल पर बच्चों को कुछ नया सिखाने के लिए इनोवेशन योजनाओं को चलाना है, ताकि अधिक से अधिक वितीय कोष एकत्रित किया जा सके। इसके अलावा प्रदेश के स्कूलों को आर्थिक रूप से मजबूत वनाया जाए, ताकि विद्यालय को गोद लेने की सुविधा भी मिल सके|

ज्ञान संकल्प पोर्टल के लाभ

  • इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा से एक सरकारी स्कूल को गोद ले सकता है|
  • स्कूल में पढ़ रहे बच्चों और उस स्कूल का विकास करने में भागीदारी ले सकता है ।
  • इस पोर्टल के अंतर्गत उन सभी दानदाताओं को एकत्रित किया जाता है, जो की प्रदेश के स्कूल के समग्र विकार और नवीनीकरण में सहयोग देते हैं|
  • प्रदेश के कई स्कूल प्रगति की और बढ़ेंगे।
  • इस पोर्टल से वितीय घाटे का जोखिम कम होगा ।
  • निजी क्षेत्र के लोग सरकार को सीधा स्कूल विकास हेतु समर्थन करेगें ।
  • यह पोर्टल पूर्णत: पारदर्शी है ,जिसमे प्राप्त फंडिंग और वास्तविक व्यय को दर्शाया गया है ।
  • इसमें दानदाता स्कूल गोद लेने के आलावा भी कई प्रकार से स्कूल की सहायता कर सकेगें|

Rajasthan Gyan Sankalp Portal की विशेषताएं

  1. गरीब बच्चे भी अच्छी शिक्षा का लाभ उठा पाएंगे ।
  2. निजी स्कूलों के समक्ष सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाया जाएगा ।
  3. स्कूलों का वातावरण चेंज होने से बच्चों पर अच्छा असर पड़ेगा।
  4. सरकारी स्कूलों की स्थिति बेहतर वनेगी|

ज्ञान संकल्प पोर्टल पर उपलब्ध कार्यक्रम सूची

  • ADOPT A SCHOOL
  • CREATE YOUR OWN PROJECT
  • SUPPORT A PROJECT
  • CONTRIBUTE TO MUKHYAMANTRI VIDYADAN KOSH
  • DONATE TO A SCHOOL
  • OFFLINE DONATION
  • HALL OF FAME

Rajasthan Gyan Sankalp Portal Registration

Rajasthan Gyan Sankalp Portal

Rajasthan Gyan Sankalp Portal registration

  • इस पेज मे आपके सामने आवेदन फार्म खुलके आएगा|
  • आपको इस फार्म मे दी गई सारी जानकारी दर्ज करनी होगी|
  • फिर आपको Request OTP बटन पे किलक कर देना है|
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, फिर ये ओटीपी निर्धारित स्थान में भरकर फॉर्म को सबमिट कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा राजस्थान ज्ञान संकल्प पोर्टल के तहत सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा|

पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें

Rajasthan Gyan Sankalp Portal login

  • आपको इस फार्म मे User ID, Password, capcha code दर्ज करने के बाद लॉगिन कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप पोर्टल पर लॉगिन कर पाओगे|

स्कूल को दान करने की प्रक्रिया

Gyan Sankalp Portal donate to school

  • अब आपको Donate Fund वाले ऑप्शन पे किलक करन होगा|
  • उसके बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे|

rajasthan Gyan Sankalp Portal donate to school

  • यहाँ आपको दी गई जानकारी भरनी होगी|
  • उसके बाद आपको submit वाले विकल्प पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा दान देने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी| (इस पोर्टल में दी गयी धनराशि पर आयकर अधिनियम 80G के अंतर्गत लाभार्थी को छुट प्रदान की जाएगी।)

मुख्यमंत्री विद्यादान कोष में योगदान कैसे दें

Contribution to Vidyadan Fund

  • इस पेज मे आपको अपनी सुविधा के अनुसार Amount भरना है, फिर आपको Capcha code enter करने के बाद Contribute बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा मुख्यमंत्री विद्यादान कोष में सफलतापूर्वक योगदान कर दिया जाएगा|

Gyan Sankalp Portal – Important Download

स्कूल गोद लेनाClick Here
अपना खुद का प्रोजेक्ट बनाने के लिएClick Here
 परियोजना का समर्थन करने के लिएClick Here
मुख्यमंत्री विद्यादान कोष में योगदान देने के लिएClick Here
स्कूल को दान करने के लिएClick Here
नए पंजीकरण के लिएClick Here
लॉग इन करने के लिएClick Here

 

ज्ञान संकल्प पोर्टल Helpline Number

  • For Departmental and General Assistance – 9001739911
  • For Technical Support – 9887415785

Raj Matsya Yojana Portal

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।