[Online] उत्तर प्रदेश शिकायत पंजीकरण | jansunwai.up.nic.in | संपूर्ण जानकारी

उत्तर प्रदेश जनसुनवाई ऑनलाइन शिकायत दर्ज|  जनसुनवाई पोर्टल| ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण |

image

उत्तर प्रदेश सरकार लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए समर्थ है। लेकिन उत्तर प्रदेश में वढ रहे भ्रष्टाचार/ अत्याचार जैसी वारदातें दिन-प्रतिदिन वढती जा रहीं है। अगर लोग अपनी आवाज उठाते भी हैं तो उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता और उन्हे न्याय नहीं मिलता। इस स्थिति से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक ऐसी स्कीम की शुरुआत की है, जिसका नाम है – जनसुनवाई पोर्टल।“

portal image

जिससे लोगों को शिकायत करने पर उन्हे न्याय मिलेगा और जिसके खिलाफ शिकायत की गई है, विभाग उसके खिलाफ सक्त कार्यवाही करेगा। 

उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल | Uttar Pradesh Jansunwai Portal

उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल एक ऐसा पोर्टल है, जिसे उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों की शिकायतों को सुनने और उस पर कार्यवाही करने के लिए ही वनाया है।

UP image

जो भी व्यकित अपनी शिकायत करता है, उसे न्याय और इंसाफ उत्तर प्रदेश सरकार दवारा दिया जाएगा। इस जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम लोग घर वैठे ही अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं और विभाग की तरफ से आपकी समस्या का समाधान होगा। अब आपको न्याय/ इंसाफ मिलने के लिए लंबे समय का इंतजार नहीं करना पडेगा।

क्यों शुरु किया गया – उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल को | Why Started – Uttar Pradesh Jansunwai Portal

बढ रही हिंसा/ भ्रष्टाचार/ लोगों पर हो रहे अत्याचार और लोगों की शिकायतों की तरफ कोई ध्यान न देने के कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने जनसुनवाई पोर्टल की पहल की है। इसके माध्यम से अब लोग अपनी शिकायत ऑनलाइन पेश कर सकते हैं और शिकायत मिलने पर विभाग तुरंत उन लोगों के खिलाफ सक्ती से पेश आएगा, जिनके खिलाफ शिकायत हुई है।

लाभ | Benefits

  • जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम अब लोगों की शिकायतें सुनने में नहीं होगी देरी।
  • व्यक्ति घर बैठे ही अपनी शिकायत ऑनलाइन कर सकता है।
  • अगर कोई व्यक्ति किसी को परेशान करता है, टोर्चर करता है, तो ऐसे में वह व्यक्ति अपनी शिकायत विभाग को पेश कर सकता है।
  • अब किसी की दादागीरी नहीं चलेगी।
  • जो व्यक्ति दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ विभाग सख्त कार्यवाही करेगा।
  • लोगों को मिलेगें उनके अधिकार्।
  • जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से सवको अपनी शिकायत करने का पूरा अधिकार है, चाहे वह छोटा हो या वडा।
  • भ्रष्टाचार/ रिशवत जैसी वारदातें होगीं कम।

उद्देश्य | An objective

लोगों की शिकायतें सुनना और लोगों को उनके अधिकार दिलवाना है।

उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल – ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण | Uttar Pradesh Jansunwai Portal – Online Complaint Registration

  • अब आप शिकायत पंजीकरण के लिंक की जांच करें।
  • अब दिए गए लिंक पर किल्क करें।

  • उसके बाद आप “ऑनलाइन आवेदकों के लिए अस्वीकरण” पेज में आ गए हैं। अगर आप सहमत हैं तो सबमिट बटन पे किल्क करें।
  • अब आप “ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल” पेज में पहुंच गए हैं। यहां आपको मोबाइल नम्वर, ईमेल आईडी और केप्चा कोड भरना है|

  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नम्वर पे OTP Msg. आएगा। जिसे आपको कन्फर्म करना है।
  • अब आपको शिकायत दर्ज करने के लिए फार्म भरना है।
  • फिर आपके पास कोई जरुरी दस्तावेज है तो आप उसे स्कैन कर अपलोड करें।
  • आप भरे हुए फार्म की पुन: जांच करें। तभी आगे स्टेप में जाएं।
  • अब आप सबमिट बटन पे किल्क करें।
  • किल्क करते ही आपके मोबाइल में शिकायत पंजीकरण संख्या आएगी।
  • इस पंजीकरण संख्या के माध्यम से आप अपनी शिकायत की स्थिति को चैक कर सकते हैं। आप ये देख सकते हैं कि विभाग दवारा कोई कार्यवाही हुई है या नहीं।

उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल – शिकायत की स्थिति जानें | Uttar Pradesh Jansunwai Portal – Learn Status of Complaint

  • अब आपको “view complaint status” में जाके complaint number, mobile number, email-id, security pin – भरने के बाद सबमिट बटन पे किल्क करना है।
  • किल्क करने के बाद अगला पेज खुलेगा, जिसमें आपको शिकायत कि सिथति और पूरी डिटेल मिल जाएगी कि आपकी शिकायत की जांच हुई है या नहीं।
  • अगर आपके दवारा की गई शिकायत विभाग दवारा सुन ली गई है तो अब विभाग उस व्यक्ति पर कार्यवाही करेगा, जिस व्यकित के खिलाफ आपने शिकायत की है।

पता | Address

  • लोक शिकायत अनुभाग-5,
  • लाल बहादुर शास्त्री भवन
  • उत्तर प्रदेश

हेल्पलाइन नम्वर -1076

इमेल jansunwai-up@gov.in

महत्वपूर्ण डाउनलोड | Important Download

आशा करता हूं आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।