स्वरोजगार संगम योजना | updi.in | पूरी जानकारी | कैसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश स्वरोजगार संगम योजना | Uttar Pradesh Swarozgar Sangam Yojana | मुख्यमंत्री स्वरोजगार संगम योजना | Swarozgar Sangam Yojana Registration | लाभ / पात्रता / उद्देश्य / विशेषताएं | How to apply

 

वेरोजगार युवाओं और प्रवासी श्रमिकों को अपने राज्य में रोजगार से जोडने के लिए योगी आदित्यनाथ जी दवारा स्वरोजगार संगम योजना को लागु किया गया है। जिसके जरिए लाभार्थीयो को रोजगार हासिल करने के लिए लोन दिया जाएगा। क्या है ये योजना, कैसे मिलेगा लाभ और आवेदन कैसे किया जाएगा। इसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – स्वरोजगार संगम योजना के वारे में।                                

Swarozgar Sangam Yojana

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दवारा राज्य के प्रवासी श्रमिकों और वेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोडने के लिए और उन्हें आत्म-निर्भर वनाने के लिए स्वरोजगार संगम योजना को शुरु किया गया है। इस योजना के तहत प्रदेश में रोजगार की तलाश करने वालों को रोजगार देने के लिए 15 हजार करोड रुपये का ऋण वितरित किया जाएगा। जिसके जरिए 07 अगस्त 2020 को योजना को गति प्रदान करने के लिए 50743 इकाइयों को 2447 करोड रुपये का ऋण प्रदान किया गया है और बस्ती जिले के 6 लाभार्थीयों के खातों में ऑनलाइन 42 लाख 20,000 रुपये भेजे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री दवारा अन्य जिलों के लाभार्थीयों से वीडियो काफ़्रेसिंग के माध्यम से वात कर उन्हे रोजगार हेतु लोन की राशी भेजी है। इस योजना से लाखों नौजवानों को रोजगार और स्वतः रोजगार के साथ जोडा जाएगा। जिससे लाभार्थीयों को रोजगार हासिल करने मे आसानी होगी और राज्य में वढ रही वेरोजगारी जैसी समस्या को दूर किया जाएगा। यह योजना MSME के अंतर्गत शुरु की गई है। जिसमें लाभार्थीयों को उनकी योग्यता के अनुसार काम मिलेगा।

 

स्वरोजगार संगम योजना का मुख्य उद्देश्य

स्वरोजगार संगम योजना का मुख्य उद्देश्य कोरोना काल के दौरान वेरोजगार हुए लोगों, प्रवासी श्रमिकों और रोजगार पाने वाले लाभार्थीयों को राज्य सरकार दवारा MSME के तहत लोन के तौर पर आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाना है।         

Swarozgar Sangam Yojana के लिए पात्रता 

  • उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी
  • बेरोजगार, प्रवासी श्रमिक     

आयु सीमा

  • न्युनतम – 18 वर्ष
  • अधिकतम – 35+      

स्वरोजगार संगम योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर

8907

स्वरोजगार संगम योजना के लाभ 

  • स्वरोजगार संगम योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासियों को प्राप्त होगा।
  • योजना के जरिए बेरोजगार और प्रवासी श्रमिकों को रोजगार से जोडने के लिए MSME के तहत ऋण दिया जाएगा।
  • इस योजना के लिए 15 हजार करोड रुपये का ऋण वितरित किया जाएगा।
  • इसके अलावा 50743 इकाइयों को 2447 करोड रुपये का ऋण दिया गया है।
  • योजना के जरिए लाभार्थीयों के खातो में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए जाएगें।     
  • इससे लाभार्थीयों को अपने ही शहर में रोजगार हासिल होगा।
  • रोजगार मिलने से लाभार्थीयों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
  • परिवार की दशा में सुधार होगा।   
  • राज्य में वेरोजगारी जैसी समस्या दूर होगी।

Swarozgar Sangam Yojana की मुख्य विशेषताएं 

  • लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर वनाना
  • रोजगार उपलव्ध करवाना
  • कोरोना काल के दौरान मिलेगी आर्थिक सहायता
  • लाभार्थीयों के आर्थिक पक्ष को मजबूत करना   
  • अपने ही शहर मे रोजगार मिलना      

स्वरोजगार संगम योजना के लिए कैसे करें आवेदन 

  • स्वरोजगार संगम योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को अधिकारिक वेब साइट पे जाना है। 
  • अब आपको योजना के लिंक की खोज कर आवेदन फार्म भरना है।    
  • उसके वाद लाभार्थी को योजना का लाभ देने के लिए विभाग दवारा लोन के तोर पर आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाई जाएगी।
  • आर्थिक सहायता मिलने से लाभार्थी को रोजगार हासिल करने में सहायता मिलेगी।
  • लाभार्थी की सुविधा को देखते हुए उन्हें रोजगार उनके घर के पास ही उपलव्ध करवाया जाएगा।  
  • इस तरह लाभार्थी को योजना का लाभ प्राप्त हो जाएगा।   

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।                                  

Last Updated on July 13, 2021 by Abinash

Leave a Comment

error: Content is protected !!