आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करें | How to Link Aadhar Card to Pen card
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया था, “वित्त विधेयक-2017 के अनुसार, आयकर अधिनियम-1961 की धारा 139एए के तहत आयकर रिटर्न भरने और पैन कार्ड के लिए आधार कार्ड लिंक करना अनिवार्य हो गया है, जो कि 1 जुलाई से लागू हो जाएगा।”
जिन लोगों का पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं हैं, उनके पैन कार्ड 1 जुलाई के बाद रिजेक्ट भी किए जा सकते हैं। इसके लिए सरकार ने पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय 12 अंक के बायोमेट्रिक या नामांकन आईडी को देना अनिवार्य कर दिया है।
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करें
एसएमएस के द्वारा आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करें
आयकर विभाग ने SMS के माध्यम से आधार कार्ड और पैन कार्ड को आपस में लिंक करने की जानकारी
दी है। इसके लिए किसी व्यक्ति को अपने फोन से बड़े अक्षरों में UIDPAN के बाद खाली जगह छोड़कर अपनी आधार संख्या भरनी है, फिर उसके बाद पैन संख्या लिखकर 567678 या 56161 को SMS भेजना है।
ई-फैसीलीटी सर्विस की शुरुआत और ई–फाइलिंग की वेबसाइट पर लिंक कैसे करें
सरकार प्रत्येक अधिकारिक प्रक्रिया को डीजिट्ल वनाने का प्रयास कर रही है। इसलिए आयकर विभाग ने पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड को लिंक करने के लिए ई-फैसेलिटी की सुविधा शुरू कर दी है।
इसके लिए आयकर विभाग ने ई-फाइलिंग की वेबसाइट पर होम पेज पर जाने के लिए नई व्यव्स्था की है – जिसकी जानकारी आप नीचे दिए गए लिंक से ले सकते हैं।
जिसके दवारा आधार कार्ड को पेन कार्ड के साथ लिंक करना अब आसान हो गया है।
आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोडने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया –
Step BY Step Process to Connect Aadhar Card to Pan Card
- सबसे पह्ले आपको Browser में यहां पे किल्क करना है
- type करने के बाद income tax की website open हो जाएगी। open होने के बाद
आपको Register yourself पे click करना है।
- उसके बाद select user type में जाके individual/HUF (individual)
पे क्लिक कर continue पर click कर देना है।
- उसके बाद आपको basic details भरनी है। (PAN, Surname, middle name, first name, Date of birth)
फिर आपको continue पे click करना है।
- जब next page open होगा तो आपको Password details भरनी है। जैसे कि नीचे image में वताया गया है।
- उसके बाद आपको contact details और current address भरना है, फिर आपको submit पे
click कर देना है।
- Click करने के बाद जब next page open होगा तो आपका
Registration successful हो जाएगा।
- अब आपको Google email में जाके mail check (e-Filling Registration Activation link) करनी है,
आपको वहां पे click उसे open करना है।
- Open होने के बाद आपको blue colour में link मिलेगा(http//incometaxindiafilling.gov.in/e-Filling/Services/)
आपको उसे open करना है।
- जैसे ही आप इसे open करोगे तो next page open होगा, वहां पे आपको Activation में जाके
Mobile pin भरना है। जो आपने registration करते समय मोबाइल नम्वर भरा था। उस नम्वर पे आपको Mobile pin sms के द्वारा send किया होगा, आपको वो मोबाइल पिन यहां भरना है, फिर Submit पे click कर देना है।
- अब आप देखेंगे कि – आपकी Id activate
हो चुकी है।
- अब आपको click here to login पे click करना है।
- Next आपको user id में Pan card no. और Password आपको वो डालना है जो आपने registration करते समय भरा था। फिर आपको date of birth भरनी है।
उसके बाद Captcha code भरने के बाद login पे click करना है।
- अब आपको main page में जाके Profile setting option पे click
कर link Aadhar पे click करना है। इसपे click करने के बाद ही आप यहां से आधार कार्ड को पेनकार्ड से लिंक कर सकते हो।
- आप link Aadhar में अपनी details check कर सकते हो। पर ध्यान रहे जो आपके आधार कार्ड में name, date of birth, aadhar no. है। वो सही होना चाहिए। अगर इनमें से कोई भी चीज गलत हुई तो आपका आधार कार्ड पेनकार्ड से लिंक नहीं होगा। मतलब आधार कार्ड और पेनकार्ड में ये सभी details same होनी चाहिए तभी आपका आधार कार्ड पेनकार्ड से लिंक होगा।
- अब आपको लिंक आधार में Captcha code भरने के बाद
link Aadhaar पे click करना है।
- जैसे ही आप click करोगे तो आपका आधार कार्ड पेनकार्ड से लिंक हो जाएगा। और इस तरह आपकी computer screen के सामने आएगा |
कि आपका आधार कार्ड पेन कार्ड से लिंक हो गया है।
इस तरह आप इस website के माध्यम से अपना आधार कार्ड पेनकार्ड से लिंक कर सकते हो।
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने से टैक्स देना होगा आसान
पह्ले पैन कार्ड को आधार कार्ड से नहीं जोडा गया था, तब तक टैक्स देना आसान नहीं था। लेकिन अब आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोडने के बाद अब आपको ITR B की रसीद भेजने की भी जरुरत नहीं है।
देश में टैक्स कलेक्शन को बढ़ाने के लिए आईटी विभाग ने रिटर्न दाखिल करने के लिए आधार से PAN liking को जरूरी कर दिया है| सरकार का मानना है कि इस लिंकिंग के बाद टैक्स चोरी काफी हद तक रोकी जा सकेगी|
आंकड़ों के मुताबिक अभी देश में 24.37 करोड़ से ज्यादा पैनकार्ड हैं और 113 करोड़ से ज्यादा लोगों का आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं।
निष्कर्ष –
संक्षेप में हम कह सकते हैं कि आधार कार्ड एक केंद्रीय दस्तावेज़ है, जिसे आपको प्राप्त करने के लिए हर प्रकार की उपयोगिता से जोड़ा गया है। उदाहरण के लिए पैन कार्ड के अलावा अब आधार कार्ड को भी राशन कार्ड, एलपीजी कनेक्शन, वोटर आईडी और पासपोर्ट आदि से जोड़ा जाना अनिवार्य हो गया है। सरकार डिजीटल प्रक्रिया को वनाने के पक्ष मे है, ताकि लोगों को इस सुविधा का फायदा मिले। ऐसा करने से धोखेधडी जैसी घटनाएं कम हो जाएंगी। देश मे शांति और सिथरता का माहोल वना रहेगा।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे रो कोमेंट और लाइक जरुर करें।
Last Updated on June 16, 2021 by Abinash