[Online] RC book को डाउनलोड कैसे करें | How to download RC book online
RC (Registered Certificate) एक अधिकारिक दस्तावेज है जो यह साबित करता है कि आपका वाहन आरटीओ अधिकारियों के साथ विधिवत पंजीकृत है। जव आप नई गाडी लेते हो तो उस दोरान आपको आरटीयो ऑफिस से RC Book के लिए अप्लाई करना होता है। सरकारी काम होने के कारण RC book आपतक पहुंचने में कम से कम महीनों लग सकते हैं। आपको आरटीयो ऑफिस के चक्कर भी काटने पड सकते हैं। लेकिन ह्म आज आपको वता रहे हैं कि आप घर बैठे ही RC Book ऑनलाइन डॉउनलोड कर सकते हो। आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है।

RC book ऑनलाइन कैसे करें डॉउनलोड
RC Book डॉउनलोड करना अब वहुत आसान हो गया है। ह्म आपको स्टेप वाय स्टेप वताएगें कि आप किस तरह ऑनलाइन RC book डॉउनलोड कर सकते हो।
सवसे पहले क्या करें
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में digilocker app को download करना है। डॉउनलोड होने के बाद आप इस app को रजिस्टर करें।
अब आप लॉग इन करें, उसके बाद आप issued documents पर tap करे फिर आप मोबाइल स्क्रीन के बॉटम के सर्च बटन पर क्लिक करें।
अब आपको दिखाई गयी लिस्ट से मोटर वेहिकल डिपार्टमेंट के विकल्प की खोज करनी है। यहां आपको अलग- अलग राज्यों के मंत्रालय की लिस्ट मिलेगी। आपको अपने राज्य के मंत्रालय का चुनाव करना है। अब आप Registration of Vehicle के विकल्प पर टिक करें।
किल्क करने के बाद नया फार्म ऑपन होगा। यहां आपको उसका नाम भरना है, जिसके नाम पे गाडी होगी। अब आप Registration No./ Chassis No. भरें।
उसके बाद आप I provide my consent …… पे टिक करें। उसके बाद आप Get Document बटन पर किल्क करें।
जैसे ही आप Get Document बटन पर किल्क करेंगे तो rc book download होगी। इसे आप pdf फाइल में download कर सकते हो, उसके बाद उसे digilocker में सेव भी कर सकते हो।
इस तरह RC डॉउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के संवध में सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और शेयर भी कर सकते हो।
Last Updated on May 15, 2022 by Abinash