स्मार्ट-फोन में इंटरनेट की स्पीड को कैसे बढाएं | How to Increase the Speed ​​of the Internet in Smart-Phone

मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड को कैसे बढाएं | How to Increase the Speed ​​of the Internet in Mobile

अक्सर देखा गया है कि लोग अपने फोन में कुछ ऐसी ऐप्स, विडियो डॉउनलोड कर लेते हैं, जिससे उनका फोन या तो हैंग होने लगता है,

mobile speedया मोबाइल फोन की स्पीड slow हो जाती है। आइए ह्म आपको ऐसे ऐप के वारे में वताते हैं जो आपकी इस समस्या को दूर करेगा।

TRAI My Speed App

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बताया है कि उसके दवारा एक मोबाइल Application लॉन्च कर दिया गया है,

TRAI logo

जिसकी मदद से उपभोगता अपने मोबाइल फोन पर इंटरनेट की स्पीड को जांच सकेंगे। आधिकारिक तौर पर वेब पोर्टल और Application को TRAI के द्वारा 5 जुलाई को लॉन्च करने की घोषणा कर दी गई थी। इस Application में coverage, Data speak , Network information के साथ-साथ ग्राहक को मोबाइल फोन के लोकेशन की भी जानकारी दी जाएगी। मतलब आपको वे स्थान choose करने होंगे जहां पे आपको 2G, 3G या 4G इंटरनेट की स्पीड वेहतर मिले। इसके साथ ही अगर आपको इस ऐप के जरिए Network connectivity में कोई दिक्क्त आती है तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते हैं। आपकी ये शिकायत TRAI के पास जाएगी, और जिसमें सर्विस प्रोवाइडर का कोई भी रोल नहीं होगा। मतलब  उपभोगता को किस तरह की स्पीड मिल रही है और इसके बारे में operator की क्या राय है इस बात को ध्यान में रखते हुए ही इस ऐप को लांच किया गया है। डिजिटल इंडिया के तहत ये पहला ऐसा ऐप है, जो आपके फोन की स्पीड को सुधारने में मदद करता है।

डाउनलोड कैसे करें | How to download

इस ऐप को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, और डाउनलोड करना वहुत ही आसान है।

  • सबसे पहले आप मोबाइल Play store

Google Play Storeopen करें।

  • Open होने के बाद आपको टाईप करना है, My speed (TRAI)
  • Next –

TRAI app

आपको इसे Download करना है।

  • अ‍ब आपको open पे click करना है।
  • जैसे ही आप open पे click करोगे तो आपको अपने नेटवर्क की पूरी information मिल जाएगी। आपको begin test

internet speed

पे click करना है।

  • Click करते ही आप देखेगें कि ये upload speed और Download speed को मेजर कर रहा है।

जैसे ही ये मेजर कर लेगा, तो आपको location को Allow करना है।

  • इसके लिए आपको yes पे click करना है। ताकि भारत सरकार को पता चल जाए कि कौन से location से किस तरह की internet speed आ रही है।
  • Yes पे click करते ही आप देखेगें कि आपको Download और

upload or download speed

upload की speed कैसी आ रही है।

  • इस तरह your result में आप देखेगें कि पूरा data

result

आपकी मोबाइल screen में आ जाएगा। अगर internet की स्पीड सही नहीं आ रही है तो आप send to TRAI पे

send msg.

click कर दें।

  • Click करते ही आप देखेगें कि आपका msg. भारत सरकार को पहुंच गया है।
  • अब भारत सरकार ये check करेगी कि किस location

location

से किस तरह की internet speed आ रही है। अब सरकार जांच करेगी, या check करेगी कि जिस area में network connection सही नहीं है, वहां पे वेहतर network provide किया जाए।

इस तरह सवको इस ऐप्स के वारे में प्रोत्साहित किया जाए ताकि सरकार को पता चले कि आपके area में किस तरह का network connection या मोबाइल network की speed आ रही है। मतलब इस ऐप के द्वारा आप सीधे-सीधे सरकार के संपर्क में आ जाएंगें। अब मोबाइल ओपरेटर नहीं वलिक सरकार आपकी सुनेगी। मोबाइल ओपरेटर तो सही जानकारी नहीं देते कि किस क्षेत्र में किस तरह का network आ रहा है।   

इस तरह आने वाले दिनों में भारत सरकार द्वारा आपको हाई स्पीड provide की जाएगी।