E Aadhaar Card Download : आधार स्टेटस, वेरीफाई प्रोसेस, नामांकन केंद्र

E Aadhaar Card Download : देश के नागरिको के लिए UIDAI दवारा E-Aadhaar Card को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को काफी आसान वना दिया गया है। देश के जिन लोगो ने अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है लेकिन अभी तक उनका आधार कार्ड नहीं आया है या किसी कारणवश उनका आधार कार्ड खो गया है तो ऐसी सिथति मे लाभार्थी अधिकारिक वेब्साइट पर जाकर बड़ी ही आसानी से अपना आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं | तो आइए जानते हैं – वे कौन से तरीके हैं, जिनके माध्यम से लाभार्थी घर बैठे ही E-Aadhaar Card को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।

E Aadhaar Card Download

E Aadhaar Card Download

ई-आधार एक पासवर्ड संरक्षित आधार की इलेक्ट्रॉनिक प्रति है, जो कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के सक्षम प्राधिकारी द्वारा डिजिटली हस्ताक्षरित की गई है। इसका उपयोग विभिन्न सरकारी सत्यापनों के लिए किया जा सकता है। आधार कार्ड की तरह, ई-आधार में भी लाभार्थी की  बायोमेट्रिक डेटा, जनसांख्यिकीय विवरण, आधार संख्या, फोटोग्राफ, और सामान्य जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि जैसी सारी जानकारी होती है। यदि आपने आधार कार्ड के लिए ओवदन किया है और अब तक आपके पास आधार कार्ड नहीं आया है तो आप इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को ई-आधार कार्ड डाउनलोड करना कहते हैं। ई आधार कार्ड को unique Identification authority of india की अधिकारिक वेव्साइट पर जाकर घर बैठे डाउनलोड किया जा सकता है।

E Aadhaar Card Download का अवलोकन

आर्टीकल का नामई आधार कार्ड डाउनलोड
शुरू किया गयाभारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) दवारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताआधार कार्ड को डाउनलोड करने की सुविधा देना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://uidai.gov.in/

ई आधार कार्ड डाउनलोड करने का उद्देश्य 

देश के नागरिको को आधार कार्ड को डाउनलोड करने की सुविधा उपलवध करवाना है ताकि उन्हे आधार कार्ड बनाने के लिए भटकना न पडे|

ई आधार कार्ड का इस्तेमाल कैसे करें 

आधार ऐक्ट के मुताबिक, किसी भी तरह के काम के लिए जहां आधार कार्ड की जरूरत होती है वहां ई आधार का प्रयोग पूरी तरह से मान्य है। अगर आपका आधार कार्ड घर में कहीं गुम हो गया है या फिर जिस वक्त आपको आधार कार्ड की जरूरत है, वह आपके पास नहीं है, तो ऐसी परिस्थति मे आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, ऐसे मौकों के लिए ही ई-आधार कार्ड का इस्तेमाल आधार कार्ड के रुप मे किया जा सकता है। आपको इसे अपने पास हमेशा साथ नही रखना है बल्कि इसके लिए आपको एक नंबर याद रखना होगा और इससे वो सारा काम हो जाएगा, जो आधार कार्ड के तहत होता है। इसके इस्तेमाल से आपका डाटा भी सुरक्षित रहेगा और आपको कार्ड लेकर घुमने के चक्कर से भी मुकित मिलेगी।

E Aadhaar Card Download कैसे करें

ई आधार कार्ड को डाउनलोड करना काफी आसान है। जिसे तीन तरीको से डाउनलोड किया जा सकता है –   

  1. आधार कार्ड नंबर के द्वारा (By Adhaar Number)
  2. एनरोलमेंट नंबर के द्वारा (By Enrollment Number)
  3. वर्चुअल आईडी के द्वारा (By virtual ID)

E Aadhaar Card Download करें आधार कार्ड नंबर से

E aadhar download Process

  • यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।  

E aadhar download Process 2

  • अब आपको I Have के ऑप्शन में आधार नंबर के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपको नीचे 12 डिजिट के आधार नंबर टाइप करना है | अगर आप आधार नंबर को नहीं देखना चाहते है तो आपको i Want a masked Aadhaar वाले बाक्स मे टिक कर देना है।
  • फिर आपको कैप्चा कोड भरने के बाद आपको ‘Send OTP’ वाले वटन पर क्लिक कर देना है |
  • यहां किल्क करने के बाद आपके रजिस्टड मोबाइल नम्वर पर OTP भेजा जाएगा। आपको उसे दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद ई-आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको “Verify And Download’ पर क्लिक कर देना है | यहां किल्क करते ही आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा | 

Download e-Aadhaar by Enrollment Number

  • सबसे पहले लाभार्थी को UIDAI की Official Website पर जाना होगा | 
  • उसके बाद आपको होम पेज पर my Aadhaar वाले ऑप्शन मे जाकर Download Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करना है | 
  • यहां किल्क करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा |

Download e aadhaar card

  • इस पेज पर आपको Enrolment ID के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको 14 डिजिट का एनरोलमेंट आईडी नंबर भरने के साथ-साथ समय और तिथि भरनी होगी|
  • उसके बाद आपको कैप्चा कोड भरना है | फिर आपको Send OTP पर क्लिक करना है।
  • यहां किल्क करने के बाद आपके मोबाइल फ़ोन पर एक OTP आएगा | आपको इसे दर्ज करने के बाद Verify and Download” पर क्लिक कर देना है | इसके बाद आपका आधार कार्ड  डाउनलोड हो जायेगा।  

वर्चुअल आईडी के माध्यम से ई-आधार को करें डाउनलोड

  • सबसे पहले लाभार्थी को UIDAI की Official Website पर जाना है | 
  • अब आपको होम पेज पर my Aadhaar वाले ऑप्शन मे जाकर Download Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करना है | 
  • यहां किल्क करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा |

download e-Aadhaar through Virtual ID

  • इस पेज पर आपको Virtual ID के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • यहां आपको दी गई जानकारी भरने के बाद आपको Capcha Code भरना है। उसके बाद आपको send OTP वटन पे किल्क करना है।
  • उसके बाद आपके रजिसटड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। आपको OTP दर्ज करने के बाद “Take a Quick Survey” कम्पलीट करनी है और लास्ट स्टेप में “Verify and Download” पर Click कर देना है। सारी प्रक्रिया होने के बाद आपका आधार डाउनलोड होना शुरु हो जायेगा |

How to check Aadhaar Status

  • सबसे पहले लाभार्थी को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको My Aadhaar वाले ओप्शन मे जाकर Check Aadhaar status वाले वटन पे किल्क करना है। 
  • यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।

  • अब आपको दी गई जानकारी भरने के बाद Capcha Code दर्ज करना है।
  • उसके बाद आपको Check status के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • यहां किल्क करते ही आपका आधार स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा।

गुम हो गई आइडी/ यूआइडी को प्राप्त कैसे करें 

  • सबसे पहले लाभार्थी को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको My Aadhaar वाले ओप्शन मे जाकर Retrieve Lost or Forgotten EID / UID वाले वटन पे किल्क करना है। 
  • यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।    

Retrieve Lost or Forgotten EID / UID

  • अगर आपकी UID गुम हुई है तो आपको Aadhaar No. (UID) पे किल्क करना है। इसी तरह अगर आपकी EID गुम हुई है तो आपको Enrollment ID वाले वटन पे टिक करना है।
  • उसके बाद आपको नाम/ मोबाइल नम्वर / इमेल / केप्चा कोड भरने के बाद send OTP वटन पे किल्क कर देना है।
  • यहां किल्क करने के बाद आपके रजिस्टड मोबाइल नम्वर पे OTP भेजा जाएगा। आपको इसे दर्ज कर देना है। उसके बाद आपको गुम हुई आइडी/ यूआइडी प्राप्त हो जाएगी।

M आधार ऐप को कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले लाभार्थी को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको My Aadhaar वाले ओप्शन मे जाकर M Aadhaar for Android वाले वटन पे किल्क करना है। 
  • यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।

download M Aadhaar app

  • अब आपको इस ऐप को डाउनलोड और इंस्टाल कर लेना है।
  • इस तरह आपके दवारा M आधार ऐप को सफलतापूर्वक आपके फोन मे डाउनलोड कर दिया जाएगा।

आधार नंबर को वेरीफाई कैसे करें 

  • सबसे पहले लाभार्थी को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको My Aadhaar वाले ओप्शन मे जाकर Verify an Aadhaar Number वाले वटन पे किल्क करना है। 
  • यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।

verify Aadhaar number

  • इस पेज मे आपको दी गई जानकारी भरने के बाद Proceed to verify वाले वटन पे किल्क कर देना है।  
  • यहां किल्क करते ही आपके दवारा आधार कार्ड वेरीफाई हो जाएगा।

आधार को ईमेल / मोबाइल नंबर से वेरीफाई करने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले लाभार्थी को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको My Aadhaar वाले ओप्शन मे जाकर Verify E-mail/ Mobile Number वाले वटन पे किल्क करना है। 
  • यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।

Verify E-mail/ Mobile Number

  • ब आपको दी गई सारी जानकारी दर्ज करने के बाद capcha code भरना है।
  • उसके बाद आपको send OTP वटन पे किल्क करना है और OTP को OTP Box मे दर्ज करना है।
  • ये सारी प्रक्रिया होने के बाद आपके दवारा सफलतापूर्वक ईमेल तथा मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा ।

आधार / बैंक लिंकिंग स्थिति की जाँच कैसे करें 

  • सबसे पहले लाभार्थी को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको My Aadhaar वाले ओप्शन मे जाकर Check Aadhaar/Bank Linking Status वाले वटन पे किल्क करना है। 
  • यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।

Check Aadhaar/Bank Linking Status

  • अब आपको सारी जानकारी भरने के बाद send OTP बटन पे किल्क कर देना है और OTP को OTP Box मे दर्ज कर देना है।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आप आधार / बैंक लिंकिंग स्थिति की जाँच कर सकते हो।

How to locate enrollment center

  • सबसे पहले लाभार्थी को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको My Aadhaar वाले ओप्शन मे जाकर locate an Enrollment Centre वाले वटन पे किल्क करना है। 
  • यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे

locate an Enrollment Centre

  • अब आपको अपनी सर्च कैटेगरी जिसमे स्टेट, पिन कोड तथा सर्च बॉक्स आदि का चयन करना है।
  • उसके बाद आपको अपनी सर्च कैटेगरी के अनुसार जानकारी भरनी होगी।
  • फिर आपको Locate A Center वाले लिंक पर क्लिक कर देना है ।

locate an Enrollment Centre 2

  • इस तरह सारी जानकारी भरने के बाद नामांकन केंद्र की जानकारी आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी। 

E Aadhaar हेल्पलाइन नम्बर 

  • Toll-Free Number – 1947
  • Email ID – emailhelp@uidai.gov.in 

Chatbot Aadhaar Mitra

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरुर करें।